अगर आप शॉर्ट वीडियोज बनाते हैं तो आप ShareChat एप के बारे में जरुर जानते होंगें। अगर नहीं भी जानते हैं तो कोई बात नहीं, हम बता देते हैं। शेयर चैट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप वीडियोज शेयर कर सकते हैं, फोटो शेयर कर सकते हैं, चैट कर सकते हैं और तो और आप यहां पर स्टोरी भी लगा सकते हैं। यह एक फुल ऑन एंटरटेंनमेंट एप है। लेकिन क्या आपको पता है, आप शेयरचैट से पैसे भी कमा सकते हैं?
जी हां, जिस शेयर चैट का इस्तेमाल आप अपना मनोरंजन करके के लिए कर रहे हैं, उसी शेयरचैट से अब आप पैसे भी कमा सकते हैं। अब Sharechat se paise kaise kamaye जाते हैं, चलिए जानते हैं।
ShareChat एक सोशल नेटवर्किंग एप है, जिसका इस्तेमाल मनोरंजन के लिए किया जाता है । शेयर चैट आपको बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करता है। जैसे- आप यहां अपनी फोटो, वीडियो, स्टेटस आदि अपलोड कर सकते हैं।
इस एप का अपना खुद का एडिटिंग टूल है जहां आप अपनी वीडियो को एडिट कर सकते हैं। इस एप के चैटरुम पर आप अपने दोस्तों, परिवारजनों और अनजान लोगों से भी बात कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस एप पर आप गेम भी खेल सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है।
8 जनवरी 2015 में कानपुर के तीन छात्रों अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फ़रीद अहसान ने मिलकर शेयरचैट की शुरुआत की थी। वर्तमान में शेयरचैट का स्वामित्व बैंगलोर स्थित मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड के पास है। वर्तमान में शेयरचैट के 15 भारतीय भाषाओं में 350 मिलियन से ज्यादा मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। कंपनी का मौजूदा वैल्यूएशन 5 बिलियन डॉलर है।
एप का नाम | ShareChat |
---|---|
कुल डाउनलोड़ | 📥50 करोड़ से ज्यादा |
प्लेस्टोर पर रेटिंग | ⭐4.2 स्टार |
फाउंडर | अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फ़रीद अहसान |
स्वामित्व | मोहल्ला टेक, बैंग्लोर |
कब लॉन्च हुआ | 8 जनवरी 2015 |
कुल उपयोगकर्ता | 350 मिलियन से ज्यादा |
कहां से डाउनलोड़ करें | 📲 यहां से डाउनलोड कीजिए |
यह भी पढ़े: Facebook Se Paise Kaise Kamaye
यह भी पढ़े: Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
शेयर चैट अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर चैंपियन प्रोग्राम लेकर आता है, जिसमें हिस्सा लेकर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। चैंपियन प्रोग्राम शेयर चैट से पैसे कमाने का एक आसान तरीका है।
इस प्रोग्राम के तहत आपको कुछ मिनटों में वीडियो बनानी होती है, जो कि बिल्कुल ऑरिजनल होनी चाहिए। उसमें आपका चेहरा और आवाज भी होने चाहिए। ये वीडियो आपको शेयरचैट पर अपलोड करनी है।
आपके द्वारा अपलोड़ की गई वीडियो अगर 1-3 रैंक के बीच आती है तो आपको शेयरचैट की तरफ से रिवॉर्ड्स दिए जाते हैं। अब आपको रिवॉर्ड्स के तौर पर कितने पैसे मिलेंगे हैं, इसका फैसला शेयर चैट एप की टीम करती है।
शेयर चैट आपको ‘रेफर एंड अर्न’ की सुविधा भी प्रदान करवाता है। इसके लिए आपको एप के ‘रेफर एंड अर्न’ विकल्प पर जाना है, जहां आपको एप का लिंक मिलेगा। इस लिंक को आपको अपने दोस्तों और परिवारजनों में शेयर करना है।
आपके दिए गए लिंक से अगर कोई भी इस एप को इंस्टॉल करता है तो आपको रिवॉर्ड्स के तौर पर कुछ पैसे मिलते हैं। शेयर चैट एक रेफर पर करीब 40 रुपये देता है। इसके अलावा आप जब पहली बार दो लोगों को ये एप रेफर करते हैं, तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है जिससे आप 1 लाख रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं।
यह भी पढ़े: 1 दिन में ₹ 2000 कैसे कमाए
शेयरचैट एक वीडियों शेयरिंग एप है, जहां आप अपनी फोटो और शॉर्ट वीडियो अपलोड़ करके पैसे कमा सकते हैं। वीडियो अपलोड़ करके पैसे कमाने के लिए आपकी वीडियो पर लाइक्स, व्यूज के साथ-साथ एंगेजमेंट भी अच्छी होनी चाहिए।
आपकी वीडियो की एंगेजमेंट जितनी ज्यादा अच्छी होगी आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे। ऐसे में अगर आप भी शेयरचैट से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको भी क्रिएटिव और यूनिक वीडियो बनानी होगी, ताकि लोग उसे ज्यादा से ज्यादा देंखें।
यह भी पढ़े: YouTube Se Paise Kaise Kamaye
Sharechat पर आप किसी कंपनी का प्रोडक्ट थर्ड पार्टी को बेचकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। जी हां, पैसे कमाने के इस तरीके को एफिलिएट मार्किटिंग कहा जाता है। जिसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक अपने ग्रुप्स और सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं। और प्रोडक्ट खरीदे जाने पर कंपनी की तरफ से आपको कमीशन के तौर पर कुछ पैसा दिया जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले किसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart, Snapdeal आदि के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने होंगे। फिर आपको प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जनरेट करना है, और उनसे शेयरचैट पर शेयर कर देना है।
आप प्रोडक्ट से जुड़ी वीडियो बनाकर और बायों में लिंक देकर भी यह काम कर सकते हैं। अब आपके दिए गए लिंक से जो भी लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे। उस पर आपको कमीशन के तौर पर अच्छा खासा पैसा मिलेगा।
लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स और इंगेजमेंट होनी चाहिए। ताकि आपकी वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे।
अगर आपका खुद का यूट्यूब चैनल है, या फिर आप ब्लाॉग लिखते हैं, तो आप Sharechat की मदद से इन प्लेटफार्म पर ट्रैफिक भेजकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके शेयरचैट अकाउंट पर अच्छी खासी फॉलोइंग होनी चाहिए।
आप अपने ब्लॉग का लिंक या यूट्यूब वीडियो का शॉर्ट पार्ट शैयरचैट पर अपलोड़ कर सकते हैं। अब आपके जो भी फॉलोअर्स हैं, वो इन्हें देखेंगे और अगर, उन्हें ये इंटरेस्टिंग लगता है, तो वो आपके दिए गए लिंक पर जाकर उस आर्टिकल या वीडियो को पूरा देंखेंगे। इससे उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपकी ऑडियंस बढ़ेगी और आपको उसके बदले में अच्छे-खासे पैसे मिलेंगे।
यह भी पढ़े: ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
अगर आपके शेयरचैट अकाउंट पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं, और आपकी वीडियो पर अच्छी-खासी रीच आती है, तो आप विभिन्न कंपनियों के लिए ब्रांड प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।
दरअसल, आज के समय में छोटी से लेकर बड़ी कंपनियों तक, हर कोई फर्म सोशल मीडिया पर अपने ब्रांड का प्रमोशन करवाना चाहती है। इसके लिए वह ऐसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को टार्गेट करती हैं, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स होते हैं, और उनके वीडियो की रीच भी अच्छी होती है। इसके बदले में ये कंपनियां आपको अच्छा-खासा पैसा भी PAY करती हैं।
ब्रांड प्रमोशन करने के लिए आपको कंपनी के प्रोडक्ट की फोटो या वीडियो अपने अकाउंट पर पब्लिश करनी है, जिसमें प्रोडक्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां और लिंक दिया गया होता है। किसी भी कंपनी के लिए ब्रांड प्रमोशन करके आप लाखों रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Meesho se Paise Kaise Kamaye
Sharechat पर आप अपनी ऑडियंस को पेड कंटेंट प्रावाइड करवाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। ये पेड कंटेंट कुछ भी हो सकता है, जैसे एक्सक्लूसिव कंटेंट, ऑनलाइन कोर्स, स्पेशल वीडियों, इंटरव्यू आदि।
ये कंटेंट प्रावाइड करवाने के लिए आप अपनी ऑडियंस से फीस के तौर पर कुछ पैसे वसूल कर सकते हैं।
Sharechat एप के चैटरूम में लाइव आकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। आपके लाइव सेशन में जिनती भी ऑडियंस कनेक्ट होती है, आपके लाइव चैट में जितनी ज्यादा रीच आती है। आपको उतने ज्यादा गिफ्ट मिलते हैं।
ये गिफ्ट आपको आपकी ऑडियंस के द्वारा भेजे जाते हैं। शेयरचैट पर गिफ्टिंग से आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।
Sharechat पर एजेंसी के लिए वीडियो बनाकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। अगर आप मेहनती क्रिएटर हैं और आपके पास अच्छी खासी संख्या में फॉलोअर्स हैं, तो ये एंजेसिंया आपसे संपर्क करती हैं। आपको इन एजेंसियों के लिए ओरिंजनल कंटेंट बनाकर देना होता है।
यह ब्रांड प्रमोशन से बिल्कुल अलग है, क्योंकि यहां पर आपको मंथली पे-आउट मिलता है। जबकि ब्रांड प्रमोशन आपको कभी-कभार मिलते हैं। शेयरचैट पर एजेंसी के लिए काम करके आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।
अगर आप ऑनलाइन कोई बिजनेस करते हैं, तो आप शेयरचैट पर अपने बिजनेस का प्रमोशन करके अपने प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं। ऐसा करके आप महीनें के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी विडियो ऑरिजनल वेबसाइट का लिंक शेयर करके भी अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Instagram se Paise Kaise Kamaye
Ans – शेयरचैट पर चैंपियन प्रोग्राम में हिस्सा लेकर, वीडियो बनाकर, एप को रेफर करके, ब्रांड प्रमोशन करके, लाइवचैट में गिफ्टिंग पाकर, पेड कंटेंट प्रोवाइड करवाके, एफिलिएट मार्केटिंग करके आप पैसे कमा सकते हैं।
Ans – शेयरचैट पर आपका डेटा सुरक्षित है। शेयर चैट एप का दावा है कि वो आपकी गोपनीयता को गंभीरता से लेता है। इसी के साथ वह स्ट्रांग सिक्योरिटी सिस्टम का उपयोग करके आपकी व्यक्तिगत जानकारियों की सुरक्षा करता है।
Ans – शेयरचैट में चैट रूम एक ऐसी जगह है जहां आप हजारों लोगों से बात कर सकते हैं। ये एक टू-वे कम्यूनिकेशन का हिस्सा है। जहां आप अपने विचारों को एक प्लेटफॉर्म पर रखते सकते हैं। आप खुद का चैटरुम क्रिएट कर सकते हैं। जहां आप अपने फॉलोअर्स के साथ लाइव चैट कर सकते हैं।
Ans – शेयरचैट पर आप दिन के 1000 से 5000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। शेयर चैट पर पैसे कमाने का तरीका कोई भी हो सकता है। जैसे – एफिलिएट मार्केटिंग, रेफर एंड अर्न, ब्रांड प्रमोशन इत्यादि।
Ans – अगर आप शेयरचैट के सक्रीय कंटेंट क्रिएटर हैं, आप ऑरिजनल वीडियों क्रिएट करते हैं और आपके पास अच्छी खासी Engagement है, तो आप शेयरचैट से पैसे कमा सकते हैं। शेयर चैट पर फॉलोअर्स से ज्यादा Engagement का होना बहुत ज्यादा जरुरी है।
सरकारी नौकरी
Plastic wala voter id card kaise banaye : नमस्कार दोस्तों, अगर आपका वोटर कार्ड अभी…
UKSSSC ADO Vacancy 2025: Apply Online For 45 Posts, Eligibility, Fees, Age Full Details-
RTO office me kya document chahiye : नमस्कार दोस्तों, अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए…
Bihar MTS New Vacancy 2025 : नमस्कार दोस्तों, अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी…
How to renew Passport online in 2025 : नमस्कार दोस्तों, आज के डिजिटल युग में…
Bihar Student 4 Lakh Loan Scheme : नमस्कार दोस्तों, बिहार सरकार ने राज्य के छात्रों…
This website uses cookies.