अगर आपके पास 50,000 रुपये है, और आप इन पैसों को किसी बिजनेस में इन्वेस्ट करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं है। आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे टॉप 15 बिजनेस आईडियाज के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप कम से कम इन्वेस्ट करके ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
आप कम से कम 50,000 रुपये से भी अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अब एक खास रणनीति और बिजनेस आईडिया की जरुरत होगी। इंटरनेट पर आपको चाय सुट्टा बार, Btech पानीपुरी वाली जैसे बहुत से उदाहरण मिल जाएंगे, जिन्होंने कुछ पैसों से अपने स्टॉल की शुरुआत की, और आज ये लोग महीनें के लाखों रुपये कमा रहे हैं।
ऐसे में चलिए जानते हैं उन टॉप 15 बिजनेस आईडियाज के बारे में, जहां आप 50,000 रुपये तक इन्वेस्ट करके आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा प्रोफिट भी कमा सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि 50000 में कौन सा बिजनेस करें, तो ये आईडियाज आपके लिए बेहतरीन हो सकते हैं।
बिजनेस आईडिया | निवेश | संभावित कमाई |
---|---|---|
चाय की दुकान | 15,000 से 20,000 रुपये तक | 8,000 से 16,000 रुपये |
फ्रूट ज्यूस स्टॉल | 40,000 से 50,000 रुपये | 20,000 से 30,000 रुपये |
पापड़ बनाना | 20,000 से 25,000 रुपये तक | 15,000 से 20,000 रुपये |
टिफिन सर्विस | 40,000 से 50,000 रुपये | 30,000 से 60,000 रुपये |
फास्ट फूड स्टॉल | 25,000 से 30,000 रुपये | 20,000 से 40,000 रुपये |
जूट प्रोडक्ट बनाकर | 35,000 -45,000 रुपये | 20,000 से 40,000 रुपये |
ऑनलाइन ट्यूशन | 50,000 रुपये तक | 20,000 से 25,000 रुपये |
योगा क्लासेस | 30,000 से 40,000 रुपये | 15,000 से 20,000 रुपये |
आचार बनाकर | 20,000 से 30,000 रुपये | 20,000 से 25,000 रुपये |
प्रिंट ऑन डिमांड बिजनेस | 25,000 से 50,000 रुपये | 10,000 से 30,000 रुपये |
होम बेकरी | 30,000 से 40,000 रुपये | 15,000 से 30,000 रुपये |
बुटिक खोले / सिलाई का काम करें | 25,000 से 35,000 रुपये | 20,000 से 50,000 रुपये |
कैटरिंग | 45,000 से 50,000 रुपये | 30,000 से 70,000 रुपये |
नाश्ता कॉर्नर | 20,000 से 30,000 रुपये | 15,000 से 25,000 रुपये |
ब्यूटीपार्लर/सैलून | 40,000 से 50,000 रुपये | 25,000 से 50,000 रुपये |
चाय की दुकान भारत में बहुत ही कॉमन है, आपको हर गली महोल्लें के नुक्कड़ पर चाय की दुकान मिल जाएगी। लेकिन इस बिजनेस में एक कमाल की बात पता है क्या है, वो ये है कि भारत में चाय एक ऐसी चीज है जिसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होने वाली है।
भारत में चाय के लाखों दिवाने है।देश का हर व्यक्ति कम से कम 2 बार तो चाय पीता ही पीता है, और अगर सर्दी हो तो ये संख्या बढ़ भी जाती है। ऐसे में आप भी चाय की दुकान या ठेला खोलकर महीने के 16 से 17 हजार रुपये आराम से कमा सकते हैं।
चाय का बिजनेस खोलने के लिए आप एक छोटी सी दुकान किराए पर ले सकते हैं, या फिर आप एक ठेले से भी शरुआत कर सकते हैं। भारत में चाय का ठेला या दुकान खोलने के लिए कम से कम 15,000 से 20,000 रुपये का खर्च आता है। कच्चे माल के रुप में आपको चायपत्ती,दूध, अदरक और कुछ बर्तनों की जरुरत पड़ेगी।
‘डॉली चायवाला’ नागपुर के फेसम चाय वाले है। जिनकी कुल नेटवर्थ 10 लाख रुपये के करीब है। 2010 में इन्होंने चाय बेचने की शुरुआत की थी। चाय बेचने की अपनी यूनिक स्टाईल की वजह से आज देश में बहुत फेसम हो चुके हैं।
मार्च 2024 में डाली चायवाला ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिलाई थी, जिसके बाद डाली चायवाला की तरक्की के चर्चे दूर-दूर तक होने लगें। आज डॉली चायवाला फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी बन गए हैं, और अब वो इवेंट्स में जाने के पैसे भी लेने लगें हैं।
यह भी पढ़े: 12 महीने चलने वाला बिजनेस
50,000 रुपये में आप खुद का फ्रूट ज्यूस स्टॉल का बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं। आज के समय में लोग अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दे रहे हैं, ऐसे में आप गली के नुक्कड़ और चौराहें पर ज्यूस की दुकान खोलकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
फ्रूट ज्यूस का बिजनेस सर्दियों और गर्मियों दोनों में चलता है। हालांकि गर्मियों के समय इस बिजनेस में डिमांड ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे दुकानदार को फायदा भी होता है। 25-30 हजार रुपये में आप ज्यूस का एक ठेला खोल सकते हैं और अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
वहीं अगर आप किराए दुकान से बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप 40,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक में अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आपको मौसमी फल, ज्यूस बनाने की मशीन और डिस्पोजल गिलास और कुछ बर्तनों की जरुरत पड़ेगी। ज्यूस बेचकर आप महीने के 20,000 से लेकर 30 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: 30000 में कौन सा बिजनेस करें
भारतीय खाने में पापड़ का एक खास स्थान है। गुजराती, महाराष्ट्रीयन और राजस्थानी थाली बिना पापड़ के अधूरी ही मानी जाती है। ऐसे में आप भी पापड़ बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत भी नहीं है।
आप 20 से 25 हजार रुपये में पापड़ बनाने का बिजनेस आसानी से शुरु कर सकते हैं। शुरुआत में आपको बस कच्चा माल लाना है और पापड़ बनाने हैं। आप अपने घर से भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
आप अपने गली-मोहल्ले या गांव से पापड़ बेचने की शुरुआत कर सकते हैं, या फिर आप किसी दुकान से संपर्क करके उन्हें पापड़ की सप्लाई कर सकते हैं। पापड़ का बिजनेस करके आप महीनें के 15-20 हजार रुपये कमा सकते हैं।
लिज्जत पापड़ का नाम आपने भी सुना ही होगा, यह भारत का पॉपुलर पापड़ ब्रांड है, जिसे जसवंती बेन ने शुरु किया था। जसवंती बेन ने 1959 में अपनी 6 सहेलियों के साथ मिलकर पापड़ बनाने का काम शुरु किया था। उस समय बिजनेस शुरु करने के लिए उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता से 80 रुपए उधार लिए थे।
शुरुआत में इस बिजनेस का कोई नाम नहीं था, लेकिन जैसे-जैसे पापड़ की बिक्री बढ़ने लगी, तो 1962 में पापड़ के ब्रांड का नाम लिज्जत पापड़ रखा गया। पापड़ की यह कंपनी आज भी चल रही है। इस पापड़ ब्रांड का सालाना टर्नओवर1600 करोड़ रुपये (2024 में) है।
यह भी पढ़े: Village Business Ideas in Hindi
अपने एरिया में टिफिन सर्विस शुरु करना भी एक अच्छा बिजनेस आईडिया हो सकता है। अगर आपको कुकिंग करना पसंद है,तो आप टिफिन सर्विस शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपको 40,000 से लेकर 50,000 रुपये तक के निवेश की जरुरत होगी।
शुरुआत में अपनी सर्विस छोटे स्तर पर शुरु करें, और प्रॉफिट होने के बाद इस बिजनेस का विस्तार करने पर विचार करें। टिफिन सेंटर शुरु करके आप महीने के 30 से 60 हजार रुपये कमा सकते हैं।
पति की जॉब जाने के बाद महाराष्ट्र की ललिता पाटिल घर से ही ‘घरची आठवण’ यानी की घर की यादों के नाम से टिफिन सेंटर शुरु किया। यह 1 साल ठीक-ठाक चला, लेकिन कुछ बड़ा कर दिखाने की इच्छा ने उनके मन में अभी भी दबी हुई थी।
फिर क्या था 2019 में उन्होंने मैरी गोल्ड की माई स्टार्ट-अप प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और 10 लाख रुपये जीते। इस राशि से उन्होंने ठाणे रेलवे स्टेशन के पास ‘घरची आठवण’ नाम से ही टिफिन सर्विस सेंटर की शुरुआत की। आज इस टिफिन सेंटर का सालाना टर्नओवर 1 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़े: 10000 में कौन सा बिजनेस करें
आज के समय में फास्ट फूड बहुत ज्यादा बिक रहा है। भारत में बढ़ते फास्ट-फूड की डिमांड की वजह से एक फास्ट फूड स्टॉल लगाना आपके लिए बेहतर बिजनेस आईडिया हो सकता है। 25 से 35 हजार रुपये में आप अपना फास्ट-फूड स्टॉल शुरु कर सकते हैं।
बस आपको डिसाइड करना है कि आपको किस तरह का फास्ट फूड बेचना है। जैसे चाईनीज, बर्गन, पकौड़े, पिज्जा आदि। फास्ट-फूड बेचकर आप महीने के 20,000 से 40,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Fast Food Business Ideas in Hindi
वर्तमान समय में लोग ऑर्गेनिक चीजो पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इसी के साथ पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मार्केट में रिसाईकिल और रियूजेबल वाली चीजों की डिमांड भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। जूट से बने प्रोडक्ट इस लिस्ट में नंबर टॉप पर हैं।
आज के समय जूट से बने उत्पादों की डिमांड काफी बढ़ गयी है। जूट से बैग, पर्स, हैंड बैग, स्कूल बैग, बोतल कवर, बोरे आदि बनाएं जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप 35,000 -45,000 रुपये इन्वेस्ट करके छोटे स्तर पर जूट के प्रोडक्ट बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं।
जूट के प्रोडक्ट बेचने के लिए आप किसी भी कंपनी से संपर्क कर सकते हैं, या फिर आप खुद की दुकान भी शुरु कर सकते हैं। जूट के प्रोडक्ट बनाकर आप महीने के 20-40 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
भोपाल की कविता मालवीय जूट के प्रोडक्ट बेचकर लखपति बन गई है। 2018 में 2 लाख रुपये की लागत से इन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत की थी। आज इनकी कंपनी का सालाना ₹6 लाख का टर्नओवर अर्न कर रही है।
कविता जूट से बने कुशन कवर, टेबल रनर, टी कॉफी कोस्टर, पासपोर्ट कवर, मेकअप बैग, राखियां, भगवान की मूर्तियां, बैंक पास बुक कवर, चेक बुक कवरआदि प्रोडक्ट बेचती हैं।
यह भी पढ़े: घर से चलने वाला बिजनेस
50,000 रुपयों में आप ऑनलाइन ट्यूशन भी शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन या कैमरा, माईक, रिंग लाइट, बोर्ड आदि चीजों की जरुर होगी है। आप यूट्यूब, फेसबुक आदि प्लेटफॉर्म पर खुद की कोचिंग शुरु कर सकते हैं। या फिर आप खुद का एप बनाकर या वेबसाइट बनाकर भी ऑनलाइन क्लालेस दे सकते हैं। ऑनलाइन ट्यूशन देकर आप महीने के 20-25 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Future Business Ideas in Hindi
आज का यूथ हेल्थ कॉन्शियस होता जा रहा है। वो अपने आप को शारिरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ रखने के लिए योगा का सहारा ले रहा है। ऐसे में योगा इंस्ट्रक्टर बनकर या फिर योगा क्लासेस शुरु करके आप महीने के 15,000 से 20,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
योगा क्लासेस शुरु करने के लिए आपको 30,000 से 40,000 रुपये इन्वेस्ट करने पडेंगे। शुरुआत में आपकी अर्निंग कम हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे आपके स्टूडेंट बढ़ते जाएंगे आप अच्छा पैसा कमाना शुरु कर देंगे।
यह भी पढ़े: 5000 में कौन सा बिजनेस करें
आचार भारत का एक लोकप्रिय व्यंजन है। ऐसे में आप आचार बनाने का बिजनेस शुरु करके भी पैसे कमा सकते है। वर्तमान समय में लोग मार्केट में बने आचारों का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप उन्हें घर में बने आचार का स्वाद देकर आसानी से अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं।
20-30 हजार रुपये इन्वेस्ट करके आप अपने घर से ही आचार बनाने की शुरुआत कर सकते हैं। आचार बेचकर आप महीने के 20 से 25 हजार रुपये कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए
मार्केट में इन दिनों प्रिंट ऑन डिमांड प्रोडक्ट्स की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इस बिजनेस में आपको कस्टमर के द्वारा दिए गए फोटो, टेक्स आदि को की-चैन, कप, कुशन, आदि पर प्रिंट करके देना होता है।
25 से 50 हजार रुपये में आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आपको प्रिंटिंग मशीनों की जरुरत पड़ेगी। जो कि वन टाइम इन्वेस्टमेंट है। इस बिजनेस से आप महीने के 10,000 से 30,000 रुपये कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: ₹2000 में शुरू करें ये बिजनेस
अगर आपको बेकिंग करना आता है, तो आप होम बेकरी खोलकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दुकान की जरुरत नहीं हैं, आप अपने घर पर ही केक बनाने के ऑर्डर ले सकते हैं, और वहीं से केक बनाकर अपने कस्टमर्स तक पहुंचा सकते हैं। आजकल होम बेकरी बहुत ज्यादा प्रचलन में है। ऐसे में होम बेकरी बिजनेस करने के लिए एक अच्छा आईडिया हो सकता है।
अपने घर से बेकरी शुरु करने के लिए आपको 40-50 हजार रुपयो की जरुरत पड़ेगी। शुरुआत में इस बिजनेस से पैसे कमाने में आपको दिक्कत हो सकती है, लेकिन बाद में आप इस बिजनेस से 30,000 से लेकर 60,000 रुपये महीने में कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
अगर आपको नए-नए फैशनेबल कपड़े बनाना आता है, तो आप बुटिक खोलकर सिलाई का काम शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा सामान की जरुरत भी नहीं है। शुरुआत में आपको सिलाई मशीन, और कपड़े बनाने के कुछ औजारों की जरुरत पड़ेगी। आप चाहें तो अपने घर पर बुटिक खोल सकते हैं, या फिर आप बाजार में भी अपनी दुकान खोल सकते हैं।
सिलाई के काम में 30,000 से 40,000 रुपये तक निवेश करके आप महीने के 20,000 से 35,000 रुपये कमा सकते हैं। शादियों और त्योहारों के समय ये कमाई दुगनी भी हो सकती है।
टिप्स –
अगर आपके हौंसलें बुलंद हैं, तो कोई भी परिस्थिति आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचने से नहीं रोक सकती हैं। भारतीय एथनिक वियर ब्रांड ‘बीबा’ की सक्सेस स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है। मीना बिंद्रा ने 1988 में 8000 रुपये का लोन लेकर एक बुटिक स्टार्ट किया था, जहां वो खुद के डिजाइन किए हुए कॉटन प्रिंटेड सूट बेचा करती थीं। लेकिन उनकी मेहनत और लगन से ये ब्रांड बढ़ता चला गया।
किशोर बियानी की फिल्म’न तुम जानो न हम’ में बीबा ब्रांड को पहला बॉलीवुड ब्रेक मिला। आज पूरे भारत में बीबा ब्रांड के 300 से भी ज्यादा आउटलेट्स और 275 मल्टी-ब्रांड आउटलेस्ट हैं। नेटवर्थ की बात करें तो मीना बिंद्रा की कुल नेटवर्थ आज 800 करोड़ से ज्यादा है।
अगर आपको खाना बनाने का अनुभव है, तो आप बर्थडे पार्टीज, एनिवर्सरी पार्टीज, पूल पार्टीज और शादियों में कैटरिंग करके पैसे कमा सकते हैं। आम तौर पर कैटरर्स बड़ी मात्रा में गुणवत्तापूर्ण भोजन तैयार करने के लिए जाने जाते हैं।
आप छोटे स्तर पर कैटरिंग का बिजनेस शुरु कर सकते हैं, जिसमें आप बर्थ-डे पार्टीज, किटी पार्टीज आदि का ऑर्डर ले सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम 50,000 रुपये तक का निवेश करना होगा। कैटरिंग का बिजनेस शुरु करके आप महीने के 25,000 से 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Best Food Franchise In India Under 5, 10, 20, 50 Lakhs In Hindi
अगर आप 50,000 में ऐसा बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, तो आप नाश्ता कॉर्नर की दुकान खोल सकते हैं। आज के जमाने में लोगों के पास घर पर नाश्ता करने का समय नहीं होता है, ऐसे में वो इन नाश्ता कॉर्नर्स से ही खाना खाते हैं।
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको बस एक बेहतरीन लोकेशन की तलाश करनी होगी जहां आपकी दुकान पर भीड़ लगी रहे। नाश्ता कॉर्नर शुरु करने के लिए आपको कम से कम 30,000-45,000 रुपये का निवेश करना होगा। इससे आप महीने के 30,000-40,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
50,000 रुपये में आप छोटे स्तर पर ब्यूटीपार्लर या सैलून शुरु कर सकते हैं। अगर आपको खुद ये काम करना आता है, तो ये आपके लिए काफी किफायती होगा, क्योंकि आपको शुरु-शुरु में कर्मचारी रखने की जरुरत भी नहीं होगी।
गांव हो या शहर ब्यूटीपार्लर और सैलून हर जगह चलते हैं। ऐसे में अगर आप यह बिजनेस शुरु करते हैं, तो आप महीने के 30,000-35,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: 20000 में कौन सा बिजनेस करें
आज के आर्टिकल में हमने आपको 50,000 रुपये में शुरु होने वाले बिजनेस आईडियाज की जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि ये आर्टिकल पढ़कर आपको समझ आ गया होगा कि आपको किस बिजनेस में इन्वेस्ट करना है। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
यह भी पढ़े: एक लाख रुपये में कौन सा बिजनेस करें
Ans – फ्रूट स्टॉल, सब्जी की दुकान, फास्ट फूड, ऑनलाइन कोचिंग आदि ऐसे बिजनेस आईडियाज हैं, जो 12 महीने चलते हैं।
Ans – फास्ट फूड स्टॉल, चाय स्टॉल, जूट प्रोजक्ट बनाना, आचार-पापड़ की दुकान, ऑनलाइन ग्रोसरी, आलू चिप्स बनाना आदि ऐसे बिजनेस आईडियाज हैं, जिन्हें आप 10,000 से लेकर 50,000 रुपये तक की इन्वेस्टमेंट में शुरु कर सकते हैं।
Ans – वित्तिय क्षेत्रों में आप सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। बैंकिंग सैक्टर्स में लगभग शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत दर्ज किया गया है। वित्तिय क्षेत्र के अलावा तेल और गैल उद्योगों में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Ans – अगर आप एक महिला हैं, और आप घर बैठे बिजनेस करना चाहती हैं, तो आप मेहंदी, कढ़ाई-बुनाई, खाना बनाने के अलावा फ्रीलांस के तौर पर कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, ब्लागिंग, वीडियो एडिटिंग आदि कर सकते हैं।
Ans – ऑर्गेनिक खेती, फूलों की खेती, फलों की खेती, मधुमख्ती पालन, दूध वितरण, आदि गांव में बिजनेस करके के बेस्ट आईडियाज हैं।
सरकारी नौकरी
Bihar Vridha Pension Yojana 2025 Online Apply : सरकार हर महिने दे रही है ₹…
Aadhaar Supervisor Certificate 2025 – आधार ऑपरेटर/सुपरवाइजर सर्टिफिकेट के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन?
Job Card Kaise Banaye : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) का मुख्य…
Job Card Number Kaise Nikale : अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ऑनलाइन…
DFCCIL Railway MTS New Vacancy 2025 : अगर आप डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया…
Baal Aadhar Card Kaise Banaye 2025 नमस्कार दोस्तों यदि आपके घर में भी 5 साल…
This website uses cookies.