आज के समय में हर किसी का सपना है, कि एक ना एक दिन वो खुद का बिजनेस शुरु करें। लेकिन कौनसा बिजनेस शुरु किया जाए? ये सवाल हमेशा लोगों के मन में चलता रहता है। ऐसे में अगर आप भी बिजनेस शुरु करने के लिए अच्छे आइडियाज की तलाश में हैं, तो ये आर्टिकल पूरा जरुर पढ़े।
इस आर्टिकल में आज हम आपको 20 नए स्टार्टअप बिजनेस आइडिया बताएंगे, जो 2024-25 में ही नहीं बल्कि भविष्य में भी आपको अच्छा मुनाफा देंगे। अब ये बिजनेस आइडिया कौन-कौन से हैं चलिए जानते हैं।
2024-25 के लिए न्यू स्टार्टअप आइडिया | संभावित कमाई ( प्रतिमाह) |
---|---|
घोस्ट राइटिंग ( Ghost Writing) | 20,000 – 40,000 रुपये तक |
डोमेन फ्लिपिंग (Domain Flipping) | 10,000 से 1 लाख रुपये तक |
कस्टमाइज साबुन बनाने का बिजनेस | 15,000 से 30,000 रुपये तक |
ड्रॉप शिपिंग | 30,000 से 70,000 रुपये तक |
वेब डेवलपर | 25,000 से 50,000 रुपये तक |
डिजिटल मार्केटिंग | 20,000 से 70,000 रुपये |
प्रोडक्ट फोटोग्राफी | 50,000 रुपये तक |
काउंसलिंग ( करियर कोच) | 25,000 से 50,000 रुपये |
ट्रेवल एजेंसी | 30,000-70,000 रुपये |
मीम (MEME) मार्केटिंग | 20,000 से 50,000 रुपये |
रियल एस्टेट का बिजनेस | 1-5 लाख रुपये तक |
क्लिनिंग सर्विस | 50,000 से 1 लाख रुपये तक |
हनी कॉम्ब पेपर बनाने का बिजनेस | 10,000 से 50,000 रुपये |
पब्लिक रिलेशन एजेंसी | 50,000 से 1 लाख |
फूलों की खेती | 1-2 लाख रुपये ( प्रति एकड़) |
मशरूम की खेती | 2 लाख रुपये तक |
एंटीक स्टोर (Antique Stores) | 30,000 से 50,000 रुपये तक |
क्रेच या बेबी केयर सेंटर | 50,000 रुपये तक |
इंटीरियर डिजाइनिंग | 60,000 – 70,000 रुपये |
फास्ट फूड बिजनेस | 40,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक |
घोस्ट राइटिंग अपने नाम की तरह ही है, जिसमें राइटर का नाम हमेशा गायब रहता है। आसान शब्दों में कहें, तो घोस्ट राइटर वह व्यक्ति है, जिसे किसी साहित्य, पत्रिका, लेख ( आर्टिकल) भाषण या फिर बुक लिखने के लिए नियुक्त (hire) किया जाता है। लेकिन इस लेखन का श्रेय (credit) उसे ना देकर किसी अन्य व्यक्ति को दिया जाता है।
अक्सर मशहूर हस्तियां, सेलिब्रिटिज, और पॉलिटीशियन अपनी आत्मकथा. संस्मरण और लेख लिखने के लिए ghost writer को हायर करती हैं। तो अगर आपको आर्टिकल या किताब लिखना आता है, तो आप घोस्ट राइटर बन सकते हैं।
घोस्ट राइटिंग करने वाला व्यक्ति 20,000-40,000 आसानी से कमा सकता है। वहीं अगर आप बुक लिखते हैं, तो आप 1 बुक का लाखों रुपये चार्ज कर सकते हैं।
अब अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि आप घोस्ट राइटर की जॉब आपको कहां मिलेगी। तो आपको बता दें कि आप ऑनलाइन आसानी से घोस्ट राइटर की जॉब ढूंढ सकते हैं। आप चाहें तो निम्नलिखित फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर जाकर भी आप जॉब्स तलाश कर सकते हैं –
यह भी पढ़े: Blog Se Paise Kaise Kamaye
Domain Flipping 2024-25 में न्यू स्टार्टअप के लिए बेस्ट बिजनेस आइडिया है। इस बिजनेस में आपको किसी भी Domain Name ( वेबसाइट के नाम) को सस्ते दामों में खरीदकर उसे महंगें दामों पर बेच देना।
यह डिजिटल रियल एस्टेट के बिजनेस की तरह हैं, जिसमें आपको बस प्रॉपर्टी के स्थान पर किसी डोमेन नेम को सस्ते दामों में खरीदना है, और फिर उसे कुछ समय अपने पास होल्ड करके कीमत बढ़ने पर उसे बेच देना है।
Domain Flipping बिजनेस में 5,000-10,000 रुपये इन्वेस्ट करके आप 1 से 10 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Domain Flipping से हर महीने लाखो रुपए कैसे कमाए?
कम बजट में स्टार्टअप शुरु करना है, तो आप कस्टमाइज साबुन बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। इंटरनेट के इस जमाने में आज कल कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट बहुत ज्यादा डिमांड में है। तो अगर आप यह स्टार्टअप शुरु करते हैं, तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
साबुन बनाने के लिए आपको सोप बेस, खुशबु, और अन्य तत्वों की आवश्यकता होगी। अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरु करना चाहते हैं, तो आप मोल्ड खरीदकर भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं। मोल्ड खरीदने के लिए आपको 15,000 से 25,000 रुपये का खर्चा करना होगा। और अगर आप बड़े लेवल पर साबुन बनाने का कारखाना खोलना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए मशीन खरीदनी होगी। मशीनरी खरीदने में आपको 4-5 लाख रुपये का इन्वेस्ट करना होगा।
साबुन बनाने के बिजनेस से आप महीने के 15,000 से 30,000 रुपये कमा सकते हैं। हालांकि इस बिजनेस में आपकी कमाई आपको मिलने वाले ऑर्डर पर निर्भर करती है।
यह भी पढ़े: घर से चलने वाला बिजनेस
अगर आप खुद का बिजनेस करना चाहते हैं, और आपके पास निवेश करने के लिए पैसे नहीं हैं, तो आप ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें आपको अपने पास माल (प्रोडक्ट) का स्टॉक रखे बिना कस्टमर्स से ऑर्डर प्राप्त करना होता है। ड्रॉपशिपिंग करने वाले व्यक्ति को ड्रॉपशिपर कहा जाता है।
एक ड्रॉपशिपर के तौर पर आपको सबसे पहले एक ऑनलाइन स्टोर या वेबसाइट क्रिएट करनी होगी। इसके बाद आपको थर्ड-पार्टी सप्लायर (मैन्युफैक्चरर, होलसेलर या डिस्ट्रिब्यूटर) के प्रोडक्ट की फोटो इस बेवसाइट पर अपलोड़ करनी होगी। इस फोटो में आप जो प्रोडक्ट प्राइज (कीमत) बताते हैं, उसमें आपका कमीशन रेट भी जुड़ा हुआ होता है। अब ऑर्डर मिलने के बाद ड्रॉपशिपर इसे थर्ड पार्टी सप्लायर के पास फॉरवर्ड करता है। सप्लायर के द्वारा ये ऑर्डर ग्राहक के पते पर भेज दिया जाता है। ड्रॉपशिपिंग में आपका काम मुख्य तौर पर ग्राहक लाने का होता है, जिससे आप बिना कोई माल खरीदे बिजनेस कर सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं।
ड्रॉपशिपिंग से आप महीने के 30,000 से 70,000 रुपये तक कमा सकते हैं। अगर आपको ड्रॉपशिपिंग में अच्छा खासा अनुभव है, तो इस बिजनेस से आप महीने के लाख रुपये भी कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye
आज के इस डिजिटल जमाने में पैसे कमाने के लिए आप वेब डेवलपर बन सकते हैं। एक वेब डेवलपर के तौर पर आपका काम वेबसाइट बनाना, वेबसाइट के पोर्टफोलियो, पेज और पोस्ट को मैनेज करना।
वेब डेवलपर बनने के लिए आप बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, BSC या B.Com in computer science, BCA, B.Tech, MCA या MBA IT कर सकते हैं। इसके अलावा आप बेसिक ऑफ वेब डेवेलपमेंट एंड कोडिंग स्पेशलाइजेशन का कोर्स करके भी पैसे कमा सकते हैं।
शुरुआत में एक Beginner Web Developer की Salary 1.2 लाख से 3.1 लाख रुपए सालाना होती है। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता चला जाता है, आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें
भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस वक्त डिजिटल मार्केटिंग का बाजार तेजी से ग्रोथ कर रहा है। तो अगर आप नया स्टार्टअप शुरु करना चाहते हैं, तो आप डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं।
सामान्य तौर पर डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन मार्केटिंग ही है, जिसमें आप इंटरनेट और अन्य डिजिटल संचार का उपयोग करके अपनी कंपनी और ब्रांड का प्रचार करते हैं, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों से जुड़ सकें।
सोशल मीडिया मार्केटिंग, SEO, ईमेल – मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग, Pay Per Click अभियान आदि डिजिटल मार्केटिंग का ही हिस्सा है।
डिजिटल मार्केटिंग करके आप महीने के 20,000 से 70,000 रुपये तक कमा सकते हैं। हालांकि डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए आपको इससे जुड़ा कोर्स करना होगा।
प्रोडक्ट फोटोग्राफी एक अच्छा स्टार्टअप आइडिया है, जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। प्रोडक्ट फोटोग्राफी में आप किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए आकर्षक और प्रभावी तरीके से उसकी फोटो क्लिक करते हैं, ताकि ग्राहक फोटो देखकर ही उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए तैयार हो जाए। प्रोडक्ट फोटोग्राफी का उद्देश्य उत्पाद की गुणवत्ता, डिजाइन और विशेषताओं को बारीकी से दिखाना है।
तो अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो अपने इस शौक को पैसे कमाने के तरीकें में बदलिए। प्रोडक्ट फोटोग्राफी कीजिए और अच्छा पैसा कमाइए।
प्रोडक्ट फोटोग्राफी करके आप महीने के 50,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप किसी फेमस ब्रांड के प्रोडक्ट की फोटोग्राफी करते हैं, तो आप 1 फोटोशूट से लाखों रुपये भी कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
भारत में करियर कोचिंग एक तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र बन गया है। आजकल, छात्रों से लेकर अनुभवी पेशेवरों तक, हर कोई करियर कोच (Counsellor) की ओर आकर्षित हो रहा है। तो अगर आपमें लोगों को गाइड करने का टेलेंट हैं, तो आप Counsellor के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं।
एक सफल करियर कोच (काउंसलर) बनने के लिए, आपको अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करनी होगी। भारत में बहुत सी संस्थान हैं, जो आपको काउंसलिंग की सुविधा प्रदान करती है। तो अगर आप काउंसलर के तौर पर अपना करियर शुरु करना चाहते हैं, तो आप इन संस्थानों से मदद ले सकते हैं।
काउंसलर बनने के लिए आपको बैचेलर करने के बाद काउंसलिंग में स्पेशलाइजेशन के लिए साइकोलॉजी/एप्लाइड साइकोलॉजी में मास्टर्स प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा।
काउंसिंग एक ऐसा करियर क्षेत्र है, जहां आने वाले सालों में तेजी से विकास होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंडिया में आने वाले सालों में 1.4 मिलियन काउंसलर्स की जरूरत पडेगी और कुछ सालों बाद तो स्कूलों में काउंसलर अनिवार्य हो जाएंगे। तो अगर आप काउंसलिंग में अपना करियर बनाते हैं, तो यह आपके लिए फायदेमंद होगा।
शुरुआत में एक काउंसलर के तौर पर आप 25,000 से 50,000 रुपये महीना कमा सकते हैं। धीरे-धीरे आपके अनुभव के साथ-साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती चली जाएगी।
यह भी पढ़े: List of Government Franchises
2024-25 में नया स्टार्टअप शुरु करना हैं, तो आप खुद की ट्रेवल एजेंसी शुरु कर सकते हैं। ट्रेवल एजेंसी शुरु करने के लिए आपको सरकार से परमिशन लेनी होगी। इसके लिए आपको GST नंबर, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।
अगर आप अपनी ट्रैवल एजेंसी में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, उड़ान और होटल बुकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करना चाहते हैं, तो आपको IATA (इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन) के तहत अपनी एजेंसी को रजिस्टर करवाना पड़ेगा।
खुद की ट्रेवल एजेंसी शुरु करके आप महीने के 30,000-70,000 रुपये कमा सकते हैं।
वर्तमान समय में मीम मार्केटिंग का मार्केट तेजी से ग्रोथ कर रहा है। मीम मार्केटिंग में आपको वर्तमान समय में चल रहे मीम्स का इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट या कंपनी का प्रमोशन करना होता है।
मीम मार्केटिंग करने के लिए आप खुद की MEME Marketing Agency भी शुरु कर सकते हैं। एक एजेंसी के तौर पर आपको अपने क्लाइंट के प्रोडक्ट या ब्रांड को प्रमोट करने के लिए मजेदार मीम्स बनाकर देने होंगे, और उनकी कंपनी की मार्केटिंग करनी होगी।
मीम मार्केटिंग करके आप महीने के 20,000 से 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं। अगर आप एजेंसी खोलते हैं, और आपके 8-10 क्लाइंट हैं, तो आप लाखों रुपये भी कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: 1 महीने में एक लाख कैसे कमाए
प्रोडक्ट की पैकिंग के लिए इन दिनों हनी कॉम्ब पेपर का इस्तेमाल करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में न्यू स्टार्टअप के लिए ये बेस्ट बिजनेस आईडिया है, क्योंकि आने वाले समय में इस तरह के पेपर की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है।
हनीकॉम्ब पेपर बनाने के लिए आपको एक मशीन खरीदनी होगी, जो आपको अमेजन और इंडिया मार्ट पर आसानी से मिल जाएगी। कच्चे माल के तौर पर आपको पेपर रोल की आवश्यकता होगी। इस बिजनेस को आप 3-4 लाख रुपये में आसानी से शुरु कर सकते हैं।
हनीकॉम्ब पेपर के बिजनेस में होने वाला मुनाफा आपको मिलने वाले ऑर्डर पर निर्भर करता है। अगर आपको अच्छी संख्या में पेपर खरीदने के ऑर्डर मिलते हैं, तो इस बिजनेस से आप महीने के 10,000 से 50,000 रुपये कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Side Business Ideas In Hindi
पब्लिक रिलेशन एजेंसिया वो पेशेवर फर्म होती हैं, जो संस्थानों ( कंपनियों) और व्यक्तियों के बीच सकारात्मक संबंध स्थापित करने का काम करती हैं। PR एजेंसी कंपनी और ब्रांड की प्रतिष्ठा को बढ़ाने और संभावित संकट ने निपटने का काम भी करती हैं।
बड़ी-बड़ी कंपनियां और सेलिब्रिटीज लोगों के बीच अपनी अच्छी छवि बनाने के लिए PR एजेंसियों को Hire करती हैं। तो अगर आप 2024-25 में खुद का स्टार्टअप खोलना चाहते हैं, तो आप खुद की PR Agency खोल सकते हैं।
अपने शहर में PR एजेंसी शुरु करके आप महीने के 50,000 से 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। धीरे-धीरे क्लाइंट बढ़ने पर आपकी कमाई लाखों में हो जाएगी।
न्यू स्टार्टअप के लिए रियल एस्टेट का बिजनेस भी अच्छा ऑप्शन है। एक रियल एस्टेट एजेंट का काम विक्रेता और खरीददार के बीच प्रॉपर्टी की डील को पक्का करवाना होता है। यह बिजनेस करने के लिए आपको अपने आस-पास की सभी प्रॉपर्टीयों का अच्छे से विश्लेषण करना होगा, पुराने एजेंट से बात करनी होगी, क्लाइंट बनाने होंगे।
रियल एस्टेट ब्रॉकर या एजेंट के तौर पर 1 डील फाइनल होने पर आप 1-5 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें आपकी महीने की कमाई 0 से लेकर लाखों तक जा सकती है।
यह भी पढ़े: 0 इन्वेस्ट के साथ अकेले शुरु करें ये बिजनेस
अगर आप शहर में रहते हैं, तो आप क्लिनिंग सर्विस का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। आजकल शहरों में घर, ऑफिस, मॉल, दुकान आदि को साफ करने के लिए क्लिनिंग सर्विस देने वाली कंपनियों को हायर किया जा रहा है। ये कंपनियां अपने कस्टमर्स को हाउस क्लिनिंग, विंडो क्लिनिंग, कॉमर्शियल क्लिनिंग जैसी सेवाएं प्रदान करती हैं।
बड़ी-बड़ी कंपनियों से साफ-सफाई का प्रोजक्ट लेकर आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।
अगर आप किसान हैं और खेती से ही पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप फूलों की खेती शुरु कर सकते हैं। इस खेती में आपको सामान्य खेती से 4-5 गुना ज्यादा मुनाफा हासिल होता है। इस खेती में आप गुलाब, गेंदा, सूरजमुखी और लिली जैसे फूलों का उत्पादन कर सकते हैं।
फूलों की खेती करने के लिए आपको प्रति एकड़ 30,000 – 35,000 रुपये का खर्चा करना होगा। इस निवेश में आप 1-2 लाख रुपये ( प्रति एकड़) आराम से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: नर्सरी का बिजनेस कैसे शुरू करें
नए स्टार्टअप के लिए मशरूम की खेती भी एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। मशरूम की खेती करने के लिए आपको मिट्टी की जरुरत नहीं है। आप एक झोपड़ी या बंद कमरे में प्लास्टिक के बेगों में कंपोस्ट खाद, धान और गेहूं का भूसा और बीज डालकर , बैग में ही मशरूम की खेती कर सकते हैं।
मशरूम की खेती में 30-40 दिनों में ही फसल पक जाती है। भारत में अच्छे मुनाफे के लिए सफेद बटर,दूधिया, पेडीस्ट्रा, शिकाटे, ढींगरी आदि किस्मों के मशरूम की खेती की जाती है।
मशरूम की खेती में 50,000 से 60,000 रुपये की लागत से आप हर महीने 1-2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। यह कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने वाला बिजनेस है।
यह भी पढ़े: Village Business Ideas in Hindi
नए स्टार्टअप के लिए बिजनेस आइडिया खोज रहे हैं, तो आप एंटीक आइटम्स की दुकान भी खोल सकते हैं। आजकल लोग अपने घरों और दफ्तरों को सजाने के लिए अलग-अलग प्रकार के एंटीक शो पीस का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो अगर आपको फाइन आर्ट्स और पुरानी चीजों को सहेज कर रखने में रूची है, तो आप यह दुकान खोल सकते हैं।
एंटीक शॉप खोलकर आप 1 महीने में 30,000 से 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं। अगर आप पॉश एरिया में अपनी दुकान खोलते हैं, तो आप इस दुकान पर एंटीक पीस बेचकर लाखों रुपये भी कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: 20000 में कौन सा बिजनेस करें?
शहरों में इन दिनों क्रेच यानी की बेबी केयर सेंटर्स की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ये ऐसे सेंटर होते हैं, जहां दिन में छोटे बच्चों की देखभाल की जाती है। वर्तमान समय में एकल परिवार की संख्या तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में अगर माता-पिता दोनों कामकाजी होते हैं, तो बच्चों की देखभाल में अक्सर परेशानियां आती है।
क्रेच (Creche) ऐसे माता पिता की परेशानियों को हल करने का काम करता है। इन संस्थाओं में अच्छे से प्रशिक्षित व्यक्तियों के द्वारा बच्चों की देखभाल की जाती है। तो अगर आपको बच्चे पालने का अनुभव हैं, तो आप खुद का क्रेच या बेबी केयर सेंटर शुरु करके पैसे कमा सकते हैं। क्रेच शुरु करने के लिए आपको लाइसेंस और व्यापार लाइसेंस बनवाना बेहद जरुरी है।
क्रेच बिजनेस में आपकी कमाई बच्चों की संख्या और उनसे ली जाने वाली फीस पर निर्भर करती है। हालांकि संभावित कमाई की बात करें तो इस बिजनेस से आप महीने के 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
किसी भी जगह को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए इंटीरियर डिजाइनिंग की आवश्यकता होती है। तो अगर आपने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है, या फिर डिग्री की है, तो आप यह बिजनेस शुरु करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इंटीरियर डिजाइनिंग बिजनेस से आप हर महीने 60,000 – 70,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
वर्तमान समय में भारत में फास्ट फूड का मार्केट तेजी से ग्रोथ कर रहा है। तो अगर 2024-25 में आप फास्ट फूड का बिजनेस शुरु करते हैं, तो इससे आप लाखों रुपये कमा सकते हैं। व्यापार शुरु करने के लिए फास्ट फूड बिजनेस आइडिया बहुत सारे हैं। जैसे – गोलगप्पे का ठेला, चाय की दुकान, चाइनीज कॉर्नर, बर्गर शॉप, कैफे, इत्यादि।
फास्ट फूड के बिजनेस में आप महीने के 40,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। हालांकि इस बिजनेस में आपकी कमाई आपके खाने की प्रसिद्धि और ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करती है।
यह भी पढ़े: Food Franchise In India Under 5, 10, 20, 50 Lakhs In Hindi
नौकरी से परेशान होकर लोग अक्सर खुद का स्टार्टअप शुरु करना चाहते हैं। लेकिन बिजनेस की कोई जानकारी नहीं होने की वजह से उन्हें कोई अच्छा बिजनेस आइडिया नहीं मिल पाता है। आज का हमारा आर्टिकल ऐसे लोगों की मदद के लिए ही लिखा गया है।
आज हमने अपने पाठकों को 20 न्यू स्टार्टअप बिजेनस आइडियाज के बारे में बताया है, जिन्हें आप 2024-25 में आसानी से शुरु कर सकते हैं। तो अगर खुद का स्टार्टअप शुरु करना है, तो आज ही इन बिजनेस आइडिया पर काम करना शुरु कर दें।
यह भी पढ़े: दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
Ans – इंटीरियर डिजाइनिंग, क्रेच, रियल एस्टेट एजेंट, क्लिनिंग सर्विस ये ऐसे न्यू बिजनेस आइडियाज हैं, जिन्हें आप 2024-25 में शुरु कर सकते हैं। शहरों में ये बिजनेस आपको अच्छा मुनाफा कमाकर देंगे।
Ans – फास्ट फूड बिजनेस 2024 में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडिया है। भारत में फास्ट फूड मार्केट तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं, तो अगर आप इस बिजनेस में अपनी किस्मत आजमाते हैं, तो आपको लाभ होने की संभावना अन्य बिजनेस के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है।
Ans – ट्रेवल एजेंसी का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिससे आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।
Ans – घोस्ट राइटिंग ( Ghost Writing ) एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिसे आप जीरो इन्वेस्ट के साथ शुरु कर सकते हैं। घोस्ट राइटिंग जॉब्स सर्च करने के लिए आप अपवर्क, फ्रीलांसर, ट्रूलांसर जैसी फ्रिलांसिंग वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकत हैं।
Ans – Domain Flipping, MEME Marketing, सोशल मीडिया मार्केटिंग, क्लिनिंग सर्विस, क्रेच या बेबी केयर सर्विस ये कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज हैं, जो भविष्य में भी आपको अच्छा मुनाफा देंगे।
सरकारी नौकरी
Bihar Vridha Pension Yojana 2025 Online Apply : सरकार हर महिने दे रही है ₹…
Aadhaar Supervisor Certificate 2025 – आधार ऑपरेटर/सुपरवाइजर सर्टिफिकेट के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन?
Job Card Kaise Banaye : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) का मुख्य…
Job Card Number Kaise Nikale : अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ऑनलाइन…
DFCCIL Railway MTS New Vacancy 2025 : अगर आप डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया…
Baal Aadhar Card Kaise Banaye 2025 नमस्कार दोस्तों यदि आपके घर में भी 5 साल…
This website uses cookies.