5000 में कौन सा बिजनेस करें? कम लागत में शुरू करके 30,000-35,000 रुपये कमाएँ!

गए वो जमाने जब बिजनेस शुरु करने के लिए लाखों रुपये के निवेश की जरुरत पड़ती थी। आज समय बदल गया है, आज आप कम से कम निवेश में बिजनेस करके मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। जरुरत हैं, तो बस आपके अंदर आत्मविश्वास की। 

अगर आपने ठान लिया है कि आपको बिजनेस करना है, तो आप 5000 रुपये से भी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और महीने के 30,000 – 35,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। अब अगर आप सोच रहे हैं, कि 5000 हजार में ऐसा कौनसा बिजनेस है जो आपका 30,000 की कमाई करके देगा? तो चलिए हम आपको बता देते हैं…

5000 रुपये में खोले स्प्राउट्स चाट का बिजनेस

5000 रुपये में खोले स्प्राउट्स चाट का बिजनेस
Image Source: Aajtak

आजकल लोग अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग हो गए हैं, ऐसे में वो सुबह-सुबह हेल्दी नाश्ते की तलाश में रहते हैं। स्प्राउट्स चाट एक हेल्दी नाश्ता है, क्योंकि इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन मौजूद है, जो सेहत के लिए फायदेंमद है। ऐसे में आप 5000 रुपये में स्प्राउट्स चाट का बिजनेस शुरु कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें

स्प्राउट्स चाट का बिजनेस कैसे शुरु करें?

1. लागत/बजट

5000 रुपये तक के शुरुआती निवेश से आप स्प्राउट्स चाट का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। 

2. खाद्य सामग्री ( 700-800 रुपये तक)

साबुत मूंग-चना-दाना मेथी, प्याज, टमाटर, खीरें, चाट मसाला, काला नमक, अन्य मसालें इत्यादी। 

3. पैकिंग का सामान ( 300- 500 रुपये तक)

चम्मच, प्लेट, और पैकिंग कंटेनर । 

4. फर्नीचर

स्प्राउट्स का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको ज्यादा फर्नीचर की जरुरत नहीं है, आप  छोटे से ठेले या फिर टेबल से भी स्प्राउट्स (अंकुरित अनाज) बेचना शुरू कर सकते हैं। टेबल आप अपने घर से आसानी से ला सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 10000 में कौन सा बिजनेस करें

5. लोकेशन

किसी भी बिजनेस को शुरु करने के लिए लोकेशन बहुत मायने रखती है। स्प्राउट्स एक हेल्दी नाश्ता है, तो आप जिम, योगा सेंटर या फिर किसी ऐसी जगह पर अपना स्टॉल लगा सकते हैं, जहां लोग मॉर्निंग वॉक पर आते जाते हों, और वहां अक्सर लोगों की भीड़ लगी होती हो। 

6. मार्केटिंग

अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आपको एक पोस्टर बनवाना होगा। जिसमें आपकी स्टॉल का नाम, चाट की फोटो और आपका मोबाइल नंबर लिखा होगा। सामान्य सा पोस्टर बनवाने के लिए आपको 200-300 रुपये खर्च करने होंगे। 

इसके अलावा आपको पानी के कैम्पर, बैठने के लिए कुछ टेबल्स , स्प्राइट्स का सामान रखने के लिए बर्तन, कचरा पात्र आदि की जरुरत होगी, जिन्हें आप 1500-200 रुपये के बजट में खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़े: घर से चलने वाला बिजनेस

स्प्राउट्स के बिजनेस में कितना प्रॉफिट होगा? 

स्प्राउट्स चाट का बिजनेस शुरु करने में आपको थोडी दिक्कत हो सकती हैं, लेकिन कुछ दिनों में आपकी दुकान जरुर चलेगी। अगर आप 1 प्लेट 20 रुपये की बिकती है, और आप दिन में 50-60 प्लेट बेचते हैं, तो आप दिन का 1000 -1200 रुपये कमाएंगे। 

इस हिसाब से अगर आप पूरा महीना कमाई करते हैं, तो 5000 रुपये की लागत में आप महीने के 30,000-36,000 रुपये आराम से कमा पाएंगे। अब बिजनेस में लगने वाली लागत को निकाल भी दिया जाए तो भी आप महीने के 25,000-30,000 रुपये का मुनाफा तो जरुर ही कमा लेंगे। 

5000 रुपये में शुरु होने वाले अन्य बिजनेस:

  • छोले-भटूरे का बिजनेस
  • आयरन सर्विस (कपड़ों पर प्रेस करने का बिजनेस)
  • पकौड़ी का बिजनेस 
  • पान की दुकान
  • सब्जी की दुकान 
  • फूल-माला बेचने का बिजनेस 
  • RO पानी का बिजनेस, इत्यादि। 

अंतिम शब्द:

स्प्राउट्स चाट का बिजनेस 5000 रुपये में शुरु होने वाला बिजनेस है, जो काफी आसान है। इसे आप नॉर्मल सी सामग्रियों के साथ शुरु कर सकते हैं। वर्तमान में स्वास्थ्य जागरुकता को देखते हुए भविष्य में इस बिजनेस के बढ़ने के चांसेस भी ज्यादा है। ऐसे में अगर आप कम निवेश में कोई बिजनेस शुरु करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप स्प्राउट्स चाट की स्टॉल खोल सकते हैं।

यह भी पढ़े: 20000 में कौन सा बिजनेस करें

सरकारी नौकरी

Leave a Comment