घर संभालने के लिए बहुत सी महिलाएं अपने करियर को बीच में ही छोड़ देती है। लेकिन काम करने की इच्छा उनके मन में कहीं ना कहीं दबी रहती है। अगर आप भी ऐसी महिला हैं जो परिवार या बच्चों की वजह से करियर को छोड़ चुकी हैं और दोबारा से अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है, तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत खास होने वाला है।
इस आर्टिकल में हम आपको 10 ऐसे बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं, जो आपको घर बैठे लाखों रुपये की कमाई करके देंगे। किसी भी उम्र की महिला या कम पढ़ी लिखी महिला इस बिजनेस को स्टार्ट करके खुद का पैसा कमा सकती है। तो चलिए जानते हैं लेडीज के लिए घर बैठे किए जाने वाले बिजनेस कौन-कौन से हैं?
मोमबत्ती या दीया बनाने का बिजनेस घर से आसानी से शुरु किया जा सकता है। यह कम बजट में शुरु होने वाला बिजनेस है जिसे 10,000 रुपये से भी कम की लागत में स्टार्ट कर सकते हैं।
दिवाली और क्रिसमस के दिनों में मार्केट में डिजाइनर मोमबत्ती और दीयों की डिमांड बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को करियर के तौर पर चुनते हैं, तो आप आसानी से 50,000 रुपये महीनें की इनकम जनरेट कर सकते हैं।
अब अगर आप जानना चाहते हैं कि कम निवेश में मोमबत्ती का बिजनेस कैसे शुरु किया जाता है? तो आप हमारा आर्टिकल 10000 में कौन सा बिजनेस करें? पढ़ सकते हैं। यहां हमने आपको मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरु करने के लिए सभी जरुरी स्टेप्स बताएं है।
गांव की महिलाओं के लिए यह बेस्ट बिजनेस आइडिया है, जिसे घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। अगर आपके घर में 4 से 5 गाय, भैंस या बकरियां है, तो आप यह बिजनेस शुरु कर सकते हैं। आपको बस अपने पशुओं का दूध आस-पास की डेयरी या स्थानीय लोगों को बेचना है, और पैसे कमाने हैं।
दूध उत्पादन का बिजनेस शुरु करने से पहले आपके मन में सवाल आना लाजमी है कि इसे आप बेचेंगे कहां? तो आपको बता दें कि आप खुद से सुबह-शाम लोगों के घरों पर जाकर दूध की सप्लाई कर सकते हैं। या फिर आप अपने गांव की स्थानीय डेयरी में दूध बेच सकते हैं।
छोटे स्तर पर दूध उत्पादन का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको 4-5 पशुओं की जरुरत होगी। डेयरी का बिजनेस शुरु करने के लिए आप सरकार की मदद लेते हैं, तो आप 50,000 रुपये की कम लागत से भी इस बिजनेस को शुर कर सकते हैं।
NABARD की डेयरी एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट स्कीम (DEDS) के तहत डेयरी खोलने के लिए किसान को 7 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। जहां 50,000 की लागत पर उसे 33.33% की सब्सिडी मिल जाएगी।
यह भी पढ़े: 12 महीने चलने वाला बिजनेस
अगर आपको कपड़े सिलने आते हैं, तो अपने गांव में आप लेडीज टेलकर की शॉप खोल सकती हैं। अपने घर कमरे से भी आप इस दुकान की शुरुआत कर सकते हैं। आपको बस एक मशीन और कुछ उपकरणों की जरुरत होगी।
जरुरी सामान – सिलाई मशीन, धागा, कैचीं, इंचीटैप, चॉक इत्यादि।
20,000 – 30,000 रुपये की शुरुआती लागत से आप सिलाई का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। अगर एक बार आपक दुकान चल गई तो इस बिजनेस में घर बैठे महीने कें 50,000 से 60,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
मेकअप आर्टिस्ट बनकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकती हैं। यह बिजनेस गांव और शहर दोनों में खूब चलता है। आजकल शादी, पार्टी, फैशन शो, फोटोशूट आदि में मेकअप की मांग के चलते यह बिजनेस काफी ज्यादा डिमांड में है। तो अगर आप वर्तमान में और भविष्य में अच्छा पैसा कमाना चाहती हैं, तो आप मेकअप आर्टिस्ट बन सकती हैं।
मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अगर आप बिजनेस करना चाहती हैं, तो आप खुद का सैलून या स्टूडियो खोल सकती है। जहां आप अलग-अलग तरह के मैकअप कॉन्ट्रैक्ट लेकर उन्हें पूरा कर सकती हैं।
आप चाहें तो फ्रीलांसर के तौर पर भी मेकअप आर्टिस्ट का काम कर सकती हैं। इसमें आपको क्लाइंट के घर जाकर मेकअप करना होगा।
खुद का स्टूडियों खोलने के लिए आपको 50,000 – 3 लाख रुपये तक के निवेश की जरुरत होगी। इस निवेश से आप महीनें के 60,000 – 1 लाख रुपये आराम से कमा सकती हैं। शादी के सीजन में ये कमाई दुगनी हो सकती है।
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें
गांव हो या शहर हर किसी के घर में साबुन का इस्तेमाल किया जाता है और आजकल तो मार्केट में कस्टमाइज्ड साबुन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप गांव में महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया खोज रही हैं, तो साबुन बनाने का बिजनेस आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है।
आप बिना मशीन के अपने घर से ही साबुन बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं।
मशीन की जगह सााबुन बनाने के लिए आप मोल्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप अपने ग्राहकों की डिमांड के अनुसार साबुन को कस्टमाइज्ड कर सकते हैं।
जरुरी सामान – साबुन बनाने के लिए सोप बेस, सोप बेस पिघलाने के लिए बर्तन, खुशबु, रंग, एलेवेरा, इत्यादि।
साबुन की बिक्री करने के लिए आप अपने आस-पास की किराना शॉप्स को अपने प्रोडक्ट सप्लाई कर सकते हैं। या फिर आप अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स पर अपना ई-स्टोर स्थापित करके अपने हाथ से बनाएं गए साबुन बेच सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर कस्टमाइज्ड साबुन की डिमांड ज्यादा रहती हैं।
घर से साबुन बनाने का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको 50,000 रुपये तक के निवेश की जरुरत होगी। जिससे आप हर महीने 70,000 – 80,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम
फूड ब्लॉगिंग एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिसे घर बैठे कहीं से भी कर सकती हैं। गांव और शहर दोनों में ही ये बिजनेस आसानी से ग्रोथ कर सकता है। अपने फूड व्लॉग में आप खाना बनाने की रेसिपी के बारे में बता सकती हैं, या फिर आप अपने आस-पास के फेमस लोकर फूड को रिव्यू कर सकती हैं।
फूड ब्लॉगिंग शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले खुद का यूट्यूब चैनल बनाना होगा। चैनल बनाने के बाद आपको रोजाना इसपर एक वीडियो अपलोड़ करनी है, ताकि आपके चैनल पर व्यूज आएं। अगर 1 साल में आप 500 सब्सक्राइबर और 3,000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट कर लेते हैं, तो आपका चैनल मॉनेटाइज हो जाएगा। इसके बाद आप पैसे कमाना शुरु कर सकती हैं।
अगर आप पैसे कमाने के तरीकें जानना चाहती हैं, तो आप हमारा आर्टिकल Youtube Se Paise Kaise Kamaye पढ़ सकती हैं।
आप जीरों इन्वेस्ट के साथ यह बिजनेस शुरु कर सकती हैं, और चैनल मॉनेटाइज होने के बाद आप महीने के 10,000 से 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकती हैं।
यह भी पढ़े: Food Franchise In India
आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का बिजनेस भी महिलाओं के लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। यह बिजनेस आप अपने घर से शुरु कर सकते हैं। लेकिन यह बिजनेस करने के लिए आपको ज्वेलरी बनाने के तरीके सीखने होंगे। इसके लिए आप कोई कोर्स कर सकते हैं, या फिर आप यूट्यूब से भी ज्वेलरी बनाना सीख सकते हैं।
आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको कम से कम 50,000-60,000 रुपये के निवेश की जरुरत होगी। जिससे आप महीने के 40,000 – 80,000 रुपये कमा सकते हैं। इस बिजनेस में आपकी कमाई आपको मिलले वाले ऑर्डर पर निर्भर करती है।
अगर आप शहर में रहती हैं, तो ये आपके लिए परफेक्ट बिजनेस आइडिया है। बिजनेस के बारे में जानने से पहले सबसे पहले जानते हैं कि ये क्लाउड किचन होता क्या है? सामान्य तौर पर क्लाउड किचन एक ऐसा रेस्टोरेंट हैं, जहां आपको सिर्फ टेक अवे की सुविधा मिलती है। ये ऑनलाइन रेस्टोरेंट हैं, जो घरों से ही संचालित किए जाते हैं, और आप यहां जाकर खाना नहीं खा सकते हैं।
क्लाउड किचन एक ऐसा रेस्टोरेंट हैं, जिसे आप 50,000 रुपये की मामूली सी लागत के साथ शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस में अगर आपको अच्छे ऑर्डर मिलते हैं, तो आप महीने में 40,000 से 50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Fast Food Business Ideas in Hindi
इन दिनों मार्केट में रेजिन आर्ट से बने गिफ्ट्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। यह आर्ट लोगों की यादों को समेटने में सहायता करती है। रेजिन आर्ट से आप ज्वैलरी, राखी, तस्वीर, शादी का कार्ड, गिफ्ट आइटम्स, नेम प्लेट, इत्यादि बना सकती हैं।
तो अगर आप बदलते जमाने के बिजनेस ट्रॉय करना चाहती हैं, तो आप रेजिन आर्ट से गिफ्ट आइटम्स बनाकर बेच सकती हैं।
आप 5,000-20,000 रुपये में रेजिन आर्ट से गिफ्ट बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। कम निवेश में आप महीनें के 30,000 से 40,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
अगर आपको हिपहॉप, कथक, भारतनाट्यम्, बैली जैसे अलग-अलग प्रकार के डांस फॉम आते हैं, तो आप खुद की डांस क्लासेस शुरु कर सकते हैं। आज कल गांव और शहर दोनों में एक्स्ट्रा एक्टिवीटिज के लिए लोग अपने बच्चों को डांस क्लासेस जॉइन करवा रहे हैं। तो अगर आप डांस क्लासेस शुरु करते हैं, तो इस बिजनेस से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
डांस क्लासेस खोलने के लिए आपको 50,000 से 1 लाख रुपये तक के निवेश की जरुरत होगी।
जिससे आप महीने के 50,000-70,000 रुपये कमा सकते हैं। अगर आपके पास स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है, तो आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Ghar Baithe Business Ideas In Hindi
बिजनेस/वर्किंग वुमेन बनना हैं? तो आपको मल्टीटास्किंग होना पड़ेगा। परिवार और अपने काम में संतुलन बनाने के लिए आपको कुछ टिप्स अपनानी होंगी। जैसे –
आज के समय में हर कोई खुद का बिजनेस करना चाहता है। अगर आप एक हाउस वाइफ हैं, तो आपके मन में जरुर ये विचार आता होगा, कि काश ऐसा कोई बिजनेस हो जिससे आप घर बैठे पैसे कमा पाएं।
आज के अपने आर्टिकल में हमने लेडीज के लिए घर बैठे किए जाने वाले ऐसे ही 10 बिजनेस बताएं हैं, जिनसे आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। ये बिजनेस आपके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में पहला कदम है। तो अगर आप खुद पैसे कमाना चाहती है, तो आज ही इन बिजनेस आइडियाज पर विचार जरुर करें।
यह भी पढ़े: गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया
Ans – घर बैठे औरतें बहुत से बिजनेस कर सकती हैं। जैसे – मोमबत्ती बनाना, सिलाई-कढ़ाई करना, साबुन बनाना, इत्यादि।
Ans – क्लाउड किचन खोलना महिलाओं के लिए सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया है। इसमें आपको किसी भी एक्स्ट्रा स्किल सीखने की जरुरत नहीं है। खाना हर महिला को बनाना आता है, तो इस बिजनेस को आप जल्दी और कम निवेश में शुरु कर सकते हैं।
Ans – अगर आप गृहिणी हैं, तो आप अपने घर से ही ज्लैवरी डिजाइनिंग और रेजिन आर्ट से गिफ्ट बनाने का बिजनेस शुरु कर सकती हैं।
Ans – अगर आप हाउसवाइफ हैं, तो आप घर बैठे फूड ब्लॉगिंग का बिजनेस शुरु कर सकती है। इसके अलावा आप अपने घर पर डांस क्लासेस शुरु करके भी पैसे कमा सकती है।
Ans – मेकअप आर्टिस्ट, मोमबत्ती बनाना, सिलाई करना, ज्वैलरी बनाना, एफिलिएट मार्केटिंग करना, मेहंदी लगाना आदि।
सरकारी नौकरी
Bihar Vridha Pension Yojana 2025 Online Apply : सरकार हर महिने दे रही है ₹…
Aadhaar Supervisor Certificate 2025 – आधार ऑपरेटर/सुपरवाइजर सर्टिफिकेट के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन?
Job Card Kaise Banaye : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) का मुख्य…
Job Card Number Kaise Nikale : अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ऑनलाइन…
DFCCIL Railway MTS New Vacancy 2025 : अगर आप डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया…
Baal Aadhar Card Kaise Banaye 2025 नमस्कार दोस्तों यदि आपके घर में भी 5 साल…
This website uses cookies.