2024 में Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye: 5 आसान तरीके

Table of Contents

Affiliate Marketing in hindi

आज के समय में हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है। क्योंकि सभी को पता है कि ऑनलाइन पैसे कमाना ऑफलाइन पैसे कमाने की तुलना में कम खर्चीला और आसान है। ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में आपने कभी ना कभी एफिलिएट मार्केटिंग का नाम तो सुना ही होगा।

Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा शानदार तरीका है, जिसमें आप बिना किसी बिजनेस में पैसे लगाएं, अपना पसंदीदा बिजनेस कर सकते हैं। यहां आप बड़े-बड़े ब्रांड्स, कंपनियों के प्रोडक्ट्स और सेवाओं को बेच सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे की हम बिना किसी बिजनेस में इन्वेस्ट किए किसी भी ब्रांड के प्रोडक्ट को कैसे बेच सकते हैं? तो इसकी चिंता आप ना करें। आज के आर्टिकल में मैं आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए ऐसे शानदार तरीकें बताउंगी, जिन्हें पढ़कर आप महीने के 50,000 से 1 लाख रुपये आसानी से कमा पाएंगे।

Affiliate Marketing क्या है?

किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट या सेवा को प्रमोट करके उसकी ब्रिकी करवाना एफिलिएट मार्केटिंग कहलाता है। एफिलिएट मार्केटिंग में जिस कंपनी का उत्पाद बिकता है, उसे तो फायदा होता ही है, साथ ही जो व्यक्ति इस प्रोडक्ट को प्रमोट करता है, उसे भी कमीशन के तौर पर पैसे मिलते हैं।

Affiliate Marketing मार्केटिंग करने के लिए आपको आपको सबसे पहले किसी जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी का Affiliate Marketing program जॉइन करना होता है। इसके बाद आपको अपनी niche के अनुसार प्रोडक्ट का सेलेक्शन करके उसका एफिलिएट लिंक जनरेट करना होता है।

अब आप इस लिंक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ( फेसबुक, इंस्टाग्राम),  ब्लॉगिंग वेबसाइट, यूट्यूब चैनल आदि पर शेयर करना होगा।अब जो भी व्यक्ति आपके शेयर किए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा, हर बिक्री पर आपको एक निश्चित कमीशन मिलेगा। ऐसा करके आप महीने के 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अच्छी ऑडियंस होना बहुत जरुरी है।

यह भी पढ़े: Refer and Earn से पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing की शुरुआत कैसे करें ?

मार्केट की डिमांड के अनुसार Niche का चयन करें –

 Niche का चयन करना एफिलिएट मार्केटिंग का पहला कदम होता है। Niche चुनने के लिए आपको अपनी रुची, प्रोडक्ट की मार्केट वैल्यू और डिमांड का ध्यान रखना होगा।

एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करें –

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप विभिन्न कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं। जैसे – Flipkart Affiliate Program, Amazon Associates, ClickFunnels आदि।

प्रभावशाली तरीके का चुनाव करें –

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको एक माध्यम की जरुरत होगी। ये माध्यम कुछ भी हो सकता है, जैसे वेबसाइट, ब्लॉग,यूट्यूब, सोशल मीडिया आदि।

टार्गेट ऑडियंस को पहचाने  –

अपनी niche के अनुसार अपनी टार्गेट ऑडियंस को पहचानें। टार्गेट ऑडियंस तक पहुंच बनाने के लिए आप बहुत से तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे – ईमेल के द्वारा न्यूजलैटर भेजना, सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग की एड चलवाना आदि।

कंटेंट क्रिएशन पर ध्यान दें-

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप जो भी कंटेंट बना रहे हैं, उसके लिए पहले से एक रणनीति तैयार करें। जैसें – आप प्रोडक्ट का रिव्यू दे सकते हैं, आप बता सकते हैं कि प्रोडक्ट को कैसे इस्तेमाल करना है। या फिर आप प्रोडक्ट की खूबियां या खामियों के बारे में अपने ब्लॉग या वीडियो में बता सकते हैं।

यह भी पढ़े: Linkedin Se Paise Kaise Kamaye

प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए प्रभावशाली माध्यम का चुनाव करें –

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको एक माध्यम की जरुरत होगी। ये माध्यम कुछ भी हो सकता है, जैसे वेबसाइट, ब्लॉग,यूट्यूब, सोशल मीडिया आदि।

अपने ब्लॉग या वीडियो में एफिलिएट लिंक एड करें –

अपनी वेबसाइटक के लिए आप जो भी ब्लॉग लिख रहे हैं, उसमें आप एफिलिएट लिंक अवश्य दें, ताकि आपके यूजर्स डायरेक्ट उस लिंक पर जाकर प्रोडक्ट को खरीद सकें।

एफिलिएट लिंक पर नजर बनाएं रखें –

अगर आप अपने एफिलिएट लिंक पर नजर रखते हैं, तो मार्केट का विश्लेषण करने में मदद मिलेगी। इससे आपको पता चलेगा कि आपका प्रोडक्ट मार्केट में कैसा प्रदर्शन कर रहा है।

भारत में फेसम एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम्स की लिस्ट  –

1. Amazon Affiliate Program –

Amazon Affiliate Program

Amazon एक फेसम ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है, जिसे भारत में लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन शॉपिंग करने के अलावा आप इस ऐप का एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन करके लाखों रुपये कमा सकते हैं।

अमेजन अपने Affiliate को प्रोडक्ट की बिक्री पर 2 से लेकर 20 प्रतिशत तक का भारी कमीशन देता है। अमेजन पर प्रोडक्ट्स की कमीशन रेट क्या है चलिए जानते हैं…

Amazon पर बिकने वाले प्रोडक्ट कमीशन दर
Amazon frash, physical video games and video games consoles, grocery, health and personal care etc.  1.00 %
Television, digital video games 2.00%
PC, PC Components, DVD and Blue ray  2.50%
Toys, furniture, home, pet products, headphones, musical instruments, sports, baby product Etc.   3.00%
smart TV, Amazon fire table device, amazon fashion men’s,Ring devices, watches, jewelary, luggage, shoes, handbags, Accessories etc.    4.00%
Physical books, kitchen, automotive 4.50%
Digital music, digital video, handmade  5.00%
Luxury beauty, luxury store beauty, amazon explore  10.00%
Amazon Games  20.00%

यह भी पढ़े: Amazon से पैसे कैसे कमाएं

2. Flipkart affiliate program – 

Flipkart affiliate program

अमेजन की तरह फ्लिपकार्ट भी एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जहां आप फैशन, से लेकर किचन अप्लायंसेज तक बहुत कुछ खरीद सकत हैं। और अगर आप फ्लिपकार्ट के साथ बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप Flipkart affiliate program ज्वाइन करके महीने के हजारों या लाखों रुपये कमा सकते हैं।

पैसे कमाने के लिए आपको फ्लिपकार्ट के किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना है, इसके बाद आपको इस लिंक से होने वाली बिक्री पर कमीशन को तौर पर मिलेंगे। अलग-अलग कैटेगरी में ये कमीशन रेट अलग-अलग होगा।

प्रोडक्ट्स की कैटेगरी  कमीशन दर
फर्नीचर  3.75%
फैशन और लाइफ स्टाइल, घरेलु उपकरण से जुड़े प्रोडक्ट  2.4 %
बुक्स और ई-बुक  6-12 %
कैमरा  4%
मोबाइल  5 %
कंप्यूटर  6 %
खिलौने  6-20 %
घर की सजावट का सामान  1.6 %

3. Canva’s Affiliate Marketing Program

Canva’s Affiliate Marketing Program

कैनवा एक डिजाइनिंग ऐप है, जहां आप अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल करके ग्राफिक्स बना सकते हैं। यहां आप सोशल मीडिया के लिए पोस्ट, यूट्यूब थंबनेल, इंस्टाग्राम रील, वॉलपेपर, वेडिंग कार्ड, कैलेंडर जैसी बहुत सी चीजें डिजाइन कर सकते हैं।

डिजाइनिंग के अलावा इस ऐप पर एफिलिएट मार्केटिंग करके आप पैसे भी कमा सकते हैं। जी हां, इसके लिए आपको कैनवा का एफिलिएट मार्केट प्रोग्राम जॉइन करना है, और फिर कैनवा को प्रमोट करना है। कोई भी अगर आपके दिए गए लिंक से कैनवा का सब्स्क्रिप्शन लेता है, तो आपको उसपर कमीशन मिलता है।

बिक्री का प्रकार कमीशन रेट
पहली सेल पर  15 %
पूरे साल की मेंमबरशिप पर  25 %

यह भी पढ़े: 2024 में ड्रॉपशीपिंग से पैसे कैसे कमाएँ

4. Ebay partner network

Ebay partner network

ई-बे काफी पुरानी ई-कॉमर्स कंपनी है, जो विक्रेताओं और कंपनियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का काम करती है। Ebay का एफिलिएट प्रोग्राम (Ebay partner network) जॉइन करके आप महीने के 30,000 – 40,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

ई-बे पर आपको अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग कमीशन मिलता है। ई-बे कमीशन रेट की जानकारी नीचे आपको मिल जाएगी।

Ebay Rate Card
Source: partnernetwork.ebay.com

5. Meesho affiliate program –

 Meesho affiliate program

मीशों भारत का अपना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपने प्रोडक्ट बेच सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं, रीसेलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा मीशों का एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन करके भी पैसे कमा सकते हैं।

मीशो से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना होगा। इसके बाद आप प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके,  लिंक से होने वाली बिक्री पर पैसे कमा सकते हैं।

कमीशन रेट – मीशो पर एफिलिएट्स को 1 प्रोडक्ट पर 15 प्रतिशत तक का कमीशन मिल जाता है।

यह भी पढ़े: Meesho से पैसे कैसे कमाएं

6. Semrush affiliate program –

Semrush affiliate program

Semrush एक SAAS ( Software as a Service) प्लेटफॉर्म है। जिसका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आप कीवर्ड रिसर्च , प्रतिस्पर्धी विश्लेषण, साइट ऑडिट, बैकलिंक ट्रैकिंग आदि काम कर सकते हैं।

Semrush का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके भी आप इस वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं।  इसमें आपको Semrush के पेड प्रोग्राम्स को प्रमोट करके उनकी बिक्री करनी होती है। जिसके बदले में आपको अच्छा कमीशन मिलता है।

बिक्री का प्रकार  कमीशन रेट 
प्रत्येक बिक्री पर  200 डॉलर
रेफरल लिंक से साइनअप करने पर  10 डॉलर

7. Fiverr affiliate program –

Fiverr affiliate program

फाइवर एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, जहां आप कंटेंट राइटिंग, वेब डिजाइनिंग, मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग जैसी बहुत से काम करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप बिना मेहनत के फाइवर से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप Fiverr का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं।

इसके लिए आपको एप या वेबसाइट का एफिलिएट लिंक क्रिएट करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट और ब्लॉग पर शेयर करना होगा। आपके लिंक से अगर कोई फाइवर पर लॉगिंन करता है, या फिर उसका Paid सर्विस खरीदता है, तो आपको कमीशन के तौर पर अच्छे पैसे मिलते हैं।

फाइवर पर आपको पहले ऑर्डर पर 25-100 प्रतिशत तक का कमीशन मिलता है। इसके बाद आपको 12 महीने तक यूजर्स के द्वारा किए गए सभी ऑर्ड्स पर 10 प्रतिशत का कमीशन मिलता है।

बिक्री का प्रकार कमीशन रेट ( पहला ऑर्डर ) कमीशन रेट ( भविष्य के ऑर्ड्स)
मार्केटप्लेस गिग्स 25 % 10 %
प्रो सर्विस  70 % 10 %
लोगो मेकिंग  100 % ( 30$) 10 %

यह भी पढ़े: Fiverr पर पैसे कैसे कमाएं

8. Godaddy affiliate program –

Godaddy affiliate program

GoDaddy डोमेन रजिस्ट्रेशन और वेब होस्टिंग प्लेटफॉर्म है। GoDaddy  के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करके आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको Godaddy affiliate program जॉइन करना होगा।

Godaddy affiliate program का संचालन नेटवर्क कमीशन जंक्शन (CJ Affiliate) द्वारा किया जाता है। यह आपको एफिलिएट के रूप में सफल होने में मदद करने के लिए आवश्यक उपकरण और ट्रैकिंग सिस्टम प्रदान करता है।

कमीशन रेट – Godaddy के उत्पादों और सेवाओं की बिक्री पर आप 10 प्रतिशत तक का कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

9. Hostinger affiliate program –

Hostinger affiliate program

होस्टिंगर एक वेब होस्टिंग कंपनी है, जो अपने एफिलिएट्स को सबसे ज्यादा कमीशन रेट प्रदान करती है। Hostinger का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करके हर बिक्री पर आप 40% से ज्यादा तक का कमीशन कमा सकते हैं।

ऐसे में अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से महीने के लाखों रुपये कमाना चाहते हैं, तो आफ होस्टिंगर का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करें, और उसके उत्पाद और सेवाओं को प्रमोट करें।

कमीशन रेट – 40%

यह भी पढ़े: 2024 में लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए

10. Myntra Affiliate Program –

Myntra Affiliate Program

मिंत्रा एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी है, जहां आप फैशन ब्रांड्स से जुड़ी बहुत सी चीजें खरीद सकते हैं। मिंत्रा पर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको मिंत्रा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना है, और फिर यहां मौजूद प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रमोट करना है।

कमीशन रेट – 5-10 %

Affiliate Marketing करने के बेहतरीन तरीकें  –

नीचे दिए गए तरीकों को अपनाकर आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

  • अगर आपका Youtube Channel है, तो आप आसानी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। आपको बस अपनी niche से जुड़े प्रोडक्ट का वीडियो अपने चैनल पर अपलोड़ करना है, और डिस्क्रिप्शन बॉक्स में प्रोडक्ट का लिंक देना है।
  • खुद की ब्लॉगिंग वेबसाइट एफिलिएट लिंक शेयर करके Blog से पैसे कमा सकते हैं।
  • Instagram पर प्रोडक्ट की वीडियों बनाकर और उसका एफिलिएट लिंक शेयर करके भी आप एक प्रोडक्ट से हजारों रुपये कमा सकते हैं
  • एफिलएट मार्केटिंग करने के लिए आप फेसबुक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आपको बस प्रोडक्ट से जुड़ी कुछ डिटेल अपने पेज पर शेयर करनी है, साथ ही इसका एक लिंक भी पोस्ट में अटेच करना है।
  • इसके अलावा आप Whatsapp, एक्स (ट्वीटर), Telegram, पिनटेरेस्ट आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी एफिलिएट मार्केटिंग करके अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं।

यह भी पढ़े: Social Media Se Paise Kaise Kamaye

Affiliate Marketing का आधार क्या है?

एफिलिएट मार्केटिंग में तीन प्रमुख तत्व हैं। विक्रेता, एफिलिएट करने वाला व्यक्ति, ग्राहक और नेटवर्क। एफिलिएट मार्केटिंग की पूरी प्रोसेस इन 4 तत्वों के इर्द-गिर्द ही घूमती है।

  • विक्रेता – एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट या सर्विस बेचने वाला व्यक्ति ही विक्रेता है।
  • एफिलिएट (Affiliate)  – यह वह व्यक्ति है, जो कंपनी के प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करता है।
  • ग्राहक – प्रोडक्ट को खरीदने वाला व्यक्ति ग्राहक है।
  • नेटवर्क –  Affiliate की ऑडियंस ही उसका नेटवर्क है। जो यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी साइट्स के माध्यम से जुड़ती है।

एफिलिएट मार्केटिंग करने वाला व्यक्ति विक्रेता के उत्पाद को खरीदें बिना प्रोडक्ट को बेचता है। इसके लिए वह एफिलिएट लिंक का उपयोग करता है। एफिलिएट लिंक एक जरिया है, जिसके माध्यम से कंपनी को पता चलता है कि सेल आपकी वजह से हुई है, और आपको उस सेल का कमीशन दिया जाना है।

एफिलिएट मार्केटिंग में सेल्स बढ़ाने के लिए आपके पास एक अच्छा नेटवर्क (बड़ी ऑडियंस) होना जरुरी है, ताकि आपके शेयर किए गए लिंक पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक आएं।

यह भी पढ़े: E-commerce वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं 2024

अंतिम शब्द –

एफिलिएट मार्केटिंग बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है। आज के आर्टिकल में हमने आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के शानदार तरीकें बताएं, साथ ही हमने आपको ये भी बताया कि कौनसी ई-कॉमर्स कंपनी आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बदले किस प्रोडक्ट पर कितना कमीशन देती है।

उम्मीद करते हैं कि अब आपको समझ आ गया होगा कि Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं? अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल जानकारीपूर्ण लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ शेयर अवश्य करें।

FAQs: एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.1 – बिना पैसे के एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?

Ans – एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको पैसो की जरुरत नहीं है। आपको बस किसी भी जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी के एफिलिएट प्रोगाम लिंक पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनानी है। इसके बाद आप किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर करके पैसे कमना शुरु कर देंगे।

Q. 2 – इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?

Ans – इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने क्रिएटर अकाउंट को एफिलिएट पार्टनर्स पर स्विच करना होगा। इसके बाद आप प्रोडक्ट्स के एफिलिएट लिंक अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सर्च कर सकते हैं।

Q. 3 – Affiliate बनने के लिए जरुरी चीजें क्या हैं? 

Ans – Affiliate बनने के लिए सबसे जरुरी चीज है ऑडियंस। क्योंकि अगर आपके पास ऑडियंस है, तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, ब्लॉगिंग वेबसाइठ आदि पर एफिलिएट लिंक शेयर करके हजारों-लाखों रुपये कमा सकते हैं। क्योंकि जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग को देखेंगे, उतनी ही बिक्री होने के चांजेस ज्यादा होगें।

Q. 4 – कौन सा एफिलिएट प्रोग्राम सबसे अच्छा है?

Ans – Semrush एफिलिएट प्रोग्राम सबसे अच्छा है, क्योंकि इसके कमीशन रेट काफी ज्यादा है। यहां प्रत्येक बिक्री पर आपको 200 डॉलर मिलते हैं। लेकिन ये एक महंगी वेबसाइट है जहां बिक्री करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

Q. 5 – एफिलिएट मार्केटिंग का फ्यूचर क्या है?

Ans – वर्तमान में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के तेजी से बढ़े उपयोग को देखकर कहा जा सकता है कि भविष्य में एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होने वाला है। क्योंकि अब लोग ऑफलाइन शॉपिंग के बजाए ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं।

सरकारी नौकरी

Leave a Comment