Telegram Se Paise Kaise Kamaye? क्या आप भी अपने दोस्तों से चैट करने के लिए टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं। अगर हां, तो क्या आपको पता है कि जिस टेलीग्राम का उपयोग आप चैट करने, वीडियो -ऑडियो शेयर करने के लिए करते हैं। उससे पैसे भी कमाएं जा सकते हैं।
जी हां, टेलीग्राम से पैसे भी कमाएं जा सकते हैं। टेलीग्राम से पैसे कमाने के 1 या 2 तरीकें नहीं है, बल्कि अनेकों तरीके हैं। अगर आप हाउसवाइफ हैं, स्टूडेंट हैं तो आप इन तरीकों से पैसे कमाकर आसानी से अपना खर्चा चला सकती हैं। अब टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीकें कौन-कौन से वो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। अगर आप भी Telegram Se Paise Kaise Kamaye ये जानना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल पूरा जरुर पढ़े।
टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले चलिए जानते हैं Telegram आखिर है क्या? टेलीग्राम एक cloud-based instant messaging app है। जिसे 2013 में लॉन्च किया गया था। इस एप को 14 अगस्त 2013 को iOS के लिए और 20 अक्टूबर 2013 को ऐन्ड्रॉइड के लिए शुरु किया गया था।
एप का नाम | टेलीग्राम |
---|---|
कुल डाउनलोड़ | 📥100cr+ |
रेटिंग | ⭐4.2 स्टार |
फाउंडर | निकोलाई और पावेल डुरोव |
मुख्यालय | दुबई, संयुक्त अरब अमीरात |
कुल यूजर्स | 950 करोड़ ( जुलाई 2024 तक) |
कुल भाषाओं में उपलब्ध | 66 |
एंड्रायड यूजर | 85% |
प्रतिदिन कितने संदेश भेजे जाते हैं | लगभग 15 अरब |
18-24 वर्ष के यूजर्स | 22 प्रतिशत |
25-34 वर्ष | 31 प्रतिशत |
डाउनलोड लिंक | 📲 यहां से डाउनलोड कीजिए |
यह भी पढ़े: Facebook Se Paise Kaise Kamaye
टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके | कैसे कमाएं | कमाई ( प्रतिमाह) |
---|---|---|
एफिलिएट मार्केटिंग | बिक्री से प्राप्त कमीशन | 20,000-25,000 रुपये |
प्रोडक्ट बेच कर | सीधे उत्पाद बेचकर | 1,000 से लेकर 15,000 रुपये तक |
Paid प्रमोशन | कंपनी का प्रमोशन करके | 5,000 से 15,000 रुपये |
कोर्स बेचकर | कोर्स फीस से | 10,000 से 20,000 रुपये |
विज्ञापन | विज्ञापन फीस | 8,000 से 12,000 रुपये |
एप रेफर करके | एप रेफर करने पर प्राप्त कमीशन | 8,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक |
डोनेशन | डोनेशन | 5000 से 10,000 रुपये |
सब्सक्रिप्शन फीस | सब्सक्रिप्शन फीस | 2,000 से 8,000 रुपये |
Telegram Bots | Bots बनाकर | 7,000 से 10,000 रुपये |
टेलीग्राम चैनल बेचकर | बोली लगाकर | 10,000 से 20,000 रुपये |
टेलीग्राम एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का आसान तरीका है। यहां आप बिना कोई प्रोडक्ट खरीदे उसे बेच सकते हैं। और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन दर 2-30 प्रतिशत तक होती है। टेलीग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग करके आप महीने 20,000 से 25,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत भी नहीं है। क्योंकि ये काम आप अपने घर पर बैठकर भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Meesho se Paise Kaise Kamaye
अगर आप छोटे व्यापारी हैं। तो आप टेलीग्राम की मदद से अपने प्रोडक्ट (उत्पाद) बेच सकते हैं। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट की फोटो और डिटेल्स अपने टेलीग्राम चैनल और ग्रुप पर शेयर करनी है। अब जिस भी व्यक्ति को आपका प्रोडक्ट पसंद आएगा। वो आपसे सीधे तौर पर कनेक्ट करके उस प्रोडक्ट को खरीद लेगा।
इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट का लिंक देकर भी सीधे तौर पर प्रोडक्ट बेच सकते हैं और महीने के 1,000 से लेकर 15,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर हजारों, लाखों की संख्या में लोग हैं , तो आप किसी भी कंपनी के लिए Paid प्रमोशन करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी कंपनी से संपर्क करना होगा, और उन्हें अपनी सर्विस फीस के बारे में बताना होगा।
अगर आप फेमस इन्फ्लुएंसर्स हैं, तो ये कंपनियां खुद-ब-खुद आपसे संपर्क कर लेंगी। किसी भी कंपनी के लिए Paid प्रमोशन करके आप महीने के 5,000 से 15,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप फैमस हैं तो आप इससे भी कहीं ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: YouTube Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप ऑनलाइन कोचिंग देते हैं, तो आप टेलीग्राम ग्रुप्स पर अपना कोर्स बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। आपको अपने ग्रुप और चैनल में अपने कोर्स और उसकी फीस के बारे में बताना होगा। अब जो भी लोग उस कोर्स को खरीदने में इंटरेस्टेड होंगे, वो आपके दिए गए लिंक पर जाकर आपका कोर्स खरीद सकते हैं। ऐसा करके आप महीने के 10 से 20 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Digital Product Se Paise Kaise Kamaye
टेलीग्राम पर आप किसी कंपनी या फिर दूसरे टेलीग्राम चैनल का विज्ञापन करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने चैनल पर रीच बढ़ानी होगी, ताकि दूसरी कंपनिया और चैनल्स आपके पास अपना विज्ञापन करवानें आएं। किसी कंपनी के लिए विज्ञापन करके आप महीनें के 8 से 12 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
टेलीग्राम पर एप रेफर करके भी आप आसानी से घर बैठे 8,000 से 10,000 रुपये महीने कमा सकते हो। इसके लिए आपको ऐसे ऐप्स ढूंढने होंगे जो रेफर करने पर कैश या रिवॉर्ड्स देते हों। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ऐप्स हैं, जो रेफर एंड अर्न की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। इन ऐप्स के नाम निम्नलिखित हैं। –
यह भी पढ़े: Refer and Earn से पैसे कैसे कमाए
आप अपने टेलीग्राम चैनल पर डोनेशन बटन का ऑप्शन एड करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने चैनल पर अच्छा कंटेंट पब्लिश करना होगा होगा। ताकि आपकी ऑडियंश खुद-ब-खुद आपको डोनेशन दें। डोनेशन के माध्यम से आप महीने के कम से कम 5,000 से 10,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Sharechat Se Paise Kaise Kamaye
अपने टेलीग्राम चैनल पर आप प्रीमीयम कंटेंट या टिप्स शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आप अपने मेंबर्स से सब्सक्रिप्शन फीस भी वसुल सकते हैं।
मान लीजिए आपने कॉम्पीटीशन कोर्स से रिलेटेड टेलीग्राम चैनल बनाया है। जहां आप लगातार नोट्स, वीडियो और जरुरी कंटेंट शेयर करते हैं। इस चैनल को ज्वाइन करने के लिए आप अपनी ऑडियंस से सब्सक्रिप्शन फीस ले सकते हैं।
यह भी पढ़े: Instagram se Paise Kaise Kamaye
टेलीग्राम पर बॉट्स बनाकर और उन पर सब्सक्रिप्शन फीस वसूल करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। टेलीग्राम में बॉट्स एक ऑटोमेटिक सॉफ्टेवयर है, जो कमांड्स की मदद से कार्य करता है। टेलीग्राम बॉट लोगों की मदद करने के लिए बनाया गया है।
टेलीग्राम बॉट्स यूजर्स को बहुत सी सुविधाएं प्रदान करता है। जैसे – मैसेज भेजना, डेटा इक्टठा करना, पोस्ट शेड्यूल करना, ऑटो पोस्ट करना, अपडेट्स प्राप्त करना आदि। टेलीग्राम बॉट्स को एपीआई के माध्यम से डिजाइन किया जाता है, जिसे बनाने के लिए अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है। टेलीग्राम पर बॉट्स बनाकर आप महीने के 7,000 से 10,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
Note – अगर आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आती है, तो ही आप खुद का टेलीग्राम बोट तैयार कर पाएंगे।
आप खुद का टेलीग्राम चैनल बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां, अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर हजारों या लाखों की संख्यां में सब्सक्राइबर्स हैं, तो आप इसे बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके चैनल पर 10,000 सब्सक्राइबर हैं, तो आप उसे 10,000 से 20,000 रुपये में आसानी से बेच सकते हैं।
यह भी पढ़े: Social Media Se Paise Kaise Kamaye
टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए आपको नीचें दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
टेलीग्राम से पैसे कमाएं जा सकते हैं, ये सच है। लेकिन ये पैसे आपको सीधे तौर पर टेलीग्राम से नहीं मिलते हैं। इसके लिए आपको अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करना होता है। ये तरीके कई तरह के होते हैं। जैसे – एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन, डोनेशन आदि। टेलीग्राम पर इन तरीकों की मदद से आप घर बैठे महीने के 5,000 से लेकर 30,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
आज के आर्टिकल में हमने आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के 10 प्रभावशाली तरीकों के बारे में बताया, इसके अलावा हमने आपको टेलीग्राम चैनल बनाने और उसे मोनेटाइज करवाने के स्टेप्स भी बताएं।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल पढ़कर आपको भी टेलीग्राम से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा। अगर हमारा आज का आर्टिकल आपको जानकारियों सो भरपूर लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ अवश्य शेयर करें।
Ans – जी हां, टेलीग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग करके, ब्रांड प्रमोशन करके, एप रेफर करके कोर्स बेचकर, बोट्स बनाकर आप आसानी से कम से कम 20-30 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं।
Ans – टेलीग्राम पर चैनल बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं। आपको बस अपने चैनल पर प्रीमीयम और यूनिक कंटेंट शेयर करना है, जिसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जानना चाहते हों।
Ans – टेलीग्राम चैनल अपनी बात को व्यापक स्तर तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। अगर आप अपने कंटेंट को लाखों लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं,तो आप टेलीग्राम चैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर आप अपने कंटेंट को एक छोटे समुदाय तक ही सीमित रखना चाहते हैं, तो आप टेलीग्राम ग्रुप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Ans – टेलीग्राम पर आप अपने जानकार व्यक्ति से चैट कर सकते हैं। उसे ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं, फाइल शेयर कर सकते है, ग्रुप्स चैट कर सकते हैं। और तो और टेलीग्राम पर खुद का चैनल बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं।
Ans – टेलीग्राम पर सबसे ज्यादा नए-नए गाने, वेबसीरीज और फिल्में सर्च की जाती हैं। इनके अलावा टेलीग्राम पर एजुकेशन से जुड़े कंटेंट भी शेयर किए जाते हैं।
सरकारी नौकरी
Plastic wala voter id card kaise banaye : नमस्कार दोस्तों, अगर आपका वोटर कार्ड अभी…
UKSSSC ADO Vacancy 2025: Apply Online For 45 Posts, Eligibility, Fees, Age Full Details-
RTO office me kya document chahiye : नमस्कार दोस्तों, अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए…
Bihar MTS New Vacancy 2025 : नमस्कार दोस्तों, अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी…
How to renew Passport online in 2025 : नमस्कार दोस्तों, आज के डिजिटल युग में…
Bihar Student 4 Lakh Loan Scheme : नमस्कार दोस्तों, बिहार सरकार ने राज्य के छात्रों…
This website uses cookies.