Starmaker App Se Paise Kaise Kamaye. क्या आपको गाना गाने का शौक हैं? अगर हां, तो क्यों ना इस शौक से गाना गाकर पैसे कमाएं जाएं, वो भी घर बैठे। अब अगर आप सोच रहे हैं कि ये कैसे होगा ? तो आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे, जहां गाना गाकर आप पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप का नाम है Starmaker App।
इस ऐप की कमाल बात ये है कि अगर आप नॉर्मल सिंगर भी हैं, तो भी आप यहां फेसम हो सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं। अब अगर आप ये जानना चाहते हैं कि ये स्टारमेकर ऐप क्या है? और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं? तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें।
स्टारमेकर एक सिंगिंग ऐप है, जहां आप Karaoke गानें गाकर फेमस हो सकते हैं, और Singing apps से पैसे कमा सकते हैं। यह एक अमेरिकी ऐप है जिसका स्वामित्व SKYWORK AI PTE LTD के पास है। स्टारमेकर का मुख्यालय अमेरिका में है, जिसकी CEO और को-फाउंडर Jeff Daniel है।
संगीत प्रेमियों के लिए यह बेस्ट प्लेटफॉर्म है। यहां आप अपनी पसंद का कोई भी गाना गाकर उसे वीडियो फॉर्म में रिकॉर्ड कर सकते हैं। उसे शेयर कर सकते हैं, लाइव परफॉर्मेंस दे सकते हैं। यहां तक की आप इस ऐप पर शीर्ष कलाकारों के साथ ड्यूएट गाने गा भी सकते हैं।
यह भी पढ़े: टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
Starmaker App को प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड़ किया जा सकता हैं। आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
स्टारमेकर ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
अगर आप अच्छे सिंगर हैं, और पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप स्टारमेकर ऐप से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इस ऐप पर चल रही प्रतियोगिताओं ( Contest ) में नियमित रुप से भाग लेना है। यहां आपको अलग-अलग चैलेंज मिलते हैं, जिन्हें पूरा करने पर आपको प्राइज के तौर पर कैश प्राइज और अन्य गिफ्ट दिए जाते हैं।
अगर आप अच्छे सिंगर हैं, तो ये ऐप आपके लिए कमाई का बेस्ट ऑप्शन है। यहां गाना गाकर आप अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने रख सकते हैं, और फेमस हो सकते हैं।
यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
स्टारमेकर ऐप पर आपको डायमंड का ऑप्शन मिलता है, जिसे आप कैश में रीडीम कर सकते हैं। इस ऐप पर जब आप अपनी वीडियोज अपलोड़ करना शुरु करते हैं, तो जिन लोगों को आपका गाना पसंद आता है, वो आपको गिफ्ट के तौर पर डायमंड या कॉइन्स देते हैं। कॉइन्स को आप डॉयमंड में कन्वर्ट कर सकते हैं।
इन डायमंड्स को इकट्ठा करके आप पैसे कमा सकते हैं। स्टारमेकर ऐप में 50 डायमंड 1 डॉलर के बराबर होता है। डॉयमंड को आप आसानी से कैश में रिडीम करके पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Influencer Marketing के इस युग में स्पॉन्सरशिप करके बहुत लोग पैसे कमा रहे हैं। अगर आपके स्टारमेकर अकाउंट पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं, तो आप भी स्पॉन्सरशिप करके पैसे कमा सकते हैं।
आजकल बहुत सी कंपनियां ऐसे सिंगर्स की तलाश में रहती हैं, जिनके अकाउंट पर हजारों लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हों। ये कंपनियां इन सिंगर्स के द्वारा अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाती हैं। यानी की स्टारमेकर ऐप पर आपको अपने गानों के बीच या वीडियों के डिस्क्रिप्शन में कंपनी के प्रोडक्ट का जिक्र करना होगा, जिसके बदले में आपको कंपनी की तरफ से अच्छा खासा भुगतान किया जाएगा।
स्टारमेकर ऐप पर बनाई गई वीडियोज को आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर शेयर करके ज्यादा फेमस हो सकते हैं। जिससे आप ज्यादा पैसे भी कमा सकते है।
स्टारमेकर ऐप की वीडियोज को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर अपलोड़ करने से आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे, जिससे आपका अकाउंट फेमस हो जाएगा । इसके बाद आप ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोन्सरशिप जैसे तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे काम सकते हैं।
यह भी पढ़े: Social Media Se Paise Kaise Kamaye
स्टारमेकर ऐप पर आपको डायरेक्ट कैश नहीं मिलता है। यहां आपको गिफ्ट के तौर पर डायमंड मिलते हैं, जो आपकी ऑडियंस के द्वारा आपको दिए जाते हैं। इन डायमंड को आप कैश में रिडीम कर सकते हैं।
स्टारमेकर ऐप पर 500 डायमंड 1 डॉलर के बराबर होता है। और पैसे निकालने के लिए आपके स्टारमेकर वॉलेट में कम से कम 50 डॉलर होने चाहिए। स्टारमेकर ऐप से पैसे निकालने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टारमेकर ऐप से पैसे कमाने की बात की जाए तो प्रत्यक्ष तौर पर इस ऐप से आप महीने के 7,000-8,000 रुपये ही कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप ब्रांड प्रमोशन, स्पोन्सरशिप जैसे तरीकों को अपनाते हैं, तो स्टारमेकर ऐप से आप महीने के 25,000-30,000 रुपये कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: बिना इन्वेस्टमेंट के रोज 100 रुपये कमाने वाले टॉप ऐप्स
स्टारमेकर ऐप पर आपको इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक और Karaoke म्यूजिक मिलता है, जिसें आप गाना गाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। स्टारमेकर ऐप पर गाना गाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
अगर आपको गाना गाना पसंद हैं, तो आप Starmaker App का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप आपको अपनी कला को दुनिया का सामने पेश करने का मौका देता है। इसके साथ ही आप इस ऐप से अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।
आज के अपने आर्टिकल में हमने आपको Starmaker के ज़रिए पैसे कमाने के तरीके बहुत से तरीकें बताएं हैं। उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आप Starmaker App से पैसे कमा पाएंगे। तो अगर आपमें सिंगिंग टैलेंट है तो जल्द से इस ऐप को डाउनलोड़ करें और गाना गाकर पैसे कमाएं।
यह भी पढ़े: Sharechat Se Paise Kaise Kamaye
Ans – स्टारमेकर ऐप पर गाना गाके आप पैसे कमा सकते हैं। यहां आपको पैसे कमाने के लिए डायमंड इकट्ठा करने होंगे, जिन्हें आप कैश में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Ans – Starmaker App पर आप सिंगिंग करके आप पैसे कमा सकते हैं।
Ans – स्टारमेकर ऐप पर जब आप अपनी सिंगिंग वीडियोज अपलोड़ करते हैं, तो जिन लोगों को आपकी वीडियो पसंद आती है, वो आपको गिफ्ट के तौर पर कॉइन्स या डायमंड देते हैं। इन डायमंड को आप कैश में रिडीम कर सकते हैं।
Ans – स्टारमेकर ऐप पर वेरिफाइड सिंगर बनने के लिए आपको नियमित तौर पर सिंगिंग वीडियो अपलोड़ करनी होंगी। यहां आपको ध्यान रखना होगा कि आप कॉपीराइट और दूसरों की वीडियोज को अपलोड़ ना करें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपका अकाउंट वेरिफाई नहीं होता है।
Ans – स्टारमेकर ऐप के को-फाउंडर Jeff Daniel हैं।
सरकारी नौकरी
Bihar Vridha Pension Yojana 2025 Online Apply : सरकार हर महिने दे रही है ₹…
Aadhaar Supervisor Certificate 2025 – आधार ऑपरेटर/सुपरवाइजर सर्टिफिकेट के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन?
Job Card Kaise Banaye : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) का मुख्य…
Job Card Number Kaise Nikale : अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ऑनलाइन…
DFCCIL Railway MTS New Vacancy 2025 : अगर आप डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया…
Baal Aadhar Card Kaise Banaye 2025 नमस्कार दोस्तों यदि आपके घर में भी 5 साल…
This website uses cookies.