Roz Dhan App Se Paise Kaise Kamaye: बिना इन्वेस्टमेंट हर महीने ₹15,000 तक कमाएं!

क्या आप इंटरनेट पर पैसे कमाने के नए-नए तरीकें खोज रहे हैं? अगर हां, तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आएं है। आज हम आपको एक ऐसे मजेदार ऐप के बारे में बताएंगे, जहां आप अपना मनोरंजन करते हुए पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप का नाम है Rozdhan App। 

इस ऐप पर आपको पैसे लगाने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है। आप 0 इन्वेस्टमेंट के साथ भी इस ऐप से 10,000-15,000 रुपये कमा सकते हैं। लेकिन ये पैसे कमाने के लिए आपको कुछ काम करने होंगे। अब ये काम कौन-कौन से हैं, वो जानने के लिए आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। तो चलिए शुरु करते हैं – 

Table of Contents

Rozdhan App क्या है? 

Rozdhan App क्या है

Rozdhan एक ऑनलाइन मनी अर्निंग ऐप है, जहां बहुत सी Activities करके आप पैसे कमा सकते हैं। यह एक भारतीय मोबाइल ऐप्लीकेशन हैं, जो अपने यूजर्स को बहुत से तरीकों से पैसे कमाने का मौका देती है। 

यह बहुत ही फेसम ऐप है। प्लेस्टोर पर इस एप को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड़ किया जा चुका है। रेटिंग्स की बात करें तो प्लेस्टोर पर इस ऐप को 3.7 स्टार मिले हुए हैं। इस ऐप पर मनोरंजन करते हुए आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 

Rozdhan App को डाउनलोड़ कैसे करें? 

रोजधन ऐप को डाउनलोड़ करने के लिए फोन में Play store ओपन करें। अब सर्च बार में जाकर Rozdhan App टाइप करें, और ऐप को Install कर लें। प्लेस्टोर के अलावा इसे आप रोजधन की ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड़ कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको गूगल पर जाकर रोजधन ऐप सर्च करना है। अब आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rojdhan.com दिखाई देगी। वेबसाइट पर क्लिक करें और ऐप को डाउनलोड़ कर लें। 

यह भी पढ़े: Moj App से पैसे कैसे कमाए

Rozdhan App पर अकाउंट कैसे बनाएं? 

रोजधन ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को स्टेप-बॉय-स्टेप फॉलो करें – 

  • फोन में रोजधन ऐप खोलें और अपनी भाषा चुनें। 
  • अब “Get The Money” पर क्लिक करें। 
  • अब अपने गूगल या फेसबुक आईडी से ऐप में लॉगिन करें। 
  • पहली बार साइनअप करने पर आपको 50 रुपये मिल जाएंगे। 
  • अगर आप इन्विटेशन कोड़ से इस ऐप को डाउनलोड़ करते हैं, तो कोड़ डालने पर आपको 30 रुपये एक्स्ट्रा मिलते हैं। 
  • इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल फोटो और नाम अपडेट करना है। 

Rozdhan App से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके (2024)

1. Rozdhan App में Sign Up करके कमाएं पैसे

Rozdhan App में Sign Up करके कमाएं पैसे

रोजधन ऐप में साइनअप करने पर ही आपको पैसे मिलते हैं। रोजधन ऐप साइनअप करने पर आपको 50-100 रुपये कैश देता है। इसके अलावा इस ऐप में New user को रिवॉर्ड के तौर पर 5000 कॉइन्स मिलते हैं, जिन्हें आप बाद में कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको अपनी प्रोफाइल फिल करने पर आपको 200 कॉइन मिलते हैं। और FAQs पढ़ने पर 100 कॉइन मिलते हैं। 

यह भी पढ़े: Sharechat Se Paise Kaise Kamaye

2. दोस्तों को Invite करके कमाएं पैसे

दोस्तों को Invite करके कमाएं पैसे

रोजधन ऐप को अपने दोस्तों या परिवारवालों के बीच शेयर करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। रोजधन पर आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। जहां से ऐप का लिंक कॉपी करके आप अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं। 

आपके शेयर किए गए लिंक से ऐप डाउनलोड़ करने पर आपको प्रति रेफर 12 रुपये मिलते हैं। इसके अलावा जब कोई अकाउंट बनाते समय आपके द्वारा शेयर किया गया रेफर कोड़ यूज करता है, तो आपको और ऐप डाउनलोड़ करने वाले व्यक्ति को 25-25 रुपये मिलते हैं। 

3. गेम खेलकर कमाएं पैसे

गेम खेलकर कमाएं पैसे

रोजधन एक ऐसा ऐप है, जहां गेम खेलकर मनोरंजन भी किया जा सकता है, और गेम खेलकर पैसे भी कमाए जा सकते है, । यहां आपको बहुत सारे गेम्स देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें खेलने के बदले में आपको कुछ कॉइन्स मिलते हैं। इन कॉइन्स को इकट्ठा करके आप कैश में रिडीम कर सकते हैं। 

रोजधन ऐप पर कौन-कौन से गेम खेल सकते हैं

  • Super mario 
  • Fruit master 
  • Jewel puzzle 
  • Piggy night 

यह भी पढ़े: पैसा जीतने वाला गेम

4. न्यूज आर्टिकल पढ़कर कमाएं पैसे

न्यूज आर्टिकल पढ़कर कमाएं पैसे

रोजधन ऐप पर आप न्यूज आर्टिकल्स पढ़कर भी पैसे कमा सकते हैं। यहां आपको रोज Technology, Relationship, Sports, Education, Health, Entertainment, Life Style जैसे टॉपिक्स पर नए-नए आर्टिकल्स मिल जाते हैं। जिन्हें पढ़कर आप कॉइन्स इकट्ठा कर सकते हैं। आप दिन में जितने आर्टिकल पढ़ेंगे, आपको उतने ही कॉइन्स मिलेंगे।  

इन कॉइन्स को आप कैश में कन्वर्ट करके पेटीएम की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा इन आर्टिकल्स को शेयर करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। 

5. टास्क कंप्लीट करके कमाएं पैसे

टास्क कंप्लीट करके कमाएं पैसे

अलग-अलग टास्क कंप्लीट करके भी आप रोजधन ऐप से पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप पर आपको बहुत सारे टास्क देखने को मिलते हैं, जिन्हें कंप्लीट करने पर आपको कॉइन्स मिलते हैं। इन कॉइन्स को आप बाद में कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं। 

रोजधन पर आपको अलग-अलग टास्क मिलते हैं, जैसे – 

  • कोई ऐप डाउनलोड़ करना। 
  • ऐप में साइनअप करना। 
  • ऐप को 10 लोगों को शेयर करना। 
  • निश्चित समय में गेम खेलना, इत्यादि। 

यह भी पढ़े: क्विज खेलकर पैसे जीतने वाले ऐप्स

6. वीडियो देखकर कमाएं पैसे

वीडियो देखकर कमाएं पैसे

अलग-अलग सोशल मीडिया ऐप्स पर आप दिनभर वीडियोज देखते होंगे, लेकिन उसके बदले आपको कुछ नहीं मिलता है पर Rozdhan वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप हैं, तो आप Rozdhan App पर वीडियो देख कर आसानी से पैसे कमा सकते है

जी हां, रोजधन ऐप पर वायरल वीडियोज देखने के बदले में आपको कॉइन्स मिलते हैं, जिन्हें आप कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं। वीडियोज देखने के लिए आपको Watch video के ऑप्शन पर जाना होगा। यहां वीडियो के साथ-साथ आपको कुछ ऐड्स भी देखने पड़ सकते हैं। 

7. Daily check in ऑप्शन से कमाएं पैसे

Daily check in ऑप्शन से कमाएं पैसे

रोजधन पर आप Daily check in करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा यहां आप रोजाना अपना Horoscope चैक कर सकते हैं। जिसके बदले आपको कॉइन्स मिलेंगे। 

यह भी पढ़े: रोज ₹ 500 कैसे कमाए

8. सर्वे पूरे करें और पैसे कमाएं

सर्वे पूरे करें और पैसे कमाएं

9. फेमस वेबसाइट्स पर Visit करके कमाएं पैसे

रोजधन ऐप के माध्यम से आप शॉपिंग, फेंटसी गेम जैसी बहुत से फेमस वेबसाइट्स को विजिट कर सकते हैं, और रियल कैश जीत सकते हैं। 

यह भी पढ़े: Paise Kamane Wali Website

10. पैदल चलकर कमाएं पैसे

पैदल चलकर कमाएं पैसे

गेम खेलने के अलावा पैदल चलकर भी इस ऐप से आप पैसे कमा सकते हैं। जी हां, इस ऐप पर Walk and Earn के ऑप्शन से आप अपनी कैलोरीज बर्न करते हुए पैसे कमा सकते हैं। 

Rozdhan App से कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं? 

रोजधन ऐप पर अलग-अलग टास्क कंप्लीट करके आप महीने के 10-15 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप अतिरिक्त आय के तरीकें ढूंढ रहे हैं, या फिर आप पार्ट टाइम जॉब ढूंढ रहे हैं, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 

Rozdhan App में कॉइन्स को रुपये में कैसे बदले? 

रोजधन ऐप पर आपको अलग-अलग टास्ट कंप्लीट करने के बदले में कॉइन्स मिलते हैं। यहां 250 कॉइन्स की कीमत 1 रुपये होती है। इस ऐप से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले कॉइन्स को कैश में कन्वर्ट करना होगा। 

  • कॉइन्स को रुपये में कन्वर्ट करने के लिए आपको रिडीम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको एक ऐड देखने को मिलेगा। 
  • ऐड खत्म होने के बाद आपके कॉइन्स कैश में कन्वर्ट हो जाएंगे। जो आपको आपके वॉलेट में दिखाई देंगे। आप चाहें तो यहां से भी पैसो को विड्रॉल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े: Daily 100 Rupees Earning App Without Investment in Hindi

Rozdhan App से पैसे कैसे निकालें? 

  • रोजधन ऐप से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले ऐप ओपन करना होगा, और My Balance के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • विड्रॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें । 
  • पैसे विड्रॉल करने के लिए आपको Amazon Pay और Paytm का ऑप्शन मिलेगा। आप दोनों में से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। 
  • अब जितने भी पैसे आप आप निकालना चाहते हैं, वो अमाउंट ऐप मे दर्ज करें और विड्रॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब 7 दिनों के अंदर-अंदर आपके पैसे आपके अकाउंट में पहुंच जाएंगे। 

आपको बता दें कि Rozdhan App से पैसे निकालने के लिए आपको Energy Points की जरुरत होगी। 

यह भी पढ़े: रश ऐप गेम खेलो और पैसा जीतो

Rozdhan App सेफ है या नहीं? 

रोजधन ऐप का दावा है कि वह आपका डेटा किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं करता है। लेकिन फिर भी हमारा सुझाव है कि कोई भी ऐप डाउनलोड़ करने से पहले आप उस ऐप के रिव्यू और नियमों को जरुर पढ़ें। 

निष्कर्ष – 

अगर आप खुद का मनोरंजन करते हुए पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप रोजधन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप पर बहुत सारे मजेदार टास्क करके आप पैसे कमा सकते हैं। 

आज के आर्टिकल में हमने अपने पाठकों को इस ऐप पर पैसे कमाने के बहुत से तरीकें बताएं है। 

उम्मीद है कि इन तरीकों को अपनाकर आप इस ऐप से पैसे जरुर कमाएंगे। अगर आर्टिकल आपको पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के बीच शेयर जरुर करें। 

यह भी पढ़े: ₹ 1000 रोज कैसे कमाए

FAQs: Rozdhan App को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.1 – क्या हम रोजधन से पैसे कमा सकते हैं?

Ans – हां, रोजधन ऐप पर गेम खेलकर, वीडियोज देखकर, टास्क कंप्लीट करके, न्यूज आर्टिकल पढ़कर आप पैसे कमा सकते हैं। 

Q. 2 – रोजधन ऐप से 1 दिन में कितने पैसे कमा सकते हैं?

Ans – रोजधन ऐप पर अलग-अलग टास्क कंप्लीट करके आप दिन के 300-500 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

Q. 3 – रोजधन का उपयोग कैसे करें?

Ans – रोजधन ऐप को उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले प्लेस्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड़ करना होगा। इसके बाद इस ऐप में साइनअप करके आपको अलग-अलग टास्क देखने को मिलेंगे, जिन्हें कंप्लीट करके आप पैसे कमा सकते हैं। 

Q. 4 – रोजधन ऐप में कॉइन की क्या वैल्यू है? 

Ans – रोजधन ऐप में आपको अलग-अलग टास्क कंप्लीट करने पर कॉइन्स मिलते हैं, जिन्हें आप कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं। इस ऐप में 250 कॉइन्स की वैल्यू 1 रुपये होती है। अगर आपके पास 2500 कॉइन्स हैं, तो उनकी वैल्यू 10 रुपये होगी। 

Q. 5 – रोज धन ऐप कैसे काम करता है?

Ans – रोजधन ऐप पर अलग-अलग टास्क कंप्लीट करके आप पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इंस्टेंट कैश वाले टास्क पूरे करते हैं, तो इस ऐप से आप तुरंत पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

सरकारी नौकरी

Leave a Comment