Domain Flipping Kya Hai? क्या आप 1000 रुपये इन्वेस्ट करके लाखों या करोड़ो रुपये कमाना चाहते हैं। अगर हां, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे, जहां 1000-5000 रुपये का निवेश आपको लखपति बना सकता है। इस बिजनेस का नाम है Domain Flipping।
अगर आप जानना चाहते हैं कि Domain Flipping क्या है,और इस बिजनेस से हर महीने लाखो रुपए कैसे कमाए? तो आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। इस आर्टिकल में हमने डोमेन फ्लिपिंग बिजनेस के बारे में डिटेल में जानकारी दी है।
Domain Flipping का मतलब है किसी भी Domain Name को सस्ते दामों में खरीदकर उसे महंगें दामों पर बेच देना। यह एक रिसेलिंग बिजनेस की तरह ही है । यहां फर्क सिर्फ इतना ही है कि रीसेलिंग में आप किसी प्रोडक्ट की बिक्री करते हैं, और Domain Flipping में आपको डोमेन नेम की बिक्री करनी होती है।
अब अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि ये Domain Name क्या होते हैं, तो आपको बता दूं कि वेबसाइट का नाम ही डोमेन नेम होता है। जैसे हमारी वेबसाइट का डोमेन नेम EarnMoneyGuru.in है। इसी तरह से गूगल, फेसबुक, अमेजन भी कुछ फेसम डोमेन नेम हैं।
यह भी पढ़े: Freelancing Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप सोच रहे हैं कि आप डोमेन फ्लिपिंग क्यों करें? तो आपको बता दें यह इन्वेस्टमेंट करने का एक स्मार्ट तरीका है। जहां ट्रेंड को ध्यान में रखकर आप लाखों करोड़ों कमा सकते हैं। अगर हम उदाहरण देंखे तो – जब टाटा के IPL को स्पोन्सर करने की खबरें चल रही थी, तब बरेली के रहने वाले राजेश ने tataipl.com डोमेन नेम को 800 रुपये में खरीदा था। जिसे टाटा ने उन्हें 25 लाख रुपये देकर खरीदा था।
दुनिया में अब तक सबसे महंगा बिकने वाला डोमेन नेम Cars.com है, जो 872 मिलियन डॉलर में बिका था। तो अगर आप Domain Name से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप Domain Flipping कर सकते हैं।
Domain Flipping बिजनेस करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को पूरा करना होगा –
डोमेन फ्लिपिंग बिजनेस शुरु करने के लिए आपको मार्केट रिसर्च करके एक अच्छे डोमेन नेम की तलाश करनी होगी। आपको नए ट्रेंड के हिसाब से कम कीमत एक ऐसा डोमेन नेम खरीदना होगा, जिसकी कीमत भविष्य में बढ़ सकती हो।
Domain Name खरीदने से पहले आप रिसर्च कर सकते हैं, कि मार्केट में किस तरह के डोमेन नेम चर्चा में है, की-वर्ड फ्रेंडली डोमेन नेम कौनसे हैं, या आने वाले समय में कौनसे व्यापार तेजी से बढेंगे। NameBio और dotWhat.co जैसे टूल्स की मदद से आप लोकप्रिय डोमेन नेम की तलाश कर सकते हैं, और डोमेन की बिक्री को ट्रैक कर सकते हैं।
एक अच्छे डोमेन नेम की तलाश के बाद आपको उसे अपने नाम पर रजिस्टर करवाना होगा। जिसके लिए आपको उस डोमेन नेम को खरीदना होगा। Domain Name खरीदने के लिए आप कुछ पॉपुलर वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं –
इन वेबसाइट्स से आप किसी भी डोमेन नेम को आसानी से 500-800 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। हालांकि डोमेन नेम की कीमत उसके नाम और उसे आप कितने सालों के लिए खरीद सकते हैं, उसपर निर्भर करती है।
Note : – यहां आपको बता दें कि आप किसी भी डोमेन नेम को हमेशा के लिए नहीं खरीद सकते हैं, इसे आप कुछ सालों तक के लिए Lease (किराए) पर ले सकते हैं।
यह भी पढ़े: यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
डोमेन नेम खरीदने के बाद अगर आपक उसे अच्छे दामों में बेचना चाहते हैं, तो आपको उसकी वैल्यू बढ़ानी होगी, ताकि खरीददार आपके डोमेन नेम को खरीदने के लिए राजी हो जाए। इसके लिए आप उसकी ब्रांडिंग कर सकते हैं। या आप अपने डोमेन नेम पर एक वेबसाइट बना सकते हैं, जहां SEO फ्रेंडली कंटेंट डालकर आप उसे फेमस कर सकते हैं। हालांकि वेबसाइट बनाने के लिए आपको होस्टिंग खरीदनी होती है।
Domain Flipping बिजनेस में आपको सस्ते दामों में खरीदें गए डोमेन नेम को अच्छी कीमत पर बेचना होता है। अगर आपको ऐसा खरीदार मिल जाता है, जो आपको आपके डोमेन नेम के बदले बढ़िया पैसे देने को तैयार है, तो आप इसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
डोमेन नेम बेचने और खरीददार की तलाश करने के लिए आप निम्नलिखित वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं-
यह भी पढ़े: Google से पैसे कैसे कमाए
नीचे हमने आपको 2 तरीकें बताएं हैं, जिन्हें Domain Flipping में इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं –
कोई भी डोमेन नेम सस्ते दामों में खरीदकर आप उन्हें महंगी कीमतों पर बेच सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं। आपको बस अच्छे से मार्केट रिसर्च करनी है, ताकि आप ऐसे डोमेन नेम तलाश कर पाएं, जो भविष्य में उच्च कीमतों पर खरीदें जाएंगे।
डोमेन नेम बेचने के लिए आप Domain.com, Sedo जैसी अलग-अलग वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। Domain Flipping में 1 डोमेन बेचकर आप 50,000 से करोड़ों रुपये तक कमा सकते हैं। इसके लिए बस आपका डोमेन नेम बहुत ही खास होना चाहिए, जिसे कोई भी बड़ी कंपनी खरीदना चाहे।
डोमेन पार्किंग, Domain Flipping बिजनेस में डोमेन नेम से पैसे कमाने का एक तरीका है। सामान्य तौर पर डोमेन नेम से पैसे कमाने के लिए आपको होस्टिंग लेनी होती है, वेबसाइट बनानी होती है, और फिर उस वेबसाइट पर कंटेंट पब्लिश करके आपको ट्रैफिक लाना होता है। तब जाकर आपकी कमाई हो पाती है। लेकिन Domain Parking इससे बिल्कुल अलग है।
इसमें आप खरीदें हुए डोमेन नेम पर बिना होस्टिंग के पैसे कमा है। इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ डोमेन पार्किंग की सुविधा देने वाली वेबसाइट्स (Sedo, Hostpapa, Godaddy)
पर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको महीनें के 4-5 डॉलर देने होंगे।
इसके बाद ये कंपनी आपको एक नेम सर्वर अलॉट करेंगी। ताकि जब भी कोई आपके डोमेन नेम को सर्च करेगा, तो वो डायरेक्ट उस सर्वर या वेब पेज पर पहुंच जाएगा। यहां उस व्यक्ति को विज्ञापन और डोमेन नेम खरीदने का ऑप्शन दिखाई देगा। विज्ञापन से ही आपकी कमाई होगी, जो अलग-अलग पेमेंट मैथड़ से आपके अकाउंट में आ जाएगी।
इस तरीकें से आप बहुत ज्यादा पैसे तो नहीं खरीद पाएंगे, लेकिन आप इससे इतना पैसा तो कमा सकते हैं, कि आपके डोमेन नेम खरीदना का पैसा निकल जाए। डोमेन पार्किंग से पैसे कमाने के लिए आप स्पेलिंग मिस्टेक, और एक्सपायर हो चुके डोमेन नेम को खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े: Internet Se Paise Kaise Kamaye
ये ऐसे डोमेन नेम हैं, जो एक समय प्रचलित थे, लेकिन एक्सापायर हो चुके हैं। इन डोमेन नेम्स को आप सस्ते दामों में खरीद सकते है। आने वाले समय में ये डोमेन नेम फिर से बाजार में आएंगे, तब इन्हें बेचकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आप SEO फ्रेंडली की-वर्ड वाले डोमेन नेम भी खरीद सकते हैं, क्योंकि गूगल पर सर्च हमेशा कीवर्ड्स के अनुसार ही किया जाता है। इसके लिए आप किसी भी विषय पर रिसर्च करें, और जानें की उस विषय के बारे में जानने के लिए सबसे ज्यादा किस की-वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। फिर आप उसी की-वर्ड के नाम का डोमेन नेम खरीदें।
डोमेन नेम खरीदते समय ध्यान रखें, कि आप जो भी डोमेन नेम खरीद रहे हैं, वो छोटे हो। ऐसे डोमेन नेम बहुत आसानी से खरीद लिए जाते हैं। आप देख सकते हैं, कि जितनी भी फेसम कंपनिया हैं, उनके डोमेन नेम बहुत ही छोटे हैं। जैसे – Google.com, facebook.com, cars.com इत्यादि।
यह भी पढ़े: ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट
गलत स्पेलिंग वाले डोमेन नेम को भी आप खरीद सकते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि लोग हमेशा जल्द बाजी में टाइप करते हुए गलत डोमेन नेम टाइप कर देते हैं, लेकिन फिर भी भी सही वेबसाइट्स पर पहुंच जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि सभी Misspelled Domain उस कंपनी के द्वारा खरीद लिए जाते हैं।
लेकिन आप हाल ही में फेमस हुई कंपनी के छोटी-छोटी स्पेलिंग मिस्टेक वाले डोमेन नेम खरीदते हैं, तो उन्हें उस कंपनी को बेचकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
मार्केट में नए-नए आने वाले डोमेन नेम को भी आप खरीदकर रख सकते हैं, और बाद में इनके फेमस होने पर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। मान लीजिए मार्केट में डिजिटल करेंसी आई है, जो अभी बहुत फेमस नहीं है, लेकिन आने वाले समय में वो फेमस होगी। तो अगर आप इसका डोमेन नेम खरीद लेते हैं, तो आप भविष्य में अच्छा पैसा कमा लेंगे।
लोकल डोमेन अक्सर स्थानीय नामों पर आधारित होते हैं, जैसे कि आप अपने शहर या इलाके के नाम के डोमेन ले सकते हैं। जैसे – दिल्ली, गाजियाबाद इत्यादि। आने वाले समय में इस तरह के डोमेन नेम बहुत चर्चा में रहने वाले हैं।
यह भी पढ़े: Student Paise Kaise Kamaye 2024
अगर आप एक Beginner हैं और कम निवेश के साथ कोई बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, तो आप Domain Flipping बिजनेस ट्रॉय कर सकते हैं। इस बिजनेस में आप 1000-5000 रुपये तक का निवेश करके लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको धैर्य, गहन मार्केट रिसर्च और थोड़े अनुभव की जरुरत होगी।
विकीपीडिया पर प्रकाशित आंकड़ो के अनुसार अब हम आपको कुछ ऐसे डोमेन नेम की जानकारी दे रहे हैं, जो सबसे ज्यादा महंगे बिके हैं।
डोमेन नेम | कीमत | किस साल बिका |
---|---|---|
Voice.com | 30 मिलियन डॉलर | 2019 |
NFTs.com | 15 मिलियन डॉलर | 2022 |
Hotels.com | 11 मिलियन डॉलर | 2001 |
360.com | 17 मिलियन डॉलर | 2015 |
Tesla.com | 11 मिलियन डॉलर | 2014 |
HealthInsurance.com | 8.13 मिलियन डॉलर | 2019 |
AI.com | 11 मिलियन डॉलर | 2023 |
We.com | 8 मिलियन डॉलर | 2015 |
Beer.com | 7 मिलियन डॉलर | 2004 |
Connect.com | 10 मिलियन | 2022 |
यह भी पढ़े: ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2024
बदलते जमाने में बिजनेस करने के तरीकें भी बदलते जा रहे हैं। Domain Flipping ऐसा ही एक बिजनेस है। इस बिजनेस को आप कम से कम कीमत पर शुरु कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको सही रणनीति, और गहन मार्केट रिसर्च की जरुरत होगी।
आज के अपने आर्टिकल में हमने आपको Domain Flipping से पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में बताया । इसी के साथ हमने आपको डोमेन फ्लिपिंग बिजनेस करने के लिए जरुरी टिप्स भी बताई हैं। उम्मीद है, कि यह आर्टिकल पढ़कर आपको Domain Flipping बिजनेस के बारे में सबकुछ पता चल गया होगा। अगर आप इस बिजनेस में कदम रखना चाहते हैं, तो आप GoDaddy, Flippa, Sedo जैसी वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
संबंधित लेख
Ans – अगर आप बिजनेस के लिए डोमेन नेम खरीदना चाहते हैं, तो आप .com एक्सटेंशन वाले डोमेन खरीद सकते हैं। इन डोमेन नेम में गलती होने की संभावना बहुत कम होती है। इसके अलावा आप जिस एरिया में रहते हैं, उसके अकॉर्डिंग भी अन्य एक्सटेंशन वाले डोमेन नेम खरीद सकते हैं।
Ans – सामान्य तौर पर एक डोमेन नेम की सालाना कीमत $2 से $20 के आसपास होती है। कुच डोमेन नेम की कीमत इससे ज्यादा भी हो सकती है। हालांकि डोमेन नेम की कीमत अक्सर उसकी लोकप्रियता और आप उसे कितने सालों के लिए खरीद रहे हैं, उसपर निर्भर करती है।
Ans – यह एक प्रक्रिया है जिसमें एक्सपायर हो चुके डोमेन को एक्सपायर होने के तुरंत बाद फिर से खरीदने (पंजीकृत) का प्रयास किया जाता है। ड्रॉप-कैचिंग सेवाएँ अक्सर व्यक्तियों और रजिस्ट्रार को एक्सपायर हो रहे डोमेन नामों पर बोली लगाने की अनुमति देती हैं।
Ans – Domain Flipping बिजनेस के लिए अगर आप ऐसे डोमेन नेम खोज रहे हैं, जो भविष्य में आपके काम आ सके। इसके लिए आप लोकल और नए, SEO की-वर्ड वाले और छोटे डोमेन खरीद सकते हैं। ये डोमेन नेम, चिकित्सा, AI, डिजिटल मार्केटिंग, मेंटल हेल्थ, आदि से जुड़े हो सकते हैं।
Ans – डोमेन खरीदने के लिए आप Godaddy, Hostinger, Namecheap, Bigrock जैसी वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी
Bihar Vridha Pension Yojana 2025 Online Apply : सरकार हर महिने दे रही है ₹…
Aadhaar Supervisor Certificate 2025 – आधार ऑपरेटर/सुपरवाइजर सर्टिफिकेट के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन?
Job Card Kaise Banaye : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) का मुख्य…
Job Card Number Kaise Nikale : अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ऑनलाइन…
DFCCIL Railway MTS New Vacancy 2025 : अगर आप डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया…
Baal Aadhar Card Kaise Banaye 2025 नमस्कार दोस्तों यदि आपके घर में भी 5 साल…
This website uses cookies.