Categories: Business Ideas

यूट्यूब में 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं ? 1000 व्यूज का सच जानें!

यूट्यूब पर वीडियो देखते समय आपके मन में भी खुद का चैनल बनाने का विचार कई बार आया होगा। आप यूट्यूब चैनल बनाने के बारे में सोच भी रहे होंगे। लेकिन आपके मन में रह-रह कर सवाल आते होंगे की यूट्यूब पर पैसे कब मिलने शुरु होते हैं? YouTube पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं? वगरा-वगरा। 

अगर आपके मन में भी ये सवाल आते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आएं हैं। क्योंकि आज के अपने आर्टिकल में हम आपके इन्हीं सब सवालों का जवाब देने वाले हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कितने व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं, किस Niche में 1000 व्यूज पर सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं। यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाएं जाते हैं। इन सब तरीकों की जानकारी देने वाले हैं। 

एक यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आपकों ये तमाम जानकारी होना पता होना बहुत जरुरी है और एक सवाल जो नए यूट्यूबर अक्सर पूछते हैं, वह है: Youtube Per 1000 Views Ke Kitne Paise Milte Hai? इसलिए अपनी जानकारियों को स्ट्रोंग बनाने के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े। 

YouTube से जुड़ी सामान्य जानकारी

यूट्यूब क्या है वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म 
यूट्यूब कब लॉन्च हुआ  14 फरवरी 2005 
यूट्यूब के फाउंडर  Chad hurley, jawed karim, steve chain
यूट्यूब का पुराना नाम  “ट्यून इन, हुक अप”
यूट्यूब  पर पहला वीडियो कब पोस्ट हुआ था  23 अप्रैल 2005 (ZOO का वीडियो) 
यूट्यूब-गूगल का समझौता  14 नवम्बर 2006 
कुल यूजर्स  2.70 बिलियन से अधिक 

यह भी पढ़े: इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं

How To Get 1,000 Views On Youtube For Free In Hindi

यूट्यूब 1000 व्यूज पर कितने पैसे देता है? ये सवाल हर किसी के मन में आता है, लेकिन क्या आपको पता है कि यूट्यूब सिर्फ व्यूज के आधार पर पैसे नहीं देता है। यूट्यूब पर आपको 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलेंगे, ये बहुत सी बातों पर निर्भर करता है। जैसे – 

  • आपके वीडियो की Niche क्या है। 
  • आपका वीडियो किस भाषा में बना हुआ है। 
  • आपके व्यूअर्स किस देश के हैं। 
  • आपके वीडियो का टॉपिक क्या है। 
  • आपके वीडियो का कंटेंट कितना बड़ा है। 
  • आपके वीडियो पर कितने एड आ रहे हैं। 
  • आपकी वीडियो यूट्यूब कि किसी दिशा निर्देश का उंल्लघन ना कर रही हो। 

अब तक तो आपको पता चल ही गया होगा कि यूट्यूब की वास्तविक कमाई वीडियो पर व्यूज, विज्ञापन रेट, कंटेंट टाइप और वीडियो की परफॉर्मेंस पर डिपेंड करती है। ऐसे में चलिए अब जानते हैं कि किस Niche में youtube kitne views par kitna paisa deta hai। 

Video Niche  कमाई (USD) कमाई (INR) प्रमुख फायदे
Tech Reviews 1.00 – 5.00 डॉलर 75.00 – 375.00 रुपये टेक गजेट्स, रिव्यू वीडियो, अनबोक्स न्यू प्रोडक्ट
Food & Cooking 0.60 – 3.50 डॉलर 45.00 – 262.50 रुपये फूड रेसिपीज, वर्ल्डवाइड दर्शक
Beauty & Fashion 0.80 – 3.50 डॉलर 60.00 – 262.50 रुपये फैशन टिप्स, मेकअप ट्यूटोरियल्स
Vlogging 0.30 – 2.00 डॉलर 22.50 – 150.00 रुपये बड़े दर्शक, रोजाना व्लॉग
Education 0.50 – 3.00 डॉलर 37.50 – 225.00 रुपये शैक्षिक सामग्री, अधिक रेवेन्यू
Health & Fitness 0.70 – 4.00 डॉलर 52.50 – 300.00 रुपये फिटनेस टिप्स, हेल्थ गाइड
Travel 0.40 – 2.50 डॉलर 30.00 – 187.50 रुपये ट्रैवल व्लॉग्स, ग्लोबल दर्शक
Gaming 0.50 – 4.00 डॉलर 37.50 – 300.00 रुपये गेमप्ले, लाइव स्ट्रीम
Comedy/Skits 0.40 – 2.50 डॉलर 30.00 – 187.50 रुपये कॉमेडी स्किट्स, वायरल वीडियो
Youtube Per Kitne Views Par Paise Milte Hai

आप वीडियो बनाकर, उसपे व्यूज लाकर आसानी से यूट्यूब पर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। इसके लिए यूट्यूब ने खुद की एक गाइडलाइन भी जारी की है।

यूट्यूब के अनुसार आप अश्लील, हिंसा को बढ़ावा देने वाले, उत्पीड़न करने वाले या नफ़रत फैलाने वाली भाषा से जुड़े कॉन्टेंट को अपलोड नहीं कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके चैनल पर स्ट्राइक आ जाएगी और अगर लगातार 3 बार ऐसा होता है तो आपको चैनल बंद कर दिया जाएगा। 

वहीं अगर आपकी वीडियो गाइडलाइन के अनुसार है, लेकिन आपकी वीडियो में कुछ अनुचित शब्दों का प्रयोग किया गया है तो आपकी वीडियो पर यल्लो डॉलर का साइन दिखेगा, जिसका मतलब है कि आपको इस वीडियो पर व्यूज और विज्ञापन का कोई भी पैसा नहीं मिलेगा। 

यह भी पढ़े: 20 बेहतरीन यूट्यूब चैनल आइडियाज

यूट्यूब पर येलो डॉलर का क्या मतलब है? 

यूट्यूब की कई विडियोड पर येलो डॉलर का साइन आ जाता है, इसका मतलब ये नहीं है कि आपका चैनल बंद होने वाला है, या फिर आपके चैनल पर स्ट्राइक आ गई है। इसका मतलब ये है कि अब आपको उस वीडियो पर व्यूज और विज्ञापन दोनों का कोई पैसा नहीं मिलेगा। ना ही आपके उस वीडियो पर कोई विज्ञापन आएगा। 

अब ऐसा क्यो होता है तो चलिए ये भी बता देते हैं। जब आपकी वीडियो में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, आपकी विडियों में कुछ अनैतिक बात की गई हो। या फिर आपके वीडियो के टाइटल में अमानवीय और संवेदनशीन शब्दों का इस्तेमाल किया गया हो तो आपकी वीडियो पर येलो डॉलर का साइन दिखता है। इसका मलतब ये होता है कि आपका वीडियो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से सभी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करता।

इसलिए, ब्रांड इस वीडियो से ऑप्ट-आउट करने का विकल्प चुन सकते हैं। ऐसा होने पर आपकी कमाई प्रभावित हो सकती है। इसलिए वीडियो को अपलोड़ करने से पहले ध्यान रखें की आपकी वीडियो यूट्यूब के सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही हो।

यह भी पढ़े: Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

FAQs: YouTube में 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

Q.1 – यूट्यूब पर पैसे मिलना कब शुरु होते हैं? 

Ans – चैनल मॉनेटाइज होने के बाद आपको यूट्यूब पर पैसे मिलना शुरु हो जाते हैं। अपने चैनल को मॉनेटाइज करवाने के लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर और 1 साल में 4000 घंटे वाच टाइम पूरा करना होगा। 

Q.2 – YouTube पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans – इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग हब की रिपोर्ट की मानें तो, एक एवरेज YouTube चैनल को प्रति 1,000 व्यूज पर लगभग 18 डॉलर, भारतीय रुपयों में कहें तो 1508 रुपये मिलते हैं।

Q. 3- यट्यूब 1 मिलियन व्यूज पर कितने पैसे देता है ? 

Ans – यूट्यूब 1 मिलियन व्यूज पर 1200 से लेकर 6000 डॉलर तक देता है। 

Q. 4 – दुनिया का सबसे अमीर यूट्यूबर कौन है? 

Ans –  जिमी डोनाल्डसन दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं। इनके यूट्यूब चैनल का नाम मिस्टर बीस्ट है जिस पर 308 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। मिस्टर बीस्ट की नेटवर्थ की बात करें तो ये 820 करोड़ रुपये है। 

Q. 5 – यूट्यूब पर पैसे कौन देता है? 

Ans – यूट्यूब से कमाई का मुख्य सोर्स विज्ञापन ही हैं। विज्ञापनदाताओं के द्वारा आपकी वीडियो पर एड दिखाने के लिए पैसे दिए जाते हैं। इसके अलावा आप अपने चैनल पर मेंबरशिप वाला ऑप्शन ऑन करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

सरकारी नौकरी

Rishan Gadgil

नमस्कार! मैं रीशान गाडगीळ , Public Gyan का लेखक, एक शौकिया लेखक और जानकारी साझा करने का उत्साही व्यक्ति हूँ। मुझे फिल्मों, खेलों और यात्रा का बहुत शौक है, और मैं हमेशा नई और रोचक जानकारी को खोजना और उसे आपके साथ साझा करना पसंद करता हूँ। मेरे लेखों का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना नहीं, बल्कि आपके जीवन को सरल और आसान बनाने के लिए उपयोगी और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करना है। मैं हमेशा अपने लेखों में सटीकता और विश्वसनीयता का ध्यान रखता हूँ, ताकि आप सही और अद्यतित जानकारी प्राप्त कर सकें। मैंने इस ब्लॉग को इस उद्देश्य से शुरू किया था कि जिन लोगों को अंग्रेज़ी समझने में कठिनाई होती है, उनके लिए हम हिंदी में सटीक जानकारी उपलब्ध करा सकें। मेरी कोशिश रहती है कि हर किसी को उनकी भाषा में उपयोगी जानकारी मिले, ताकि वे अपने जीवन को और बेहतर बना सकें। आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं और मुझे आपके सुझाव और विचारों का स्वागत है।

Recent Posts

Plastic wala voter id card kaise banaye- वोटर कार्ड PVC कार्ड वाला ऐसे मंगायें ऑनलाइन?

Plastic wala voter id card kaise banaye : नमस्कार दोस्तों, अगर आपका वोटर कार्ड अभी…

2 hours ago

UKSSSC ADO Vacancy 2025: Apply Online For 45 Posts, Eligibility, Fees, Age Full Details-

UKSSSC ADO Vacancy 2025: Apply Online For 45 Posts, Eligibility, Fees, Age Full Details-

5 hours ago

RTO office me kya document chahiye

RTO office me kya document chahiye : नमस्कार दोस्तों, अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए…

6 hours ago

बिहार में आई 10वीं पास के लिए बिना परीक्षा सीधी भर्ती इंटरव्यू दो जॉब लो?

Bihar MTS New Vacancy 2025 : नमस्कार दोस्तों, अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी…

11 hours ago

How to renew Passport online in 2025

How to renew Passport online in 2025 : नमस्कार दोस्तों, आज के डिजिटल युग में…

1 day ago

विधार्थियों को सरकार दे रही है 4 लाख रुपया का लोन पात्रता, दस्तावेज,लाभ जाने?

Bihar Student 4 Lakh Loan Scheme : नमस्कार दोस्तों, बिहार सरकार ने राज्य के छात्रों…

1 day ago