20000 में कौन सा बिजनेस करें? चूड़ियों का बिजनेस शुरू करें

अगर आप 20,000 रुपये में बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस बताएंगे, जिसे आप 20,000 रुपये में शुरु कर सकते हैं, और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें माल बनाने की टेंशन भी आपको नहीं लेनी है। आपको बस बना बनाया माल लेकर आना है, और उसे मार्केट में बेच देना है। 

जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं, वो है ‘चूड़ियों का बिजनेस’। जी हां, अपने शहर में आप 20,000 रुपये की कम लागत में भी चूडियों का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको करना क्या होगा चलिए जानते हैं – 

20,000 में चूड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?

how to start bangle store business in hindi

मार्केट रिसर्च करें

चूडियों का बिजनेस शुरु करने से पहले आपको थोड़ी सी मार्केट रिसर्च करनी होगी। आपको अपने इलाकें में महिलाओं के बीच चल रही चूडियों की डिजाइन्स और फैशन के बारे में पता लगाना होगा, और उसी तरह की चूड़ियां बेचने के लिए लानी होंगी। 

बजट बनाएं 

चूड़ी बेचने का बिजनेस करने के लिए आपको कम से कम 20,000 रुपये का निवेश करना होगा, इसमें सामान खरीदने से लेकर, दूसरे शहर आने-जाने तक का खर्चा शामिल है। 

यह भी पढ़े: 5000 में कौन सा बिजनेस करें

फेमस बाजार से थोक में चूड़ियां खरीदें

Bangle Business Idea: 20000 me business kaise kare

अगर आपको चूड़ियां बनानी नहीं आती हैं, तो भी आप चूडियों का बिजनेस कर सकते हैं, आपको बस किसी फेसम बाजार से बनी-बनाई चूड़ियां खरीदनी हैं, और उन्हें अपने शहर में लाकर बेच देना है। 

चूड़ियों के लिए उत्तरप्रदेश का फिरोजाबाद शहर बहुत ज्यादा फेमस है। यहां आपको प्लास्टिक, कांच, लाख, कंगन, पाटला जैसी चूडियों की हजारों डिजाइन्स बहुत ही सस्ते दाम पर मिल जाएंगी। यहां चूडियों की कीमत 15 रुपये की दो दर्जन से स्टार्ट होती है, डिजाइन वाली चूड़ियां आपको 150 रुपये में दो दर्जन तक मिल जाएंगी। थोक में चूड़ियां खरीदने के लिए यह बेस्ट मार्केट है।  

यहां से थोक में चूड़ियां खरीदकर आप मार्केट में सिंपल सी कांच की चूडियों को आप 25-35 रुपये दर्जन के हिसाब से बेच सकते हैं। डिजाइनर चूड़ियों का सेट बनाकर आप उन्हें 500-1000 रुपये तक में बेच सकते हैं। 

यह भी पढ़े: दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

चूड़ियां कहां बेचें? 

खर्चों में बचत करने के लिए आप अपने घर से भी चूड़ियां बेचने का बिजनेस कर सकते हैं, नहीं तो आप छोटी सी दुकान किराएं पर भी ले सकते हैं। आप अपने इलाके के हाट बाजार या मेलों में अपनी स्टॉल लगाकर भी चूड़ियां बेच सकते हैं। 

अगर आप ऑनलाइन बिक्री करना चाहते हैं, तो आप किसी जाने-माने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी अपना ई-स्टोर स्थापित करके ऑनलाइन चूड़ियां बेच सकते हैं। 

अगर आप जानना चाहते हैं, कि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री कैसे की जाती है, तो आप हमारा आर्टिकल E-commerce वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं? पढ़कर इसे समझ सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 10000 में कौन सा बिजनेस करें

चूड़ियों के व्यापार में प्रॉफिट मार्जिन कितना है? 

चूड़ियों के व्यापार में प्रॉफिट मार्जिन की बात करें तो यहां आपको 20-50 प्रतिशत तक का मुनाफा देखने को मिल जाएगा। हालांकि आपका प्रॉफिट मार्जिन मार्केट डिमांड, प्रोडक्शन कॉस्ट, क्वालिटी और बिक्री के तरीकें पर निर्भर करता है।  

यह भी पढ़े: 30000 में कौन सा बिजनेस करें

चूड़ी के बिजनेस में ध्यान रखने वाली बातें

  • चूड़ियों के बिजनेस में हो सकता है, आपको प्रतिस्पर्धा ज्यादा देखने को मिले। लेकिन अगर आप अपने कस्टमर्स को अच्छी क्वालिटी का सामान सही कीतम पर देते हैं, तो आप प्रतिस्पर्धा को कम कर सकते हैं। 
  • आप कोशिश करें, की मार्केट में आपके प्रतिस्पर्धी जो वैरायटी ग्राहकों उपलब्ध करवा रहे हैं, आप उससे कुछ अलग और ट्रेंडिंग प्रोडक्ट लेकर आएं। ताकि ग्राहक आपकी दुकान से शॉपिंग करें। 
  • चूड़ियों के स्टॉक्स का प्रबंधन अच्छे से करें। जरुरत से ज्यादा और जरुरत से कम स्टॉक ना रखें। 

20,000 रुपये में चूड़ियों का बिजनेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि यह एक कम जोखिम वाला बिजनेस है। मार्केट में चूड़ियों की डिमांड कभी कम नहीं होती है। तीज-त्यौहारों में तो इनकी डिमांड सामान्य से ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप कम निवेश में बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप यह बिजनेस कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें

सरकारी नौकरी

Leave a Comment