1 दिन में 5000 कैसे कमाए? घर बैठे करें शानदार कमाई!

घर बैठे एक्स्ट्रा इनकम जनरेट करना चाहते हैं? तो ये आर्टिकल आपके ही काम का है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठे पैसे कमाने का एक ऐसा बेहतरीन तरीका बताएंगे, जिससे आप 1 दिन में 5000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।

अगर आप सोच रहे हैं, 1 दिन में 5000 रुपये कैसे कमाएं? तो आपको बता दें कि आप इंटरनेट पर Digital Product sell करके दिन के 5000 और महीने के 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। 

अब ये डिजिटल प्रोडक्ट होते क्या हैं? डिजिटल प्रोडक्ट को कहां बेचा जाता है? और इन्हें कैसे क्रिएट कर सकते हैं? ये जानने के लिए आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। तो चलिए बिना समय गवाएं शुरु करते हैं…

Digital Product क्या है? 

कोई भी प्रोडक्ट जिसे आप डिजिटल फॉर्म में खरीद या बेच सकते हैं, वो Digital Product कहलाता है। ये प्रोडक्ट अलग-अलग प्रकार के होते हैं, जैसे – E-book, Music, Software, Online course, Art and Craft, इत्यादि। 

डिजिटल प्रोडक्ट आमतौर पर डाउनलोड़ किए जाते हैं। इन्हें आप ई-मेल के द्वारा भी ग्राहक तक भेज सकते हैं, जो अपनी सुविधा अनुसार इन प्रोडक्ट को प्रिन्ट भी करवा सकता है। डिजिटल प्रोडक्ट को आप ग्राहक की इच्छा के अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े: Roj 500 Rupay Kaise Kamaye

Online बेचने के लिए बेस्ट Digital Product

1. E-book  

E-book

ई-बुक एक बेस्ट डिजिटल प्रोडक्ट है, जिसे आप इंटरनेट पर आसानी से बेच सकते हैं। अगर आपको किसी विषय की खास जानकारी है, तो आप उसपर ई-बुक लिख सकते हैं। इसके अलावा आप किसी खास व्यक्ति की जीवनी पर भी ई-बुक लिख सकते हैं।  

वर्तमान समय में ई-बुक का चलन काफी बढ़ गया है, तो अगर आप ऑनलाइन कोई डिजिटल प्रोडक्ट सेल करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आप E-book के बारे सोच सकते हैं। ई-बुक लिखने और पब्लिशन करने के लिए आप Amazon Kindle Direct Publishing (KDP) का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

2. Online course  

Online course  

अगर आपको कंम्यूटर, कोडिंग, वेब डिजाइनिंग, मार्केटिंग आदि की गहन जानकारी हैं, तो आप इन विषयों पर ऑनलाइन कोर्स बनाकर उसे डिजिटल प्रोडक्ट के तौर पर मार्केट में बेच सकते हैं। यह घर बैठे पैसे कमाने का जबरदस्त तरीका है। ऑनलाइन 1 कोर्स बेचकर आप दिन में 1000-5000 रुपये तक कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: रोज 1000 कैसे कमाए

3. Digital template

Digital template

4. Printable Digital Products  

Printable Digital Products  

यह एक जबरदस्त डिजिटल प्रोडक्ट है, जिसे यूजर के द्वारा प्रिन्ट किया जाता है। इसमें आपको Wall Art ( दीवार कला), प्लॉनर, ग्रीटिंग कार्ड्, आदि प्रिंट किए जाने वाले प्रोडक्ट्स बनाने होते हैं। 

इन प्रोडक्ट्स को आप ग्राहक की इच्छा के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स की मजेदार बात ये है कि इसे आप PDF फाइल के रुप में भी ग्राहक को भेज सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 1 दिन में ₹ 2000 कैसे कमाए

5. Digital Services

Digital Services

आप Digital Services को भी ऑनलाइन बेच सकते हैं। ये सर्विस (सेवा) कोई भी हो सकती है, जैसे – कंटेंट राइटिंग, ऑनलाइन कोचिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग इत्यादि। इसके अलावा आप ऑनलाइन योगा ट्रेनर बनकर लोगों को प्रशिक्षण दे सकते हैं और एक्सल शीट बनाकर लोगों को ऑनलाइन परामर्श भीई बेच सकते हैं।

Digital Product कहां बेचें ? 

इंटरनेट पर बहुत से मार्केट प्लेस हैं, जहां आप अपने अलग-अलग डिजिटल प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं – 

  • Esty 
  • Creative Market
  • Shopify
  • Facebook Marketplace 
  • Sellfy
  • Podiya
  • Gumroad 
  • Thinkific  

यह भी पढ़े: Daily 100 Rupees Earning App Without Investment

Digital Product बेचने के फायदे? 

  • डिजिटल उत्पाद अन्य उत्पादों की अपेक्षा सस्ते होते हैं। 
  • डिजिटल प्रोडक्ट को रखने के लिए आपको कोई भी इन्वेंट्री या गोदाम की जरुरत नहीं है। आप अपने कंम्यूटर की फाइल्स में इन प्रोडक्ट्स को सेफ कर सकते हैं। 
  • कम लागत होने की वहज से आपको इन प्रोडक्ट्स को बेचने पर अच्छा मुनाफा होता है। 
  • डिजिटल प्रोडक्ट्स को बिना किसी निगरानी के तुरंत डिलीवर किया जा सकता है। 
  • डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचने के लिए आपको ट्रांसपोर्टेशन पर अतरिक्त खर्चा नहीं करना होगा। 

निष्कर्ष

अगर आप 1 दिन में 5000 रुपये कमाना चाहते हैं, को आप ऑनलाइन डिजिटल प्रोडक्ट बेचना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप अलग-अलग डिजिटल प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग चार्जेज वसूल सकते हैं। जिससे आप दिन के 5000 – 7000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: तुरंत पैसा कैसे कमाए

FAQs: 1 दिन में 5000 रुपये कमाने को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल

Q.1 – घर बैठे 5000 रुपए कैसे कमाएं?

Ans – ऑनलाइन डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर और यूट्यूब पर ब्रांड प्रमोशन करके आप घर बैठे 5000 रुपये कमा सकते हैं। 

Q. 2 – मार्केट में किस तरह के डिजिटल प्रोडक्ट्स की मांग है। 

Ans – वर्तमान समय में ई-बुक, सब्सक्रिप्शन फीस, डिजिटल टेम्पलेट्स, आदि डिजिटल प्रोडक्ट्स डिमांड में है। 

Q. 3 – तुरंत 5000 रुपए कैसे मिलते हैं?

Ans – अगर आप तुरंत 5,000 रुपये पाना चाहते हैं, तो आप इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। इसके लिए आप Zype ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां आपको तरंत 5000 रुपये का आपातकालीन लोन मिल जाएगा। 

सरकारी नौकरी

Leave a Comment