Categories: Business Ideas

एक लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है? जानें 20 प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज

एक समय था जब भारत में नौकरियों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा था। हर कोई बड़ी-बड़ी MNC कंपनियों में नौकरी करना चाहता था। लेकिन समय अब बदल चुका है, अब भारत में नौकरी की बजाए व्यापार पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। आज हर व्यक्ति खुद का बिजनेस करने के बारे में सोचता है।

बहुत से लोग बड़ी-बड़ी कंपनियों में लाखों के पैकेज को छोड़कर खुद का स्टार्टअप शुरु कर रहे हैं। आज MBA – B.tech पढ़े हुए लोग भी  पानी-पुरी, चाय का ठेला लगा रहे हैं, और लाखों कमा रहे हैं। ऐसी स्टोरीज से प्रभावित होकर अगर आप भी कोई बिजनेस शुरु करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इंतजार किस बात का है। आपको सिर्फ 1 लाख रुपये लगाने हैं, और अपना बिजनेस शुरु करना है। 

अब 1 लाख रुपये में कौन-कौनसे बिजनेस शुरु किए जा सकते हैं, उसकी चिंता आप ना करे,क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको 1 लाख रुपये में शुरु होने वाले 20 बिजनेस आइडिया (business ideas under 1 lakh) बताएंगे। ये बिजनेस आपको महीनें का अच्छा मुनाफा देंगे। इसलिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े। चलिए शुरु करते हैं…

Table of Contents

Toggle

1 लाख रुपये में शुरू करने वाले 20 लाभदायक बिजनेस आइडियाज

1. एक लाख रुपये में शुरु करें फास्ट फूड का बिजनेस

अगर आपके पास 1 लाख रुपये हैं, तो आप इन्हें किसी भी फास्ट फूड बिजनेस में इन्वेस्ट कर सकते हैं। भारत में आज फास्ट फूड इंडस्ट्री बहुत ही तेजी से ग्रोथ कर रही है। फास्टफूड के ठेलों पर आपको शाम को हमेशा भीड़ ही देखने को मिलती है। ऐसे में अगर आप ऐसा करने के बारे में सोच रहे हैं, जिससे आप ज्यादा मुनाफा कमाएं तो आप फास्ट फूड का बिजनेस कर सकते हैं। 

1 लाख रुपये में आप फास्टफूड का ठेला, फूड ट्रक, मिनी कैफे, क्लाउड किचन आदि स्टार्ट कर सकते हैं। अगर आप फास्टफूड के बिजनेस के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारा आर्टिकल Fast Food Business Ideas in Hindi पढ़ सकते हैं।

लागत – कच्चा माल, सब्जियां, पैकेजिंग, मार्केटिंग, कर्मचारियों का वेतन आदि मिलाकर आप 1 लाख रुपये की लागत में फास्ट फूड का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। 

मुनाफा – फास्ट फूड के बिजनेस में आप 30 % -40 % तक का मुनाफा कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें

2. पेपर बैग बनाने का बिजनेस

प्लास्टिक के बैगों से होने वाले दुष्परिणाम के चलते इन दिनों मार्केट में पेपर बैग्स की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। आप भी 1 लाख रुपये तक के निवेश में पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरु करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

पेपर बैग बनाने का स्टार्टअप खोलने में सरकार भी आपकी मदद करती है। आप सरकार से लोन लेकर इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं। या फिर आप बिना मशीन के हाथ से भी पेपर बैग बनाकर मार्केट में Sell कर सकते हैं। इसके लिए आपको गोंद, कैंची, पंचिंग मशीन जैसे साधनों की जरुरत पड़ेगी। 

लागत – 35,000 – 1 लाख रुपये तक 

मुनाफा – पेपर बैग बनाने के बिजनेस में आप 15-20% तक का प्रॉफिट मार्जिन अर्न कर सकते हैं। ऑफिस, जिम, घर, गोदाम, अस्पताल, 

यह भी पढ़े: दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

3. हाउस क्लिनिंग ( Cleaning) बिजनेस

यह बदलते जमाने का नया बिजनेस आइडिया है। आजकल बड़े-बड़े शहरों में ऑफिस, घर, जिम, अस्पताल, गोदाम आदि की सफाई करने के लिए अच्छी टीम को हायर किया जाता है। ऐसे में आप House Cleaning Services देकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि Cleaning Services का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे – 

  • यह बिजनेस छोटे शहर या ग्रामीण इलाकों में नहीं चल सकता है। यदि आप बड़े शहर में रहते हैं, तो ही इस बिजनेस को स्टार्ट करने के बारे में सोचें। 
  • आपको 2-3 ऐसे लोग हायर करने होंगे, जो साफ-सफाई का काम करने में हिचकिचाएं नहीं। 
  • शुरुआत में आपको ऑर्डर मिलने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में आप चाहें तो जिन लोगों को आपको हायर करना है, उन्हें आप बिजनेस पार्टनर भी बना सकते हैं ताकि अगर आपको शुरु के महीनों में किसी को सैलरी देने की चिंता ना हो। 
  • क्लिनिंग बिजनेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीकें से चलाएं। 
  • अपने बिजनेस को कानूनी तौर पर रजिस्टर करें। 
  • मार्केटिंग के लिए आप सोशल मीडिया और पोस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • शुरुआत में कस्टमर्स बनाने के लिए आप स्पेशल ऑफर देकर उन्हें आकर्षित कर सकते हैं। 

लागत – हाउस क्लिनिंग बिजनेस शुरु करने के लिए आपको वाइपर, वैक्यूम मशीन, क्लिनिंग कैमिकल जैसे बहुत से उपकरणों की जरुरत होगी। ऐसे में आप 1 लाख रुपये तक के निवेश में ये बिजनेस आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं।  

मुनाफा  –  30% -40 % तक । 

यह भी पढ़े: Future Business Ideas in Hindi 

4. ब्यूटी पार्लर / ब्यूटी सैलून

यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जो गांव और शहर दोनों के लिए परफेक्ट है। साथ ही इस बिजनेस को महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं। पार्लर या सैलून में बाल काटने, मैकअप, बॉडी मसाज, फेशियल, मैनिक्योर-पैडिक्योर जैसे बहुत से काम होते हैं। ऐसे में अगर आपको ये सारे काम आते हैं, तो आप खुद का पार्लर खोलकर लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

लागत – पार्लर खोलने के लिए आपको कम से कम 1 लाख रुपये तक के निवेश की जरुरत होगी। शुरुआत में आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ने लग जाए आप अपनी दुकान को बढ़ा लें। 

मुनाफा  – ब्यूटी पार्लर खोलकर आप 20-30 प्रतिशत तक प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं। 

5. पॉल्ट्री फॉर्म

अगर आप गांव में रहते हैं, तो आप पॉल्ट्री फॉर्म का बिजनेस कर सकते हैं। अपने गांव में सरकार की मदद से इस बिजनेस को शुरु करके आप मोटा पैसा कमा सकते हैं। पॉल्ट्री फॉर्म में मांस और अंडो के उत्पादन के लिए बड़ी संख्या में मुर्गियों को एक जगह पर पाला जाता है। 

मुर्गी पालन करने के लिए आपको पशुपालन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से लाइसेंस बनवाना पड़ता है। इसके अलावा आपको प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से NOC भी लेनी होती है। अच्छी नस्ल की मुर्गियों को पालकर आप महीने के 50,000 से 70,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

लागत – 1 लाख रुपये के शुरुआती निवेश में आप अपने गांव में पॉल्ट्री फॉर्म खोल सकते हैं। 

मुनाफा – मुर्गीपालन के व्यवसाय में अगर प्रॉफिट मार्जिन की बात करें, तो इस बिजनेस में आप 10-20 प्रतिशत तक का मुनाफा कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 5000 में कौन सा बिजनेस करें

6. स्टेशनरी की दुकान खोलकर कमाएं पैसे

अगर आप लंबे समय तक चलने वाला बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप स्टेशनरी की दुकान खोलें। क्योंकि यह बिजनेस सालों साल चलने वाला बिजनेस है। स्टेशनरी की दुकान एक ऐसी जगह है, जहां आपको पेन-पेंसिल, कॉपी-किताब, पोस्टर, स्टेपलर, केलकुलेटर, जैसी बहुत सारी चीजें मिलती है। इसके अलावा आपको यहां फोटोकॉपी और प्रिंट निकालने जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं। 

स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए आपको स्कूल-कॉलेज के आस-पास की लोकेशन का चुनाव करना होगा, ताकि आपकी अच्छी कमाई हो सकें। 

लागत – स्टेशनी की दुकान खोलने के लिए आपको 70,000 – 1 लाख रुपये तक के निवेश की जरुरत होगी। 

मुनाफा  – इस बिजनेस में आपको 30-40 % प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त हो सकता है। आपकी कमाई आपकी बिक्री पर निर्भर करती है। 

7. कुरियर सर्विस

1 लाख रुपये में आप खुद की कुरियर कंपनी भी शुरु कर सकते हैं। कुरियर सेवाएं लोगों के सामान या जरुरी दस्तावेजों को एक से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का काम करती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के इस जमाने में यह एक बेस्ट बिजनेस आईडिया है। 

इस बिजनेस में अपने प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देने के लिए आप फास्ट डिलीवरी और अन्य कुरियर कंपनियों से अलग सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। 

लागत – 1 लाख रुपये तक के निवेश में आप खुद की कुरियर सर्विस कंपनी शुरु कर सकते हैं। 

मुनाफा – कुरियर सर्विस के बिजनेस में आप 15%-20% प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: List of Government Franchises

8. रियल एस्टेट का बिजनेस

रियल एस्टेट के बिजनेस में जमीन के सौदे करवाकर पैसे कमाएं जाते हैं। आप खुद की रियल एस्टेट एजेंसी बना सकते हैं। जहां आप प्रॉपर्टी दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। प्रत्येक प्रॉपर्टी की डीलिंग पर आपको 2 प्रतिशत का कमीशन मिलता है। रियल एस्टेट का बिजनेस करने के लिए आपको RERA, TIN नंबर, ट्रेडिंग लाइसेंस, GST नंबर आदि की जरुरत पड़ेगी। 

यह बिजनेस करने के लिए आपको अपने शहर की सभी प्रकार की प्रॉपर्टी, उनके मालिकों के नंबर, कानूनी प्रक्रियाएं, लोन सुविधाएं, मार्केट वैल्यू आदि की जानकारी रखनी होगी। ताकि आप अपने कस्टमर को अच्छी डील उपलब्ध करवा सकें। 

लागत – 1 लाख रुपये तक के निवेश में आप रियल एस्टेट का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। 

मुनाफा – रियल एस्टेट में कोई भी प्रॉपर्टी डील पक्का करवाने पर आपको 2 प्रतिशत का कमीशन मिलता है। जो लाखों में हो सकता है। अगर आप महीने में 3-4 बड़ी-बड़ी डील्स पक्की करवाते हैं, तो आप महीने के 4-5 लाख रुपये आसानी से कमा पाएंगे। 

9. मोबाइल रिेपेयरिंग दुकान खोलकर कमाएं पैसे

मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोलना एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। इसे आप 1 लाख रुपये के निवेश से शुरु कर सकते हैं, और दुकान से महीना का 25,000-50,000 रुपये प्रॉफिट भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल पार्ट ठीक करने आने चाहिए। अगर आपको ये काम नहीं आता है, तो आप अपने आस-पास बड़ी दुकानों पर ये काम सीखकर खुद का बिजनेस शुरु कर सकते हैं।

अपनी दुकान में मोबाइल ठीक करने के अलावा आप मोबाइल एसेसरीज (चार्जर, ईयरफोन, फोन कवर, टेम्पर, आदि) भी बेच सकते हैं।

लागत – मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोलने के लिए आपको कम से कम 1 लाख रुपये के निवेश की जरुरत होगी। 

मुनाफा – इस बिजनेस में आप 25-50 % तक का प्रॉफिट मार्जिन अर्न कर सकते हैं।  

यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

10. इवेंट मैनेजमेंट

1 लाख रुपये में आप खुद की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरु कर सकते हैं। आजकल लोग शादी, बर्थडे पार्टीज, एनिवर्सरी पार्टीज आदि में मैनेजमेंट संभालने के लिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों को हायर करते हैं। जो घर की सजावट से लेकर, टैट, डीजे, कैटरिंग तक की तमाम जिम्मेदारियों को संभालते हैं। 

छोटे स्तर पर यह काम आप अकेले कर सकते हैं, वहीं आप किसी बड़ी शादी या इवेंट को संभाल रहे हैं, तो आपको 4-8 लोगों की टीम की जरुरत भी पड़ सकती है। यह बिजनेस आइडिया फ्यूचर के लिए भी काफी कमाल का है, क्योंकि आने वाले समय में लगभग सभी लोग अपनी शादियों में मैनेजमेंट टीम को हायर करने लग जाएंगे। 

लागत – खुद की इवेंट मैनेजमेंट फर्म खोलने के लिए आपको 1 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा। 

मुनाफा – खुद की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से आप 1 प्रोजक्ट से 25,000 – 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। इस बिजनेस में आपकी कमाई प्रोजेक्ट के प्रकार और क्लाइंट पर निर्भर करती है। 

11. कोचिंग संस्थान खोलकर कमाएं पैसे

अगर आप एक टीचर हैं, तो खुद का कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। खुद की कोचिंग खोलने के लिए आपको पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, साइंट, मैथ, कॉमर्स, वेब डेवलेपमेंट जैसे विषयों की खास जानकारी होनी चाहिए। आप किसी 1 खास विषय से भी अपनी कोचिंग स्टार्ट कर सकते हैं। 

यह एक कभी ना बंद होने वाला बिजनेस है, क्योंकि आज के समय से क्लर्क से लेकर डॉक्टर बनने तक हर कोई कोचिंग संस्थानों की मदद ले रहा है। ऐसे में अगर आप छोटे स्तर पर कोचिंग स्टार्ट करते हैं, तो आप अकेले भी स्टूडेंट को कोचिंग पढ़ा सकते हैं। और अगर आप अपनी कोचिंग को बड़े स्तर पर लेकर जाना चाहते हैं, तो आप 8-10 टीचर्स को हायर भी कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको ज्यादा निवेश की जरुरत होगी। 

लागत – खुद की कोचिंग स्टार्ट करने के लिए आपको कम से कम 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे। 

मुनाफा – कोचिंग संस्थानों में आपका प्रॉफिट छात्रों की संख्या और बैच के नंबर पर डिपेंड करता है। आपकी कोचिंग में जितने ज्यादा स्टूडेंट होंगे, आप उतना ज्यादा ही प्रॉफिट कमाएंगे। 

यह भी पढ़े: Zudio Franchise Cost In India

12. ड्राई क्लिनिंग की दुकान खोलकर कमाएं पैसे

1 लाख रुपये में आप ड्राई क्लिनिंग की दुकान खोल सकते हैं। ड्राई क्लिनिंग एक तकनीक है, जिसमें अलग-अलग कैमिकल्स का इस्तेमाल करके कम पानी या बिना पानी के कपड़ों को साफ करते हैं। 

ड्राई क्लिनिंग की दुकान खोलने के लिए आपको मार्केट रिसर्च करनी होगी। कुछ मशीन और कैमिकल्स खरीदने होंगे। शुरुआत में आप 1-2 मशीनों से भी काम चला सकता है। इसके बाद जैसे-जैसे आपके पास ऑर्डर आएं, आप अपनी दुकान बढ़ा सकते हैं। 

लागत – शुरुआती तौर पर 1 लाख रुपये तक के निवेश में आप ड्राई क्लिनिंग की दुकान खोल सकते हैं। 

मुनाफा – 40-50 प्रतिशत तक। 

13. मिनी कैफे

अगर आपको कुकिंग का शौक है, तो आप खुद का छोटा कैफे भी खोल सकते हैं। आज के समय में कैफे अपने इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए बहुत फेमस होते हैं। ऐसे में अगर आप खुद का कैफे खोलते हैं, तो आपको ध्यान रखना होगा, कि आपके कैफे का इंटीरियर और से अलग और यूनिक हो। इसी के अलावा आप खाने में यूनिक कॉम्बिनेशन बनाकर भी अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं। 

लागत – 1 लाख रुपये में आप मार्केट में किराए की दुकान लेकर भी अच्छा कैफे स्टार्ट कर सकते हैं। 

मुनाफा – कैफे के बिजनेस में आपका मुनाफा आपकी बिक्री पर निर्भर करता है। आपके कैफे में जितने ज्यादा कस्टमर्स आएंगे, आप उतना ही ज्यादा मुनाफा कमा  पाएंगे। 

यह भी पढ़े: 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है

14. रेजिन आर्ट बिजनेस

अगर आपको रेजिन आर्ट (Resin Art) आती है, तो इससे अलग-अलग प्रोडक्ट (ज्वैलरी, राखी, तस्वीर, गिफ्ट आइटम्स, नेम प्लेट इत्यादि) बनाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। वर्तमान में इस तरह के प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप ये बिजनेस करते हैं, तो आपको अच्छा फायदा हो सकता है। 

अगर आपको रेजिन आर्ट नहीं आती है, तो आप यूट्यूब से सीख सकते हैं। यूट्यूब पर बहुत सारी वीडियोज हैं, जिन्हें देखकर आप आसानी से इसे सीख सकते हैं। इस बिजनेस को आप ऑनलाइ-ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। 

लागत – 50-60 हजार में आप रेजिन आर्ट का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। 

मुनाफा – रेजिन आर्ट से अलग-अलग प्रोडक्ट बनाकर आप महीने के 70,000-80,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

15. प्रोडक्ट फोटोग्राफी

वर्तमान में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अब ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने के लिए लोगों को अपने प्रोडक्ट की फोटोग्राफी करवानी होती है, ताकि वो ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट्स पर अपने प्रोडक्ट की फोटो अपलोड़ कर सकें। 

ऐसे में अगर आपको फोटोग्राफी आती है, तो आप प्रोडक्ट फोटोग्राफी करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

लागत – शुरुआत में प्रोडक्ट फोटोग्राफी का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको कैमरा और कुछ उपकरणों की जरुरत होगी, जिसके लिए आपको 1 लाख रुपये तक के निवेश की जरुरत होगी। 

यह भी पढ़े: 10000 में कौन सा बिजनेस करें

16. फूलों की खेती करके कमाएं पैसे  

1 लाख रुपये में बिजनेस आइडिया ढूंढ रहे हैं, तो फूलो की खेती आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आजकल शादी-ब्याह, बर्थडे, एनिवर्सरी, भजन संध्या आदि में फूलों की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है। ऐसे में फूलों की खेती करके आप महीनें के लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

अगर आप खेती से लाखों रुपये की कमाई करना चाहते हैं, तो आप गुलाब, गेंदा, सुरजमुखी जैसे फूलों की खेत कर सकते हैं। 

लागत – फूलों की खेती करने के लिए आपको बीज, खाद, पानी, और कुछ कृषि उपकरणों की जरुरत होगी। जिसमें 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं। 

मुनाफा – 1 हैक्टेयर खेल में 40,000 पौधे लगाकर आप 1 बार में 3-4 लाख रुपये कमा सकते हैं। फूलों की खेती में  3-4 चार बार फूलों की तुड़ाई होती हैं। 

17. किराना स्टोर  

अपने शहर या गांव में 1 लाख रुपये की लागत से आप किराना स्टोर शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपको किराना स्टोर पर बिकने वाले सभी सामान जैसे – दाल, चावल, आटा, चीनी, मसाले, आदि सामान बल्क में खरीदना होगा। 

इसके बाद आपको एक अच्छी और भीड़भाड़ वाली लोकेशन पर दुकान किराए पर लेनी होगी। किराना स्टोर एक बेस्ट बिजनेस आइडिया है, जो हमेशा चलता है। इस बिजनेस से आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

लागत – 1 लाख रुपये तक। 

मुनाफा – किराना की दुकान खोलकर आप 5-20 % तक मुनाफा कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: Best Food Franchise In India

18. डांस एकेडमी

अगर आप एक डांस टीचर हैं, तो खुद 1 लाख रुपये में आप खुद की डांस क्लास शुरु कर सकते हैं, और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। हालांकि डांस एकेडमी से पैसे कमाने के लिए आपके पास कम से कम 30-50 स्टूडेंट का बैच होना चाहिए, तभी इस बिजनेस से अच्छा पैसा कमा पाएंगे। 

लागत – डांस एकेडमी खोलने के लिए आपको 50,000 से 1 लाख रुपये तक के निवेश की जरुरत होगी। 

मुनाफा – डांस एकेडमी में बच्चों को डांस सिखाकर आप महीने के 50,000-70,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

19. Pet Grooming सर्विस (पालतू जानवरों की देखभाल) 

1 लाख रुपये में पेट ग्रूमिंग सर्विस शुरु करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। पेट ग्रूमिंग सर्विस में पालतू जानवरों की साफ-सफाई, उनके बाल काटना, नाखून काटना, उन्हें नहलाना-धुलाना, उनके शरीर की सभी तरह की गंदगी की सफाई करना आदि शामिल हैं। 

पहले विदेशों में पालतू जानवरों को इस तरह की सेवाएं दी जाती थी, लेकिन आजकल बड़े-बड़े शहरों में भी पेट ग्रूमिंग सर्वेस देनी वाली दुकाने खुल गई हैं। अगर आप बड़े शहर में रहते हैं, तो आप भी ये बिजनेस कर सकते हैं। 

हालांकि पेट ग्रूमिंग सर्विस स्टार्ट करने से पहले आपको इसके बारे में सीखना होगा। आप शेवर ग्रूमिंग स्कूल, पॉपॉ बैंग्लोर, व्हिस्कर्स एंड टेल्स मुंबई, बंगलौर, स्कूबी स्क्रब दिल्ली, से ये कोर्स कर सकते हैं। 

लागत – पेट ग्रूमिंग सर्विस देने का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको 70,000 से 1 लाख रुपये तक के निवेश की जरुरत होगी। 

मुनाफा – इस बिजनेस में आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा। शुरुआत में भले ही इस बिजनेस में  आप 25,000-30,000 रुपये ही कमाएं, लेकिन बाद में आप आसानी से 70,000-80,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: Village Business Ideas in Hindi

20. कार धोने का बिजनेस

1 लाख रुपये में आप कार वॉशिंग का बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं। आज कल मिडिल क्लास में भी हर किसी व्यक्ति के पास खुद की कार है। ऐसे में इन दिनों कार वॉशिंग के बिजनेस की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। कार धोने का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको कुछ कैमिकल्स और उपकरणों की जरुरत हैं। आप हाइवे या मैन रोड के आस-पास कोई भी दुकान किराए पर लेकर इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं। 

शहरों में इस बिजनेस की काफी डिमांड है, लेकिन गांवों में भी इस  बिजनेस की के फलने-फूलने की काफी संभावना है। क्योंकि गांव के इलाकों में कार वॉशिंग की सर्विस नहीं होती है, तो उन्हें दूर शहर जाना पड़ता है। लेकिन अगर आप अपने गांव में ये सर्विस देना शुरु कर देते हैं, तो जिन लोगों के पास कार है, वो आपके कस्टमर्स बन जाएंगे। 

लागत – 1 लाख रुपये तक। 

मुनाफा – 30-50% 

निष्कर्ष

आज के समय में हर कोई अपनी नौकरी से परेशान होकर खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहा है। लोगों की इसी परेशानी को समझते हुए आज हमने अपने आर्टिकल में 20 ऐसे बिजनेस आइडियाड दिए हैं, जिन्हें आप 1 लाख रुपये तक की लागत में आसानी से शुरु करके महीनें के हजारों-लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

उम्मीद है, कि आपको हमारे द्वारा बताए गए बिजनेस आइडियाज पसंद आएं होंगे। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। 

यह भी पढ़े: घर से चलने वाला बिजनेस

FAQs: 1 लाख रुपये में शुरु होने वाले बिजनेस को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

 Q.1 – 1 लाख में कौन सा बिजनेस बेस्ट है?

Ans – अगर आप 1 लाख रुपये में बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप हाउस क्लिनिंग, ब्यूटी सैलून, कोचिंग सेंटर, कुरियर कंपनी आदि शुरु कर सकते हैं। 

Q. 2 – सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस कौन सा है?

Ans – आज के समय में इवेंट मैनेजमेंट और प्रोडक्ट फोटोग्राफी ये दो ऐसे बिजनेस हैं, जिन्में आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। 

Q. 3 –  1 लाख रुपये में शुरु होने वाले बिजनेस कौन-कौन से हैं? 

Ans – ड्राई क्लिनिंग की दुकान, कार वॉशिंग की दुकान, रियल एस्टेट फर्म, पॉल्ट्री फॉर्म, फूलों की खेती, पेपर बैग बनाने का बिजनेस, डांस क्लासेस आदि 1 लाख रुपये में शुरु होने वाले बिजनेस हैं। 

Q. 4 – बिजनेस शुरु करने के लिए जरुरी बातें कौन-कौन सी हैं? 

Ans – कोई भी बिजनेस शुरु करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च करनी चाहिए । इसके बाद बजट तैयार करके, एक प्लानिंग बनानी चाहिए, अपने प्रोडक्ट को दूसरों से अलग और यूनिक बनाने की कोशिश करों ताकि प्रतिस्पर्धा होते हुए भी आपका प्रोडक्ट बिक जाए। इसी के साथ आपको क्राइसिस मैनेजमेंट भी पहले से ही करके चलना होगा, ताकि शुरुआत में बिक्री ना होने पर आप अपने आप को संभाल पाएं। 

Q. 5 – क्या 1 लाख रुपये से शुरू किया गया बिज़नेस सफल हो सकता है?

Ans – जी बिल्कुल, 1 लाख रुपये के निवेश से शुरु किया गया बिजनेस सफल हो सकता है। इसके लिए आपको एक सफल बिजनेस प्लान, और रणनीति बनानी होगी। इसी के साथ आपको पूरी मेहनत और लगन के साथ अपना काम करना होगा। 

सरकारी नौकरी

Rishan Gadgil

नमस्कार! मैं रीशान गाडगीळ , Public Gyan का लेखक, एक शौकिया लेखक और जानकारी साझा करने का उत्साही व्यक्ति हूँ। मुझे फिल्मों, खेलों और यात्रा का बहुत शौक है, और मैं हमेशा नई और रोचक जानकारी को खोजना और उसे आपके साथ साझा करना पसंद करता हूँ। मेरे लेखों का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना नहीं, बल्कि आपके जीवन को सरल और आसान बनाने के लिए उपयोगी और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करना है। मैं हमेशा अपने लेखों में सटीकता और विश्वसनीयता का ध्यान रखता हूँ, ताकि आप सही और अद्यतित जानकारी प्राप्त कर सकें। मैंने इस ब्लॉग को इस उद्देश्य से शुरू किया था कि जिन लोगों को अंग्रेज़ी समझने में कठिनाई होती है, उनके लिए हम हिंदी में सटीक जानकारी उपलब्ध करा सकें। मेरी कोशिश रहती है कि हर किसी को उनकी भाषा में उपयोगी जानकारी मिले, ताकि वे अपने जीवन को और बेहतर बना सकें। आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं और मुझे आपके सुझाव और विचारों का स्वागत है।

Recent Posts

Plastic wala voter id card kaise banaye- वोटर कार्ड PVC कार्ड वाला ऐसे मंगायें ऑनलाइन?

Plastic wala voter id card kaise banaye : नमस्कार दोस्तों, अगर आपका वोटर कार्ड अभी…

14 hours ago

UKSSSC ADO Vacancy 2025: Apply Online For 45 Posts, Eligibility, Fees, Age Full Details-

UKSSSC ADO Vacancy 2025: Apply Online For 45 Posts, Eligibility, Fees, Age Full Details-

17 hours ago

RTO office me kya document chahiye

RTO office me kya document chahiye : नमस्कार दोस्तों, अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए…

18 hours ago

बिहार में आई 10वीं पास के लिए बिना परीक्षा सीधी भर्ती इंटरव्यू दो जॉब लो?

Bihar MTS New Vacancy 2025 : नमस्कार दोस्तों, अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी…

23 hours ago

How to renew Passport online in 2025

How to renew Passport online in 2025 : नमस्कार दोस्तों, आज के डिजिटल युग में…

2 days ago

विधार्थियों को सरकार दे रही है 4 लाख रुपया का लोन पात्रता, दस्तावेज,लाभ जाने?

Bihar Student 4 Lakh Loan Scheme : नमस्कार दोस्तों, बिहार सरकार ने राज्य के छात्रों…

2 days ago