Categories: Business Ideas

BGMI क्या है? BGMI Se Paise Kaise Kamaye 2024 (5 आसान तरीकें)

 

BGMI Se Paise Kaise Kamaye? गेम खेलकर पैसे कमाने वाले एप्स के बारे में आपने बहुत सुना होगा, कुछ गेम आपने खेले भी होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि आप PUBG खेलकर भी दिन के हजारों रुपये कमा सकते हैं। अगर नहीं तो ये आर्टिकल पूरा जरुर पढ़िएगा, इस आर्टिकल में हम आपको पबजी से जुड़ी सारी जानकारी देंगे, साथ ही साथ हम आपको ये भी बताएंगे की किन तरीकों का इस्तेमाल करके आप पबजी से पैसे कमा सकते हैं।

PUBG एक ऐसा गेम है, जिसे आप घंटो तक खेल सकते हैं, और आप बोर नहीं होते हैं। इस गेम से समय की बर्बादी भी बहुत होती है। लेकिन  अब ऐसा नहीं होगा, क्योंक अब आप PUBG यानी BGMI खेलकर पैसे भी कमाने वाले हैं। चलिए जानते हैं PUBG खेलकर पैसे कैसे कमाएं जाते हैं।

Table of Contents

Toggle

PUBG क्या है?

PUBG एक रॉयल बैटलग्राउंड एक्शन मोबाइल गेम है, जिसका हर कोई दिवाना है। बच्चे से लेकर युवा तक इस गेम को खेलना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। भारत में PUBG को BGMI के नाम से जाना जाता है।

PUBG गेम के फुल फॉर्म की बात करें तो इसका पूरा नाम – Player’s Unknown Battleground हैं। जिसे दक्षिण कोरिया की वीडियो गेम कंपनी Bluehole ने बनाया था। इस कंपनी को अब PUBG Corporationके नाम से जाना जाता है। इस गेम में 100 लोग एक बड़े नक्शे पर उतरते हैं, जहां उन्हें विभिन्न हथियारों, वाहनों, और अन्य सामग्री का उपयोग करते हुए एक दूसरे को मारकर आखिरी खिलाड़ी या फिर टीम बनना होता है। जो खिलाड़ी या टीम आखिर तक बचती है,वो विनर होता है।

पबजी बैटलग्राउंड एप में आपको अलग-अलग तरह के मैप देखने को मिलते हैं, जैसे Erangle, Miramar, Sanhok, Vikendi, Taego, Karakin इनमें से आप कोई भी गैम सलेक्ट करके आसानी से गेम खेलना शुरु कर सकते हैं। अगर इस गेम में आप कच्चे खिलाड़ी है, तो डरने की कोई बात नहीं है। इस गेम में आपको एक ट्रेनिंग मोड़ भी मिलता है, जिसकी मदद से आप पबजी खेलना सीख सकते हैं।

Read Also: Top 10 Paisa Kamane Wala Game

PUBG गेम को डाउनलोड़ कैसे करें –

PUBG एक वर्ल्ड फेमस गेम है, जिसके दुनिया में 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडर हैं। पबजी को डाउनलोड़ करने की प्रक्रिया भी आसान है। इसके लिए आपको बस गूगल प्ले स्टोर पर जाना है, और वहां पर BGMI लिखकर सर्च कर देना है। इसके बाद आपके सामने PUBG की ऑफिशियल गेम एप्लीकेशन आ जाएगी। अब आपको इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है। इसके बाद ये गेम आपके फोन में डाउनलोड़ हो जाएगा। अब आप आसानी से पबजी खेलकर पैसे कमा सकते है।

PUBG गेम एंड्राइड और IOS दोनों में उपलब्ध है। अगर आप मोबाइल फोन में इस गेम को खेलना चाहते हैं, तो आप फ्री में इसे डाउनलोड़ कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इसे कम्प्यूटर में खेलना चाहते हैं,तो इसके लिए आपको इस गेम को खरीदना होगा।

इसके अलावा  Play Store पर  PUBG गेम का एक Lite Version भी उपलब्ध है। बात करें पबजी के वर्जन की तो भारत में  अभी BGMI का 2.9 version चल रहा है। संभावना है कि जल्द ही PUBGI का new update 3.0 भारत में आ जाए।

PUBG गेम से पैसे कैसे कमाएं:

ऑनलाइन गेम खेलना शुरू से ही समय बर्बाद करने की निशानी रहा है, लेकिन अब समय बदल गया है। अब समय बर्बाद करने वाले गेम, लोगों का मनोरंजन करके के साथ-साथ उन्हें पैसे कमाने का मौका भी दे रहे हैं। PUBG  भी अपने यूजर्स को यहीं मौका प्रोवाइड करवा रहा है।

ऐसे में चलिए जानते हैं वो कौनसे तरीके हैं, जिनके माध्यम से आप पबजी खेलते-खेलते आसानी से महीनें के लाखो रुपये कमा सकते हैं।

1ं. PUBG खेलकर YouTube से कमाएं पैसे –

YouTube इंटरनेट की दुनिया का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप एक ही टॉपिक से जुड़ी हजारों वीडियोज घर बैठे आसानी से देख सकते हो। इसमें बड़े-बड़े गेमिंग चैनल भी मौजूद हैं, जहां आप अपनी वीडियोज अपलोड़ करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब पर आप PUBG खेलने की वीडियोज डालकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाना है और बस गेम खेलते हुए अपनी वीडियो रिकॉर्ड करनी है, उसे अच्छे साउंड इफेक्ट के साथ एडिट करके सोशल मीडिया पर अपलोड़ करना है।

आपकी वीडियो पर जितने ज्यादा लाइक्स और व्यूज आएगे, यूट्यूब उनता ही पैसे आपको देगा। अगर आपकी वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं तो आप एक दिन का लाखों रुपये भी कमा सकते हैं।

यूट्यूब पर PUBG खेलकर पैसे कमाने के दो तरीके हैं –

  • लाइव स्ट्रीमिंग – पबजी खेलते समय आप अपनी गेमप्ले को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। दर्शको के व्यूज और लाइक से आपको सब्सक्रिप्शन्स मिलेंगे, विज्ञापन मिलेंगे, जिससे आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
  • यूट्यूब वीडियो  – अपने गेमप्ले की हाइलाइट्स, गाइड्स, और टिप्स वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करें। इन वीडियोज पर लाइक और व्यूज बढ़ने पर आपको यूट्यूब की तरफ से अच्छा-खासा पैसा मिलेगा। इसके अलावा यूट्यूब पर मोनेटाइजेशन के बाद आप विज्ञापनों के माध्यम से आसानी से कमाई कर सकते हैं।

Read Also: YouTube से पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीके

2. ब्लागिंग करके कमाएं PUBG से पैसे  –

आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें गेम्स से जुड़े आर्टिकल पढ़ना पसंद होता है, वो उस गेम से जुड़ी सभी जानकारीयां इंटरनेट पर पढ़ना पसंद करते हैं। ऐसे में पबजी गेम की ब्लॉगिंग करके भी आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस PUBG गेम पर अच्छे और इन्फॉर्मेटिव आर्टिकल्स लिखने हैं, और उन्हें अपने वेबसाइट पर अपलोड करना है।

अपने ब्लॉग में आप निम्नलिखित जानकारियों को साझा कर सकते हैं

  • पबजी गेम की पूरी जानकारी।
  • फ्यूचर में PUBG में आने वाले सभी लेटेस्ट वर्जन्स को ध्यान में रखते हुए ब्लाग बनाएं।
  • अभी तक जितने भी वर्जन आए हैं, उनकी खूबियां-कामियां।
  • पबजी गेम खेलने की टिक्स।   
  • अपने ब्लॉग में गेम का लिंक हमेशा दें।

इन सभी जानकारियों को ध्यान में रखते हुए आपको अपना ब्लाग लिखना है और वेबसाइट पर अपलोड़ करना है। अगर लोगों को आपका आर्टिकल अच्छा लगता है, उस पर व्यूज आते हैं, तो आप आसानी से ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

Read Also: ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

3. PUBG के अलग-अलग टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर कमाएं पैसे –

PUBG के अलग-अलग टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर आप आसानी से PUBG गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। हां पता है, पढ़ने में ये आपको बहुत अजीब लग रहा होगा, क्योंकि पबजी में तो कोई भी टूर्नामेंट नहीं होता है। लेकिन फिर भी आपको बता दें कि आप टूर्नामेंट खेलकर पैसे कमा सकते हैं। अब ऐसा कैसे होगा तो चलिए जानते हैं –

दरअसल PUBG के बहुत से थर्ड पार्टी एप्स है, जहां PUBG गेम से जुड़े अलग-अलग टूर्नामेंट होते है। इन एप्स पर जाकर आप पबजी के टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं और आसानी से पैसे कमा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इन थर्ड पार्टी एप्स पर टूर्नामेंट फ्री नहीं होते हैं, इसके लिए आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं।

इन टूर्नामेंट्स में आप जितने खिलाड़ियो को मारते हो आपको उसके अनुसार पैसा मिलता है। यानी की आप जितने ज्यादा लोगों को मारोगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा। इसके अलावा आप जितने बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लोगे, आपको उतना ही ज्यादा पैसा भी मिलेगा।

चलिए अब जानते हैं पबजी का टूर्नामेंट आयोजित करने वाले एप्स कौन-कौनसे हैं, जो अपने प्लेटफॉर्म पर आपको गेम खेलकर पैसे कमाने का मौका देते हैं –

  • Winzogold
  • Gamerzarea
  • Playerzone
  • MPL

4. सोशल मीडिया पर PUBG गेम की वीडियो अपलोड़ करके कमाएं पैसे-

यूट्यूब के अलावा आप अन्य सोशल मीडिया एप्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्वीटर पर भी पबजी गेम से जुड़ी वीडियो अपलोड़ करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

इन प्लेटफॉर्म पर अपलोड़ की गई फोटोज पर अच्छे व्यूज आते हैं तो आप विज्ञापन और मॉनेटाइजेशन के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Read Also: Free Fire से पैसे कमाने के तरीकें

5. PUBG गेम का प्रशिक्षण देकर कमाएं पैसे –

अगर आप पबजी के निपुण खिलाड़ी हैं, और आपकों इस गेम की छोटी-छोटी बारिकियां पता है, तो ये इस गेम का प्रशिक्षण देकर भी पैसे कमा सकते हैं।

आपको बस अन्य खिलाड़ियों को इस गेम की बारिकियां सिखानी है, और उसी से पैसे कमाने हैं, इसके अलावा आप PUBG में अपनी ट्रेनिंग गाइड्स या कोर्सेज तैयार करके उन्हें ऑनलाइन बेच सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

PUBG Game से जुड़ी सामान्य जानकारियां –

  • पबजी एक एक्शन बैटलग्राउंड गैम है, जहां आपको बहुत ही बढ़िया थ्रिलर देखने को मिलता है।
  • पबजी में आप अपने दोस्तों के साथ  online LIVE battleground खेल सकते हैं।
  • इस गेम में आपको बहुत सारी इंटरेस्टिंग गन्स, ग्रेनाइट और बोम्बस देखने को मिलते हैं, जिन्हें आप खेल के दौरान इस्तेमाल कर सकते हो।
  • इसके अळावा इस गेम में अलग-अलग तरह की लग्जरी गाड़ियां और कॉस्ट्यूम भी मौजूद है।
  • वर्तमान समय में PUBG गेम के 2 वर्जन मौजूद हैं – पहला पहली पबजी मोबाइल और दूसरा पबजी लाइट।
  • PUBG में आपको अलग-अलग तरह के मोड्स देखने को मिलते हैं, जैसे – Mysterious jungle mode, Zombies mode, Archer mode or survival mode आदि।
  • PUBG में 7 तरह के मैप्स होते हैं। इन मैप्स के नाम Erangle,   Miramar, Sanhok, Vikendi,  Taego,  Karakin और Livik हैं।
  • पबजी के बैटलग्राउंड में आपको  Arena mode का ऑप्शन भी देखने को मिलता है, जिसमें तरह-तरह के Arena modes  होते हैं।

निष्कर्ष –

अगर आपको गेम खेलने का शौक है, तो हमारा आज का आर्टिकल आपको बहुत अच्छा लगा होगा। क्योंकि आज के अपने आर्टिकल में हमने PUBG Game Se Paise Kaise Kamaye इसके बहुत सारे तरीकें बताएं। उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपके सभी डाउट्स दूर हो गए होंगे। अगर ये आर्टिकल आपको इन्फोर्मेटिव लगा हो तो, इसे अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ शेयर जरुर करें।

Read Also: Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye 

FAQs: PUBG Game Se Paise Kaise Kamaye जानें सभी सवालों के जवाब

Q.1 – क्या PUBG खेलकर सच में पैसे कमाएं जा सकते हैं?

ANS – हां, आप पबजी में होने वाले टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको अलग-अलग थर्ड पार्टी एप्स पर जाकर इन लाइव टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेना है।

Q.2 – PUBG गेम से पैसे कैसे कमाएं?

ANS. अपने यूट्यूब चैनल पर आप इस गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करके, या फिर वीडियोज अपलोड़ करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप इस गेम्स के बारे में आर्टिकल्स लिख कर भी पैसे कमा सकते हैं।

Q.3 – PUBG टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए किन एप्स का इस्तेमाल करें?

ANS – Winzogold, Gamerzarea, Playerzone और MPL जैसे एप्स पर अलग-अलग पबजी टूर्नामेंट चलते रहते हैं। इस एप्स पर जाकर अपनी आई बनाकर आप पबजी टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Q.4 – PUBG का पूरा नाम क्या है?

ANS –  पबजी का पूरा नाम Player’s Unknown Battleground है।

Q.5 – क्या PUBG खेलना हानिकारक है?

ANS – पबजी खेलना हानिकारक नहीं है, लेकिन इसकी लत लगना हानिकारक है। अगर आप दिन का 1-2 घंटे ये गेम खेलते हैं तो डरने की कोई बात नहीं है, लेकिन अगर आप दिन के 5-7 घंटे इसी खेल को खेलने में बिताते हैं, तो आपको दृष्टि, जोड़ और मांसपेशियों से जुड़े रोग हो सकते हैं, इसके अलावा आपका मानसिक संतुलन भी बिगड़ सकता है।

सरकारी नौकरी

Rishan Gadgil

नमस्कार! मैं रीशान गाडगीळ , Public Gyan का लेखक, एक शौकिया लेखक और जानकारी साझा करने का उत्साही व्यक्ति हूँ। मुझे फिल्मों, खेलों और यात्रा का बहुत शौक है, और मैं हमेशा नई और रोचक जानकारी को खोजना और उसे आपके साथ साझा करना पसंद करता हूँ। मेरे लेखों का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना नहीं, बल्कि आपके जीवन को सरल और आसान बनाने के लिए उपयोगी और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करना है। मैं हमेशा अपने लेखों में सटीकता और विश्वसनीयता का ध्यान रखता हूँ, ताकि आप सही और अद्यतित जानकारी प्राप्त कर सकें। मैंने इस ब्लॉग को इस उद्देश्य से शुरू किया था कि जिन लोगों को अंग्रेज़ी समझने में कठिनाई होती है, उनके लिए हम हिंदी में सटीक जानकारी उपलब्ध करा सकें। मेरी कोशिश रहती है कि हर किसी को उनकी भाषा में उपयोगी जानकारी मिले, ताकि वे अपने जीवन को और बेहतर बना सकें। आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं और मुझे आपके सुझाव और विचारों का स्वागत है।

Recent Posts

Plastic wala voter id card kaise banaye- वोटर कार्ड PVC कार्ड वाला ऐसे मंगायें ऑनलाइन?

Plastic wala voter id card kaise banaye : नमस्कार दोस्तों, अगर आपका वोटर कार्ड अभी…

10 hours ago

UKSSSC ADO Vacancy 2025: Apply Online For 45 Posts, Eligibility, Fees, Age Full Details-

UKSSSC ADO Vacancy 2025: Apply Online For 45 Posts, Eligibility, Fees, Age Full Details-

13 hours ago

RTO office me kya document chahiye

RTO office me kya document chahiye : नमस्कार दोस्तों, अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए…

14 hours ago

बिहार में आई 10वीं पास के लिए बिना परीक्षा सीधी भर्ती इंटरव्यू दो जॉब लो?

Bihar MTS New Vacancy 2025 : नमस्कार दोस्तों, अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी…

19 hours ago

How to renew Passport online in 2025

How to renew Passport online in 2025 : नमस्कार दोस्तों, आज के डिजिटल युग में…

1 day ago

विधार्थियों को सरकार दे रही है 4 लाख रुपया का लोन पात्रता, दस्तावेज,लाभ जाने?

Bihar Student 4 Lakh Loan Scheme : नमस्कार दोस्तों, बिहार सरकार ने राज्य के छात्रों…

1 day ago