आज के समय में हर किसी को खुद का बिजनेस शुरु करना है, पर निवेश की चिंता उनके इस सपने के आडे आ जाती है। अब बिजनेस शुरु करना है, तो अच्छा निवेश भी करना ही होगा। लेकिन हम आपसे कहें, कि आप कम निवेश में भी अच्छा मुनाफा कमाने वाला बिजनेस कर सकते हैं, तो क्या आप मानेंगे?
मानना तो आपको पड़ेगा, क्योंकि आज हम आपको ऐसा जबरदस्त सस्ता और टिकाऊ बिजनेस बताएंगे, जिसे पढ़कर निवेश को लेकर आपकी सारी चिंता पल भर में छूमंतर हो जाएगी। इस आर्टिकल में बताए जाने वाले बिजनेस को आप कम निवेश में शुरु कर सकते हैं, जो भविष्य में आपको अच्छा मुनाफा कमाकर देंगें।
कम निवेश में ज्यादा पैसा कमाना है, तो आप बिंदी बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे आप अपने घर के किसी भी कमरे से स्टार्ट कर सकते हैं। महिलाओं के लिए यह बेस्ट बिजनेस आइडिया है।
बिंदी बनाने के लिए आपको कुछ मशीनों को चलाने ही जरुरत होगी, जिसके लिए आपको किसी ट्रेनिंग की भी आवश्यकता नहीं है। आप आसानी से इन मशीनों से बिंदी बना सकते हैं। बिंदियां बनाने के बाद आप इन्हें ब्यूटी-पार्लर, मॉल, कॉस्मेटिक की दुकान, मेले आदि में बेच सकते हैं।
रॉ मैटेरियल – मखमल का कपड़ा, चिपकाने वाला गोंद, स्टोन, क्रिस्टल, मोती इत्यादि।
उपकरण – बिंदी प्रिंटिंग मशीन, बिंदी कटर मशीन और गमिंग मशीन।
लागत और कमाई – बिंदी बनाने के बिजनेस को आप 10,000-30,000 रुपये तक के शुरुआती निवेश में शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस में 50 फीसदी तक बचत होती हैं। अगर आपके प्रोडक्ट की सेल अच्छे स्तर पर होती हैं, तो आप इस बिजनेस से हर महीने 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
पैकिंग करने का बिजनेस भी एक सस्ता और टिकाऊ बिजनेस हैं। इस बिजनेस में आपको घर कंपनी के प्रोडक्ट को पैक करके वापस कंपनी को भेजना होता है। यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकती है।
careerjet, indiamart, flipkart, amazon, olx, naukri.com यह घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनिया हैं, जो महिलाओं को घर बैठे पैकिंग का काम देती हैं। इसके अलावा आप अपने आस-पास की होलसेल शॉप या फिर रिटेलर शॉप से बात करके पैकिंग का काम ले सकते हैं। इन दुकानों पर आपको मसालें, ड्राई फ्रूट्स, पापड़, आटा, गेहूं, खिलौने, फैंसी आइटम्स आदि की पैकिंग का काम आसानी से मिल जाएगा।
लागत और कमाई – अगर आप दूसरी कंपनियों का माल पैक करते हैं, तो उसके लिए पैकिंग का सारा मैटेरियल और मशीन कंपनी के द्वारा ही उपलब्ध करवाया जाती है। घर बैठे पैकिंग का बिजनेस करके आप महीने के 15,000-20,000 रुपये कमा सकते हैं।
यह एक हमेशा चलने वाला, सस्ता और टिकाऊ बिजनेस आइडिया है। सब्जियों लोगों की दैनिक जरुरतों में से एक हैं। अगर आप सब्जी बेचने का बिजनेस शुरु करते हैं, तो आपकी अच्छी कमाई होगी ही।
अपने लोकल एरिया की सब्जी मंडी से आप सस्ते दामों में सब्जियां खरीदने उन्हें मार्केट में अच्छे दाम पर बेच सकते हैं। आप एक ठेले से भी गली-गली जाकर सब्जी बेचना शुरु कर सकते हैं।
रॉ मैटेरियल – इस बिजनेस में रॉ मैटेरियल के तौर पर आपको अलग-अलग प्रकार की सीजनल सब्जियों की ही आवश्यकता होगी।
लागत और कमाई – 5,000-10,000 रुपये की लागत में आप सब्जी बेचने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन 30-50 प्रतिशत है, तो सब्जी बेचकर आप महीने के 30,000 -40,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Village Business Ideas In Hindi
पूरे साल चलने वाला बिजनेस करना है, तो आप फूल-माला बेचने का बिजनेस कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड पूरे साल बनी रहती है। मंदिर से लेकर शादि समारोह तक हर जगह साज-सज्जा के लिए फूलों का ही इस्तेमाल किया जाता है। शादियों के सीजन में तो फूलों की डिमांड डबल ही हो जाती हैं। तब तो इस बिजनेस से आप डबल मुनाफा कमा सकते हैं।
आप अपने एरिया की फूल मंडी से अलग-अलग प्रकार के फूल खरीद सकते हैं, आप चाहें तो आप डायरेक्ट किसानों से भी माल खरीद सकते हैं। दुकान की लोकेशन के लिए आप मंदिर, डेकोरेशन शॉप्स या फिर मैन मार्केट में अपनी दुकान खोल सकते हैं।
रॉ मैटेरियल – रॉ मैटेरियल के तौर पर आपको अलग-अलग प्रकार के फूल, डीप फ्रीडर, बुके बनाने के लिए रिबन और प्रिटेंट रैप पॉलिथिन, कैंची, आदि की जरुरत होगी।
लागत और कमाई – 30,000 रुपये तक के निवेश में आप फूलों का बिजनेस आसानी से शुरु कर सकते हैं। कमाई की बात करें, तो इस निवेश में आप 40,000 – 50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
चाट कॉर्नर 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया है। भारत में खाने के शौकीन लोगों की कमी नहीं है। आपको हर गली-नुक्कड के चाट कॉर्नर पर लोगों की भीड़ देखने को मिल जाएगी। अगर आप सस्ता और टिकाऊ बिजनेस खोज रहे हैं, तो आप चाट कॉर्नर का बिजनेस जरुर करें। चाट कॉर्नर ऐसी दुकानें होती हैं, जहां अलग-अलग प्रकार के फास्ट-फूड आपको एक ही दुकान पर मिल जाते हैं।
फूड़ इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए आपको लोगों को अच्छा टेस्ट और साफ-सफाई से बनाया गया भोजन परोसना है। अपनी चाट कॉर्नर की दुकान पर आप गोल-गप्पे, टिकिया, चाइनीज, भेलपूरी, इटेलियन पास्ता, गुजराती ढोकला और फाफड़ा जैसे बहुत से आइट्स रख सकते हैं।
रॉ मैटेरिलय – इस बिजनेस में रॉ मैटेरियल के तौर पर आपको मसाले और चाट बनाने की साम्रगी जैसे- तेल, आटा, दही, बेसन, सब्जियां आदि की जरुरत होगी।
लागत और कमाई – अपने एरिया में चाट कॉर्नर खोलने के लिए आपको 50,000 रुपये तक का खर्चा करना पड़ सकता है। अगर आप ठेले से शुरुआत करते हैं, तो आप 10,000 – 15,000 रुपये तक के निवेश में अपनी दुकान खोल सकते हैं। कमाई की बात करें तो इस बिजनेस में आप 30,000 – 60,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Fast Food Business Ideas in Hindi
नौकरी से परेशान हैं और घर बैठे बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, तो आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। प्रत्येक भारतीय घर में पूजा के लिए अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। भारत ही नहीं बल्कि आस-पास के 90 देशों में भी अगरबत्ती का उपयोग किया जाता है। तो अगर आप ये बिजनेस शुरु करते हैं, तो आप विदेशी डिमांड को भी पूरा कर सकते हैं।
सामान्य तौर पर अगरबत्ती बांस की पतली छड़ पर चंदन या अन्य फूलो के सुगंधित पेस्ट को लपेट कर बनाई जाती है। अगरबत्ती बनाने के लिए आप मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिसे आप अपने घर से भी आसानी से शुरु कर सकते हैं।
रॉ मैटेरियल – बांस, गम पाउडर, खुशबुदार तेल, चंदन की लड़की, फूलों की पंखुडिया, शॉ डस्ट, जैलेटिन पेपर, पैकिंग मैटेरियल इत्यादि।
लागत और कमाई – घर से अगरबत्ति बनाने का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको 30,000 – 40,000 रुपये के निवेश की जरुरत होगी। इस निवेश से आप महीने के 35,000-45,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरु करें
बहुत ही कम निवेश में बिजनेस करना है, तो आप साडियों पर पिको और फॉल लगाने का बिजनेस कर सकते हैं। अपने घर से आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं। साडियों पर पिको करने और फॉल लगाने का ऑर्डर लेने के लिए आप अपने आस-पास के मार्केट में कपड़ों की दुकानों से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने आस-पास के लोकल लोगों से भी ऑर्डर ले सकते हैं। अतिरिक्त कमाई करने के लिए आप कपड़ो में ऑल्टर और फिटिंग जैसे काम भी कर सकते हैं।
रॉ मैटेरियल – पिको करने के लिए सिलाई मशीन, सुई, धागे, कैंची इत्यादि।
लागत और कमाई – 10,000 रुपये की लागत में यह बिजनेस शुरु करके आप महीने के 15,000-20,000 रुपये कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
स्टेशनरी की दुकान भी एक सस्ता और टिकाऊ बिजनेस आइडिया है। यह एक ऐसी दुकान होती हैं, जहां आपको नोटबुक, बुक, पैन, पेंसिल, मार्कर , शीट, डायरी, नोटपेड़ जैसी बहुत सी चीजे मिल जाएंगी। इस वस्तुओं का इस्तेमाल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर बड़े-बड़े ऑफिसों तक में किया जाता है।
यह बिजनेस शुरु करने के लिए आपको ‘शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट’ के तहत अपनी दुकान को पंजीकृत करवाना होगा, और व्यापार लाइसेंस खरीदना होगा। आप मार्केट में कोई भी दुकान किराए पर लेकर यह बिजनेस शुरु कर सकते हैं।
लागत और कमाई – इस बिजनेस को आप 50,000 रुपये में शुरु कर सकते हैं। शुरुआत में इस बिजनेस से आप 30,000 से 40,000 रुपये तक कमा सकते हैं। लेकिन जैसे-जैसे बिक्री बढ़ती जाएगी, इससे आप महीने के 60,000 से 70,000 रुपये भी कमा पाएंगे।
अपने गांव या शहर में अंडा बेचने का बिजनेस करके आप पैसे कमा सकते हैं। यह सस्ता और टिकाऊ बिजनेस है। भारत में बहुत से लोग हैं, जो अंडा खाते हैं। आप जिम या ट्रेनिंग सेंटर के बाहर अंडे का स्टॉल लगा सकते हैं। वहां आप उबले हुए अंडे, ऑमलेट, हाफ प्राई, ब्रेड ऑमलेट आदि बेच सकते हैं।
लागत और कमाई – इस बिजनेस में 15,000 से 20,000 रुपये लगाकर आप महीने के 30,000 – 40,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Side Business Ideas In Hindi
यह एक हमेशा चलने वाला बिजनेस है, जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आजकल हर किसी के पास खुद का पर्सनल मोबाइल है, जिसमें खराबी होने पर हर कोई मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर जाता है।
मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोलने के लिए आपको पहले ये काम सीखना होगा। इसके बाद आप मुख्य बाजार में अपनी खुद की दुकान खोल सकते हैं। इस दुकान में आप मोबाइल सुधारने के अलावा मोबाइल एसेसरीज ( मोबाइल कवर, टेंपर ग्लास, लैंस कवर, ईयरफोन, नैकबैंड इत्यादि) भी रख सकते हैं।
कम निवेश में बिजनेस शुरु करना है, तो आप सस्ते और टिकाऊ बिजनेस कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में हमने आपको ऐसे ही दमदार बिजनेस आइडिया बताएं है, जिन्हें आप 10,000 रुपये की मामूली सी कीमत से शुरु करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
तो अगर आपमें भी बिजनेस करने का जज्बा हैं, तो आज ही इन बिजनेस आइडियाद पर विचार करें, और खुद का बिजनेस शुरु करें। आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
Ans – साडियों पर पिको और फॉल लगाने का बिजेसन सबसे अच्छा और सबसे सस्ता बिजनेस है। यह बिजनेस करने के लिए आपको बस एक मशीन खरीदनी होगी। फॉल लगाने में आपको कम से कम 20 मिनट लगते हैं, तो वहीं पिको करने में आपको 2-3 मिनट।
Ans – अगर आप सबसे सरल धंधा खोज रहे हैं, तो आप सब्जी बेचने का बिजनेस कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको मंडी से सब्जियां लाकर, लोकल मार्केट में कस्टमर्स को बेचनी है। सब्जियों के बिजनेस में आप महीने के 30,000-40,000 या इससे ज्यादा रुपये भी कमा सकते हैं।
Ans – अगर आप चाट कॉर्नर की दुकान खोलते हैं, तो आपको ज्यादा फायदा होगा। भारत में खाने के शौकीन लोगों की कमी नहीं है। अगर आप अपने कस्टमर्स को क्वालिटी के साथ-साथ अच्छा टेस्ट भी देते हैं, तो आप इस दुकान से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Ans – एक दुकान को खोलने में कितना खर्च आता है, यह दुकान के प्रकार पर निर्भर करता है। लेकिन फिर भी अगर आप मार्केट में छोटी सी दुकान खोलना चाहते हैं, तो आपको 10,000 से लेकर 50,000 रुपये तक खर्च करने होंगे।
Ans – ऐसा कोई भी बिजनेस नहीं है, जिसमें आपको 100 प्रतिशत तक का लाभ मिले। क्योंकि बिजनेस में आपको लाभ और हानि दोनों होती है। हां कुछ, बिजनेस ऐसे जरुर हैं, जिसमें आपको 50%-70% तक का लाभ मिलता है। ये बिजनेस फास्ट-फूड स्टॉल, रेस्टोरेंस आदि से जुड़े हो सकते हैं।
सरकारी नौकरी
Bihar Vridha Pension Yojana 2025 Online Apply : सरकार हर महिने दे रही है ₹…
Aadhaar Supervisor Certificate 2025 – आधार ऑपरेटर/सुपरवाइजर सर्टिफिकेट के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन?
Job Card Kaise Banaye : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) का मुख्य…
Job Card Number Kaise Nikale : अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ऑनलाइन…
DFCCIL Railway MTS New Vacancy 2025 : अगर आप डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया…
Baal Aadhar Card Kaise Banaye 2025 नमस्कार दोस्तों यदि आपके घर में भी 5 साल…
This website uses cookies.