15 Best Ghar Baithe Business Ideas In Hindi

 

आज के समय में हर कोई दूसरा व्यक्ति खुद को बिजनेस खोलना चाहता है। लेकिन वो हमेशा इस कन्फ्यूजन में रहता है कि वो किस चीज का बिजनेस खोले। अगर आप भी इस दुविधा में फंसें हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आएं हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको घर से चलने वाले 15 बेस्ट बिजनेस आइडियाज देने वाले हैं। ये बिजनेस आईडियाज ऐसे होंगे, जिनसे घर बैठे आपकी कमाई भी बहुत अच्छी होगी।

अगर आप महिला है, स्टूडेंट हैं या फिर जॉब कर रही हैं और अब आप घर में रहकर ही पैसे कमाना चाहती हैं, तो ये 15 बिजनेस आइडियाज आपके बहुत काम आ सकते हैं। इसके लिए आपको पूरा दिन मेहनत करने की जरुरत भी नहीं है, और इसमें अन्य बिजनेस के मुकाबले लागत भी बहुत कम है। कम लागत में ये 15 बिजनेस आइडियाज आपको बड़ा प्रोफिट देने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी घर से बिजनेस करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।

Table of Contents

घर से चलने वाले 15 बेस्ट बिजनेस आइडियाज 2024

1. आचार-पापड़ बनाने का बिजनेस

आचार-पापड़ बनाने का बिजनेस ghar baithe business kaise kare

अगर आप घरेलू महिला है, और खाना बनाने में रुची रखती हैं, तो अपने इसी हुनर को इस्तेमाल करके आप घर बैठे पैसे कमा सकती है। आचार और पापड़ भारतीय खाने का एक ऐसा व्यंजन है, जिसे शायद ही किसी घर में ना खाया जाता हो।

भारत के हर गांव-हर शहर में आचार और पापड़ का इस्तेमाल किया जाता है।  घरेलू के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी आचार-पापड़ की बहुत डिमांड रहती है। ऐसे में आप लोगों को घर के बने आचार-पापड़ का स्वाद देकर अपना बिजनेस को ग्रो कर सकते  हैं।

इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसके लिए आपको किसी बड़ी फैक्ट्री की जरुरत नहीं है। आप अपने घर के एक कमरे से भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए आप सीजन के अनुसार अलग-अलग वैरायटी के आचार और पापड़ बना सकते हैं।

अनुमानित लागत –  20,000 से 30,000
अनुमानित मासिक कमाई  –  15,000 से 25,000 रुपये महीना
किन चीजों की जरुरत होगी  कच्चा माल, मसालें, मशीनें, बिजली, पैकेजिंग का सामान।
स्किल आचार-पापड़ बनाना आना चाहिए, भारतीय मसालों की समझ होनी चाहिए।

यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस

2. कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स –

कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स: Ghar Baithe Business Ideas

वर्तमान समय में कस्टमाइज्ड गिफ्ट का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। लोग अपने प्रिय व्यक्तियों के लिए अपनी पसंद से गिफ्ट डिजाइन करवा रहे हैं। ये गिफ्ट कुछ भी हो सकते हैं, जैसे – पर्सनलाइज्ड मग, टी-शर्ट, कुशन, फोटो फ्रेम, की-चैन, पेन, लॉकेट आदि। अगर आप भी क्रिएटिव हैं, तो आप अपने घर से ही कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स का बिजनेस शुरु कर सकते हैं।

इसके लिए आपको कुछ सामान और मशीनों की जरुरत होगी, जिन्हें आप अपने घर में ही सेटअप अपना बिजनेस शुरु कर सकते हैं।

अनुमानित लागत 20,000 से 50,0000 रुपये ।
अनुमानित मासिक कमाई    30,000 से 35,000 रुपये ।
किन चीजों की जरुरत होगी  प्रिंट मशीन, इंक,बिजली, कच्चा मैटेरियल, पैकेजिंग का सामान।
स्किल  प्रिंटिंग की नॉलेज, कलर कॉबिंनेशन की समझ।

यह भी पढ़े: 2,000 रुपये की लागत में शुरु होने वाले बिजनेस आइडिया

3. होम बेकरी –

होम बेकरी: ghar baithe business kaise kare

अगर आपको बेकिंग का शौक हैं, तो आप घर से ही खुद की बेकरी शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक अवन, एक रुम, फ्रिज और कुकिंग सामान की जरुरत होगी। आप लोगों के लिए कस्टमाइज्ड केक बनाकर आसानी से अपनी होम बेकरी की शुरुआत कर सकते हैं।

अगर आप एक महिला हैं, तो ये आपके लिए होम बेकरी आपके लिए बेस्ट बिजनेस आईडिया हो सकता है। इस काम के लिए आपको घर से बाहर जाने की जरुरत भी नहीं होगी। ये एक लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस है, जिसे आप कम से कम पैसों में शुरु कर सकते हैं।

अनुमानित लागत 20,000 से 30,0000 रुपये ।
अनुमानित मासिक कमाई    15,000 से 35,000 रुपये ।
किन चीजों की जरुरत होगी  अवन, फ्रीज, केक बनाने का कच्चा सामान।
स्किल  केक बनाना आना चाहिए ताकि अलग-अलग डिजाइन और फ्लेवर के केक आसानी से बना सकें।

यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें

4. टिफिन सर्विस और क्लाउड किचन –

टिफिन सर्विस और क्लाउड किचन: Ghar Baithe Business Ideas

अपने एरिया में टिफिन सर्विस प्रोवाइड करवाना भी एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। आप छोट और बड़े दोनों स्तर पर इस बिजनेस की शुरुआत अपने घर से कर सकते हैं।

टिफिन सर्विस का बिजनेस मॉडल बहुत ही सिंपल है, आपको अपना टिफिन स्टूडेंट्स, आफिस जाने वाले लोगों तक पहुंचाना है। ऐसे में अगर आपके घर के आस-पास कोचिंग सेंटर्स हैं, स्कूल-कॉलेजेज हैं या फिर आपका घर कॉरपोरेट एरिया के आस-पास है, तो आपका टिफिन सेंटर आसानी से ग्रो कर सकता है।

इसके अलावा आप घर से क्लाउड किचन की शुरुआत भी कर सकते हैं, जिसमें आपको खुद कस्टमर ढूंढने की जरुरत नहीं है। आपको अपना किचन स्विगी और जोमेटो पर रजिस्टर करना है। अब कस्टमर खुद आपके क्लाउड किचन से ऑर्डर कर सकते हैं।

आपको यहां पर टिफिन डिलीवर करने की जरुरत भी नहीं है।  स्विगी और जोमेटो के डिलीवरी बॉय खुद आपके यहां आकर ऑर्डर लेकर जाते हैं। हां, आपके लाभ का कुछ प्रतिशत हिस्सा स्विगी और जोमेटो अपने कमीशन के तौर पर रखता है।

अनुमानित लागत   30,000 से 35,0000 रुपये ।
अनुमानित मासिक कमाई    40,000 से 50,000 रुपये ।
किन चीजों की जरुरत होगी  आटा, दाल,चावल, सब्जियां, मसालें, बर्तन
स्किल  हर तरह का खाना बनाना आना चाहिए।

यह भी पढ़े: पायल पाठक की प्रेरणादायक कहानी: कोरोना में कमाई का साधन छिना, घर से शुरू किए Cloud Kitchen से खड़ा किया लाखों का बिजनेस

5. कोचिंग –

कोचिंग : Ghar Baithe Business Ideas

अगर आपके पास किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता है, और आपको पढ़ाने का शौक है तो आप कोचिंग पढ़ा कर भी पैसे कमा सकते हैं। कोचिंग पढ़ाने का काम आप अपने घर से भी शुरु कर सकते हैं।  आप अपने घर पर कोचिंग का सेटअप  तैयार करके अपने आस-पास के बच्चों को पढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन कोचिंग भी पढ़ा सकते हैं।

कोचिंग पढ़ाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं है। यह एक ऐसा व्यवसाय है जहां आप कम से कम लागत में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। यहां बस आपके पढ़ाने का तरीका बहुत अच्छा होना चाहिए। अगर आपके स्टूडेंट्स को आपके पढ़ाने का तरीका पसंद है, और आपके द्वारा जो कंटेंट उन्हें दिया जा रहा है वो यूजफुल है तो आप घर बैठे ही अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं।

अनुमानित लागत 15,000 से 30,000 रुपये ।
अनुमानित मासिक कमाई 30,000 से 40,000 रुपये ।
किन चीजों की जरुरत होगी  एक रुम, बोर्ड, फर्नीचर, बिजली, नोट्स आदि
स्किल  कोचिंग स्किल, और किसी विशेष क्षेत्र में महारत हांसिल हो।

6. योगा सेंटर –

योगा सेंटर: ghar baithe business kaise kare

अगर आपको योगा की अच्छी समझ है, और आप लोगों को योगा करना सिखा सकती हैं, तो आप अपने घर से ही योगा सेंटर शुरु कर सकती है। इसके लिए आपको एक बड़े हॉल की जरुरत होगी, जिसके लिए आप अपने घर की छत या हॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर आप ऑनलाइन योगा क्लासेस शुरु करते हैं तो आपको सिर्फ एक फोन/लेपटॉप और एक खाली रुप में जरुरत होगी।

वैसे तो योगा सेंटर की कमाई योगा क्लास के टाइम और स्टूडेंट की संख्या पर निर्भर करती है। लेकिन अगर संभावित कमाई की बात करें तो आप कम से कम एक स्टूडेंट से 400-500 रुपये कमा सकते हैं।

अनुमानित लागत 15,000 से 20,000 रुपये ।
अनुमानित मासिक कमाई 40,000 से 50,000 रुपये ।
किन चीजों की जरुरत होगी  एक रुम, योगा इक्यूपमेंट, फोन/लेपटॉप और इंटरनेट (ऑनलाइन)
स्किल  योग का ज्ञान

यह भी पढ़े: 12 महीने चलने वाला बिजनेस

7. कंटेंट राइटिंग

कंटेंट राइटिंग: घर से बिजनेस शुरू करें

कंटेंट राइटिंग घर बैठे बिजनेस करने का अच्छा आइडिया है। आज के डिजिटल जमाने में इंटरनेट पर रोज नई-नई वेबसाइट और ब्लॉग्स शुरु हो रहे हैं, जिसे देखते हुए कंटेंट राइटर की मांग भी बढ़ रही है।

कंटेंट राइटिंग का काम आप फ्रीलांसिंग के तौर पर भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप खुद की अपनी वेबसाइट और ब्लॉग भी बना सकते हैं। कंटेंट राइटिंग एक बेस्ट बिजनेस आईडिया है, क्योंकि इस बिजनेस में आप कम से कम लागत में ज्यादा से ज्यादा आय अर्जित कर सकते हैं।

अनुमानित लागत 5,000 से 10,000 रुपये ।
अनुमानित मासिक कमाई 30,000 से 40,000 रुपये ।
किन चीजों की जरुरत होगी  फोन/लेपटॉप और इंटरनेट (ऑनलाइन)
स्किल  लेखन शैली का ज्ञान, रिसर्च और संचार कौशल

यह भी पढ़े: Blog Se Paise Kaise Kamaye

8. हैंडिक्राफ्ट्स का बिजनेस

हैंडिक्राफ्ट्स: घर से चलने वाला बिजनेस

अगर आप क्रिएटिव पर्सन हैं, तो हैंडिक्राफ्ट्स का बिजनेस आपके लिए एक परफेक्ट आइडिया है। यहां आपको अपने हाथ से बनाई हुई चीजें मार्केट में सेल करनी हैं। आप किसी कंपनी के लिए हैंडिक्राफ्ट आईटम बना सकते हैं, या फिर आप ऑनलाइल खुद की वेबसाइट या पेज बनाकर भी हैंडिक्राफ्ट के आईटम बेच सकते हैं। हैंडिक्राफ्ट का बिजनेस आप अपने घर से भी शुरु कर सकते हैं।

हैंडिक्राफ्ट आईट्म की मांग नेशनल और इंटरनेशल मार्केट दोनों हैं। मशीनों की तुलना में हैंडिक्राफ्ट के सामाना ज्यादा महंगे बिकते हैं। ऐसे में इस बिजनेस से आप ज्यादा लाभ अर्जित कर सकते हैं। हैंडिक्राफ्ट कई प्रकार का होता है। जैसें –

  • रंगाई-बुनाई
  • छपाई
  • पेपरमेशी
  • टैराकोटा
  • सैरेमिक
  • कांच
  • ज्वैलरी आदि।
अनुमानित लागत  50,000 से 1 लाख रुपये तक।
अनुमानित मासिक कमाई  70,000 से 80,000 रुपये
किन चीजों की जरुरत होगी  मशीनें, कच्चा माल, श्रमिक
स्किल  क्रिएटिव आईडिया, काम करने की लगन, हैंडिक्राफ्ट की जानकारी।

यह भी पढ़े: महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम

9. ई-कॉमर्स –

ई-कॉमर्स : घर से चलने वाला बिजनेस

आप अपने घर से ई-कॉमर्स बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। आपको बस अपने घर से ऑनलाइन – सामान बेचना है और पैसे कमाना है। आज के डिजिटल युग में ई-कॉमर्स बिजनेस करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।

वर्तमान समय में लोग ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आप भी घर बैठे कोई भी बिजनेस शुरु कर सकते हैं, और ऑनलाइन अपनी वेबसाइट बनाकर अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं। ऑनलाइन आप कोई भी प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं, जैसे – कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, गार्डनिंग का सामान आदि।

लागत की बात करें तो ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन स्टोर बनाना कम खर्चीला है। यहां आपको कोई शॉप किराए पर लेने या खरीदने की जरुरत नहीं है। आप अपने घर को अपना स्टोर बना सकते हैं,। ई कॉमर्स में आपको वेबसाइट के डोमेन, होस्टिंग, सॉफ्टवेयर, मार्केटिंग आदि पर इन्वेट करना होता है।

अनुमानित लागत  70,000 रुपये से 1 लाख रुपये
अनुमानित मासिक कमाई  60,000 से 80,000 रुपये
किन चीजों की जरुरत होगी  फोन/लेपटॉप, इंटरनेट, प्रोडक्ट
जरुरी बातें  प्रोडक्ट क्वालिटी अच्छी हो, सोशल मीडिया की जानकारी हो।

यह भी पढ़े: Laptop Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

10. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस –

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

आप अपने घर से मोमबत्ती बनाने का बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस को आप 20,000 रुपये की कम लागत से भी शुरु कर सकते हैं। भारत में आज भी घरों की सजावट के लिए और बर्थ-डेज पर मोमबत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे में आप क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए, अलग-अलग तरह की मोमबत्तियां बना सकते हैं। आप खुशबुदार मोमबत्तियां भी बना सकते हैं, और इन्हें मार्केट में बेच सकते हैं। यह एक एवरग्रीन बिजनेस है जिसकी डिमांड दिवाली और क्रिसमस के समय ज्यादा बढ़ जाती है।

अनुमानित लागत  20,000 रुपये से 25,000 रुपये
अनुमानित मासिक कमाई  30,000
किन चीजों की जरुरत होगी  मोम, डिजाइनिंग मोल्ड, धागे आदि।
स्किल  मोमबत्ती बनाने की कला, क्रिएटिव आइडियाज

11. सिलाई का बिजनेस –

सिलाई का बिजनेस : ghar baithe business ideas in hindi

सिलाई करना यानी की कपड़े बनाना और उनकी फिटिंग करना। यह बिजनेस हमेशा ऑन डिमांड रहता है। अगर आपको भी सिलाई करना आता है, तो आप टेलर बनकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरु कर सकते हैं।

इंडिया में बहुत सी महिलाएं आज अपने घर से ही सिलाई करके महीनें के लाखों रुपये कमा रही है। इसके लिए आपको बार-बार इन्वेस्ट करने की जरुरत भी नहीं है। आपको बस एक बार मशीने लेकर आनी है, जो सालों साल चलेंगी, इसके अलावा आपको हर साल छोटे-मोटे खर्चे करने हैं। इस बिजनेस में वन टाइम इन्वेस्टमेंट से आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।

अनुमानित लागत  15,000 रुपये से 30,000 रुपये
अनुमानित मासिक कमाई  30-40 हजार रुपये
किन चीजों की जरुरत होगी  सिलाई मशीन, कपडे, धागा, बटन, ज़िप, फेब्रिक स्टीकर, आदि
स्किल  सिलाई करनी आनी चाहिए, फैशन की नॉलेज होनी चाहिए।

यह भी पढ़े: Village Business Ideas in Hindi

12. यूट्यूब चैनल –

यूट्यूब चैनल : घर से चलने वाला बिजनेस आइडिया

अगर आपको विडियो बनाने का शौक है तो आप घर बैठे यूट्यूब चैनल शुरु कर सकते हैं। अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले एक Niche चुननी होगी, जिस पर आपको लगातार वीडियो बनानी है। यूट्यूब पर आप वीडियो बनाकर, एफिलिएट मार्केटिंग करके, पेड प्रमोशन करके, स्पोन्सरशिप करके पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब चैनल क्रिएट करने के लिए आपको ना के बराबर इन्वेस्ट करना होगा। यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको एक फोन या लेपटॉप और इंटरनेट की जरुरत होगी। वीडियो एडिट करने के लिए आपको सॉफ्टवेयर की जरुरत भी होगी। आप इंटरनेट पर फ्री सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल करके भी अपनी वीडियो एडिट कर सकते हैं। यूट्यूब पर आपकी कमाई आपके व्यूज पर निर्भर करती है। आपके जितने ज्यादा व्यूज होंगे, आप उतने ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।

अनुमानित लागत  ना के बराबर
अनुमानित मासिक कमाई   20,000 से 1 लाख रुपये तक
किन चीजों की जरुरत होगी  फोन/लेपटॉप, इंटरनेट,
स्किल  वीडियो क्रिएटिंग, एडिटिंग, संचार कौशल

यह भी पढ़े: YouTube Se Paise Kaise Kamaye

13. डिजिटल मार्केटिंग –

डिजिटल मार्केटिंग: ghar baithe business ideas in hindi

प्रोद्योगिकी के इस जमाने में हर कंपनी खुद को डिजिटल तौर पर स्थापित करना चाहते ही। जिसके लिए उसे डिजिटल क्षेत्र से जुड़े तकनीकी लोगों की जरुरत होती है। अगर आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, वेबसाइट और SEO, गूगल एड, ई-मेल मार्केटिंग की नॉलेज रखते हैं, तो आप भी किसी भी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं।

आप अपने घर पर एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन और कंप्यूटर/लैपटॉप की मदद से डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं। आप फ्रीलांसर के तौर पर डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं इसमें आपको ना के बराबर इन्वेट करना पड़ेगा। इसके अलावा आप अपने घर पर खुद की मार्केटिंग एजेंसी खोलकर भी पैसे कमा सकते हैं।

अनुमानित लागत  10-20 हजार रुपये
अनुमानित मासिक कमाई  30 हजार से 1 लाख रुपये तक
किन चीजों की जरुरत होगी  फोन/लेपटॉप, इंटरनेट,
स्किल  SEO, वेबसाइट , सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, गूगल एड की समञ

14. घर पर पिसे मसालों का बिजनेस –

घर पर पिसे मसालों का बिजनेस

आज के समय में मिलावट से बचने के लिए लोग होममेड चीजों का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं। ऐसे में आप घर पर पिसे मसालों का बिजनेस करके भी पैसे कमा सकते हैं। इस बिजनेस की शुरुआत आप अपने घर से भी कर सकते हैं।

आप अपने घर पर ही कच्चा माल लाकर अलग-अलग तरह के मासाले पीस सकते हैं। और इन्हें ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीके से बेच सकते हैं।

अनुमानित लागत  20-30 हजार रुपये
अनुमानित मासिक कमाई  25,000 से 40,000 रुपये
किन चीजों की जरुरत होगी  मशीन, और खड़े मसाले
स्किल  यह काम कोई भी कर सकता है, इसके लिए किसी खास कौशल की कोई जरुरत नहीं है।

यह भी पढ़े: गांव में घर बैठे पैसे कमाने के शानदार तरीके

15. एफिलिएट मार्केटिंग –

एफिलिएट मार्केटिंग: ghar baithe business ideas in hindi

इसके लिए आपको सबसे पहले किसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी जैसे- मीशो, अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाईन करने होंगे। अब आपको अपनी niche के अकॉर्डिंग प्रोडक्ट चुनना है, और उसका एफिलिएट लिंक जनरेट करना है। इसके बाद आपको विभिन्न सोशल मीडिया एप्स और वेबसाइट पर इस प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना है।

अब जो भी व्यक्ति आपके दिए गए लिंक से शॉपिंग करेगा आपको कंपनी की तरफ से उस प्रोडक्ट पर अच्छा खासा कमीशन मिलेगा। आप एक दिन में जितने प्रोडक्ट बेचोगे। आप उतने ही अच्छे पैसे कमा पाओगे।

अनुमानित लागत    0 इन्वेस्टमेंट
अनुमानित मासिक कमाई  25,000 से 40,000 रुपये
किन चीजों की जरुरत होगी  फोन, लेपटॉप और हाईस्पीड इंटरनेट
स्किल  संचार कौशल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस की जानकारी, क्रिएटिव माइंडसेट, कंटेंट राइटिंग आदि।

यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कमाने के 10 बेहतरीन एप्प

किसी भी बिजनेस को शुरु करने से पहले इन बातों का ध्यान अवश्य रखें –

  • बिजनेस शुरु करने से पहले मार्केट रिसर्च करें।
  • अपने बिजनेस को लेकर एक परियोजना तैयार करें, जिसमें बजट, निवेश, अनुमानित लाभ, श्रम लागत आदि का जिक्र किया गया हो।
  • अपने बिजनेस का क्राइसिस मैनेजमेंट जरुर करें।
  • अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी और टेस्ट मैंटेन रखें।
  • कस्टमर्स से फीडबैक जरुर लें, और अपनी गलतियों को सुधारने का प्रयास करें।
  • अपने कस्टमर्स के ऑरिजनल रिव्यू अपनी वेबसाइट पर जरुर दिखाएं।
  • अपने बिजनेस में समय के अनुरुप बदलाव करते रहें।

निष्कर्ष –

आज के आर्टिकल में हमने आपको घर से चलने वाले 15 बिजनेस आईडियाज के बारे में बताया। उम्मीद करते हैं, कि ये आर्टिकल पढ़कर आपके मन में चल रहे सभी सवाल शांत हो गए होंगे। और आपको पता चल गया होगा कि आप किस बिजनेस में इन्वेस्ट करना चाहते हैं।

अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवाजनों के साथ शेयर जरुर करें। वहीं अगर इन बिजनेस आइडियाज को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल है, तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देने का पूरा प्रयास करेगी।

यह भी पढ़े: महिलाएं पैसे कैसे कमाए

FAQs: घर से चलने वाला बिजनेस

Q.1 – ऐसा कौन सा बिजनेस है जो घर पर रहकर किया जा सकता है?

Ans – आप अपने घर पर रहकर कई तरह के बिजनेस कर सकते हैं। जैसे – आचार-पापड़ बनाना, होम बेकरी, टिफिन सर्विस शुरु करना, सिलाई करना, कंटेंट राइटिंग करना, पिसे मसाले बेचना, एफिलिएट मार्केटिंग करना, योगा ट्रेनिंग देना, आदि।

Q. 2 – कौन सा व्यवसाय 100% लाभदायक है?

Ans – दुनिया में ऐसा कोई भी बिजनेस नहीं है, जिसमें आपको 100% मुनाफा हो। बिजनेस का बेसिक रुल होता है, जिसमें आपको लाभ-हानि दोनों होते हैं। आपके व्यवसाय में लाभ और हानि बाजार की स्थितियों, व्यवसाय प्रबंधन, प्रतिस्पर्धा और अन्य चरों पर निर्भर करती है।

Q. 3 – आज के समय में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

Ans – डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, यूट्यूब, ऑनलाइन कोटिंग  आज के समय के सबसे अच्छे बिजनेस माने जाते हैं। 

Q. 4 – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024?

Ans – होम बेकरी खोलकर, सिलाई करके, आचार-पापड़ बनाकर, खुद की टिफिन सर्विस स्टार्ट करके, फ्रिलांसिंग करके, कंटेंट राइटिंग करके, यूट्यूब चैनल बनाकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकती हैं। 

Q. 5 – खुद का व्यवसाय कैसे शुरु करें?

Ans – खुद का रोजगार शुरु करने के लिए आपको एक बिजनेस प्लान तैयार करना होगा, मार्केट रिसर्च करनी होगी। बिजनेस में इन्वेट करने के लिए बजट बनाना होगा। स्थान तय करना होगा। श्रम लागत तय करनी होगी। तकनीकी उपकरण पर होने वाले खर्चे तय करने होंगे। मार्केटिंग और विज्ञापन करना होगा। इसके बाद आपका बिजनेस शुरु हो जाएगा। व्यवसाय शुरु होने के बाद आपको अपने ग्राहको का फीडबैक भी लेना होगा। ताकि भविष्य में आप अपने व्यवसाय की गलतियों को सुधार सकें।

सरकारी नौकरी

Leave a Comment